आजकल डेली ऑनलाइन जॉब (Daily Job Online) ढूँढने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि कोरोना काल में लाखों लोगों का रोज़गार या नौकरी चली गई है, इसीलिए अब लोग ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Jobs Work from Home) करना चाहते है और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं , इस पोस्ट में हम आपको डेली ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन हिंदी | Daily Online Job Se Paise Kaise Kamayen की जानकारी दे रहे हैं ,
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
क्या होती है डेली ऑनलाइन जॉब | What is Daily Online Jobs Work from Home in Hindi | Expert Kamai Tips

ऐसी जॉब जो आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर सकते हैं उन्हें ऑनलाइन जॉब (Daily Job Online) कहते हैं, आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग आजकल अपनी वेबसाइट बनाकर उसमे रोज पोस्ट लिखते हैं, ऐसे ही लाखों लोगों ने अपना youtube चैनल बनाया हुआ है और रोज वीडियो अप लोड करते रहते हैं , ऐसे ही कई लोगों ने मोबाइल एप बनाई हुई है ,
आजकल पढ़ाई भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब (online teaching jobs work from home) की तरह हो गई है | सभी छोटे बड़े स्कुल की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है | बड़ी बड़ी कम्पनियाँ टीचिंग वेबसाइट और मोबाइल एप की मार्केटिंग कर रही हैं | जैसे बय्जुस, unacadmy आदि | अगर आप भी किसी स्कुल, कोलेज या कोचिंग सेंटर में जॉब (Offline Job) करते हैं तो आप भी ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स में वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं |
ऐसे बहुत सारे काम हैं जो आप अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, और लाखों रूपए कमा सकते हैं ,
Youtube पर विडिओ बनाने वाले गौरव चौधरी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिनके चैनल का नाम है टेक्निकल गुरूजी, इन्होने 4-5 साल में ही इतना नाम कमा लिया की अब यह एक Youtube स्टार बन गए हैं, और इनके 1 करोड़ से ज्यादा फोलोवर हैं, यह करोड़ों रुपये साल के कमाते हैं,
इस उदाहरण से आप सीख सकते हैं की ऑनलाइन जॉब में कितना पैसा है,
डेली ऑनलाइन जॉब कैसे करें | How to Start Daily Online Jobs | ऑनलाइन होम जॉब इन हिंदी
सबसे बड़ा सवाल यही है की ऑनलाइन जॉब्स कैसे करें, क्योंकि इन्टरनेट पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, हमारी वेबसाइट www.onlinejobalert.co.in और हमारी मोबाइल एप ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें पर लोग हमसे इस बारे में जानकारी पूछते रहते हैं, कि वर्क फ्रॉम होम कैसे करें ? ऑनलाइन जॉब कौनसी होती हैं? इसीलिए इसका जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने को कोशिश कर रहे हैं,
आप सभी को यह बात ध्यान रखनी होगी की जॉब कोई भी हो सबसे पहले उसके लिए आपको तैयार होना पड़ता है, और जो जॉब आप करना चाहते हैं उसे सीखना पड़ता है, क्योंकि बिना सीखे आप कोई भी काम अच्छी तरह नहीं कर सकते, क्योंकि पहले से ही लाखों लोग वो काम कर रहे हैं इसीलिए आपको उस काम को पहले अच्छी तरह सीखना होगा उसके बाद ही काम शुरू करना होगा,
उदाहरण के लिये अगर आप विडियो बनाकर youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको विडियो एडिटिंग सीखनी होगी, चैनल बनाना सीखना होगा, youtube के कौनसे कौनसे नियम हैं वह भी सीखना होगा, विडियो पर गूगल के विज्ञापन कैसे लगते हैं सीखना होगा,
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
Jobs online work from home no experience | डेली ऑनलाइन जॉब एक्सपर्ट कमाई टिप्स
सबसे बड़ी बात यह है कि डेली ऑनलाइन जॉब्स बिना किसी इन्वेस्टमेंट और बिना किसी अनुभव के शुरू की जा सकती है. क्योंकि इनमें से बहुत सारे काम आपके स्मार्ट फोन में ही हो सकते है. जैसे ब्लॉग्गिंग, youtube जॉब्स, फेसबुक जॉब्स, डिजिटल मार्केटिंग, आदि.
यह भी पढ़ें – घर बैठे पैसे कैसे कमायें? होम जॉब्स
ऐसे ही अगर आप दूसरे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसको सीखना होगा, जैसे वेबसाइट बनाकर, मोबाइल एप बनाकर, एफिलिएट मार्केटिंग आदि ,
पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन | Paise Kamane Wale Game Online | On Line Work
कई लोग आज ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसा कमा रहे हैं, लेकिन पहले उन्होंने गेम खेलना सीखा होगा, और अब वह उस गेम का लाइव शो करते हैं और उससे पैसा कमाते हैं, कुछ लोग मोबाइल पर गेम खेलकर भी पैसा कमाते हैं जैसा आजकल आप टीवी पर MPL गेम एप का विज्ञापन देख रहे हैं जो विराट कोहली द्वारा किया जाता है, उस पर भी लोगों ने पैसा कमाया है, अगर आप पैसा कमाने वाला गेम (Paisa Kamane Wala Game Online) की जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ देख सकते हैं |
लेकिन कोई भी काम करने से पहले आपको उसे सीखना ही होगा, चाहे वह कोई खेल ही क्यों ना हो ,
कौन लोग कर सकते हैं डेली ऑनलाइन जॉब | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स | Daily Earn Money Online Jobs
यह सवाल भी सबसे पहले दिमाग में आता है, कि कौन लोग घर बैठे ऑनलाइन जॉब (Online Job) करके पैसा कमा सकते है, तो इसका ज़वाब है कि सबसे पहले आपको अपने अन्दर झांकना होता है, आपको अपनी योग्यता देखनी होती है, अपना टेलेंट देखना होता है, अपना शौक देखना होता है, उसके बाद ही आपको निर्णय लेना होता है की आप कौनसी ऑनलाइन जॉब कर पायंगे,
क्योंकि ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने में वक्त लगता है, और इसमें ऐसा नहीं है की आपने काम शुरू किया और हर महीने आपकी सेलरी आनी ही आनी है , क्योंकि इस फिल्ड में आपको पहले बहुत कुछ सीखना पड़ता है और लोगों तक अपने काम को पहुंचाना भी पड़ता है, और जब लोग आपके वीडियो या आपकी वेबसाइट या मोबाइल एप देखंगे लगेंगे तो आपको पैसे मिलने शुरू होते हैं, यह डेली ऑनलाइन जॉब (daily online jobs for students) स्कुल कोलेज में पढने वाले छात्रों के लिए बेस्ट जॉब्स है .
यह ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Dailyonlinejob) घर बैठी महिलाएं भी कर सकती हैं | और स्कुल कोलेज में पढने वाले स्टूडेंट्स भी | बेरोजगार लोग भी वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन जॉब्स कर सकते हैं | क्योंकि इस काम में अनुभव भी नहीं मांगा जाता |
डेली ऑनलाइन जॉब के लिए पढ़ाई कितनी जरुरी | Education for Online Home Based Jobs
वैसे तो ऑनलाइन जॉब (Daily Online Job) के लिए कोई शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होती, इसमें आपको सीखना होता है और करना होता है, अगर आपको किसी काम का पहले से अनुभव है और वह काम आप ऑनलाइन भी करना चाहते हैं तो सोने पर सुहागा होगा, क्योंकि जो काम आप पहले से डेली करते आ रहे हैं उसे आपको ऑनलाइन करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आयगी,
उदाहरण के लिए अगर आप एक कंप्यूटर टीचर हैं तो आप अपना youtube चेनल बनाकर लोगों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हैं,
अगर आपके पास कोई टेलेंट हैं जैसे गाने का, शायरी लिखने का, कहानी लिखने का, खबरे लिखने का, खाना बनाने का, मोबाइल रिपेयरिंग का तो आप विडियो बनाकर या कोई वेबसाइट या एप बनाकर आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं,
आजकल बड़ी बड़ी कम्पनियाँ भी टीवी पर विज्ञापन करती है और गेम खेलकर पैसा कमाने की बात कहती हैं, आपने बड़े बड़े क्रिकेटरों को इनका प्रचार करते देखा होगा, जैसे महेंद्र सिंह धोनी ड्रीम 11 एप का विज्ञापन करते हैं, विराट कोहली MPL गेम एप का विज्ञापन करते हैं, सौरभ गांगुली भी रमी CRICLE नाम के गेम का विज्ञापान कर रहे हैं, अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पहले इन्हें सीखना होगा,
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
पैसा कमाने वाले गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमायें | Pese Kamane Bale App Game Online
कुछ लोगों को मोबाइल या इन्टरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलना भी पसंद होता है, ऐसे लोग भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं | आजकल बहुत सारे पैसे कमाने वाले गेम (Paisa Wala Game) ऑनलाइन खेले जाते हैं | जो आपको पैसा कमाने का मौका देते हैं |
और कुछ ऑनलाइन गेम को लाइव करकर या विडियो रिकॉर्डिंग करकर भी पैसा कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको youtube चेनल बनाना सीखना होगा, और जब आप गेम खेल रहे हों उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करना भी सीखना होगा, तभी आप पैसे कमा पायंगे |
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम (Money Earning Game Online) की जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ें :

यह भी पढ़ें – घर बैठे पैसे कमाने के 10 नए तरीके I Work From Home Jobs
ऑनलाइन होम वर्क जॉब करना कहाँ सीखें | Where Learn Daily Online Jobs Hindi
सारी जानकारी होने के बाद यह सवाल आता है की हम ऑनलाइन वर्क (Deli Jobs Online) करना कहाँ सीखें, किससे सीखें? क्योंकि यह सब जानकारी किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में नहीं सिखाई जाती , और ना ही आस पास के लोग या मित्र इसके बारे में अधिक जानते हैं, इसीलिए इस काम को शुरू करने वाले परेशान हो जाते हैं की यह सब हम कहाँ सीखें,
लेकिन दोस्तों ऑनलाइन जॉब (online home job) सीखना आजकल के जमाने में बहुत ही आसान है, क्योंकि आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है, और इन्टरनेट कनेक्शन भी है, आपको youtube या गूगल पर इतने सारे गुरु मिलेंगे की आप सोच भी नहीं सकते, इन्टरनेट पर लोग वेबसाइट बनाने की जानकारी देते हैं, youtube चेनल बनाने से लेकर विडिओ एडिटिंग की पूरी जानकारी देते हैं, एप बनाना है उसकी भी जानकारी मिल जायगी, गेम कैसे खेलते हैं और उसका लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करते हैं | आज होम जॉब्स की जानकारी हिंदी (Work From Home in Hindi) में उपलब्ध है |
आपको सबसे पहले एक जॉब का चुनाव करना है, और उसके बाद उसमे क्या क्या सीखना है उसकी लिस्ट बना लीजिये, और उसके बाद उस टोपिक को youtube पर सर्च कीजिये, आपको वहां हजारों विडियो मिलेंगे, अब आपको उन विडियो को देखना है और सीखना है,
ऑनलाइन सिखाना अब बच्चों का खेल बन गया है, कोरोना काल में स्कूल वाले ऑनलाइन ही पढ़ा रहे हैं, और जब बच्चे ऑनलाइन पढ़कर सिख सकते हैं तो आप क्यों नहीं? इसीलिए अगर आप घर बैठे डेली ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं तो देर मत करिए और आज से ही शुरू हो जाइये अपने सपनो को पूरा करने के लिए और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए ,
हमारी कुछ मोबाइल एप भी हैं जिनमे आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये की जानकारी दी गई है, आप एप को इंस्टाल करके बहुत सारी काम की जानकारी ले सकते हैं – नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं;
हमारी एक मोबाइल एप ऑनलाइन जॉब अलर्ट है जिसके डेवलपर हैं ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715) | आप इसके होम जॉब सेक्शन में जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Daily Online Job Expert Kamai Tips | ऑनलाइन जॉब एक्सपर्ट कमाई टिप्स
अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको रोज़ काम करना होगा, रोज़ नया सीखना होगा. क्योंकि टेक्नोलोजी के जमाने में रोज़ कुछ ना कुछ नया हो रहा है. जो जो रोज़ काम करते हैं वोही आगे बढ़ते हैं. जैसे ब्लॉग लिखने वाले रोज़ ब्लॉग लिखते हैं और उया अपडेट करते हैं. ऐसे ही जो लोग youtube चैनल चलाते हैं वह रोज़ विडियो अपलोड करते है.
अगर आप ऑनलाइन जॉब में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको अपने जॉब को वैसे ही लेना होगा जैसे कोई बिजनिसमेन अपना कार्यालय रोज खोलता है. दूकानदार रोज़ अपनी दूकान खोलता है. नौकरी वाला रोज़ दफ्तर जाता है. ऐसे ही आपको डेली ऑनलाइन जॉब करनी होगी. तभी आपक इस काम में सफल हो सकते हैं. और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
निष्कर्ष : डेली ऑनलाइन जॉब | Daily Online Job | Daily Expert Kamai
हमने अपनी इस पोस्ट के द्वारा आपको ऑनलाइन जॉब कैसे करें – Daily Online Job 715 Se Paise Kaise Kamayen के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, उम्मीद करते हैं की आपको अपने सवालों का सवाब मिल गया होगा,
अगर आप कोई ओर सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट करें, हम अपनी अगली पोस्ट में उनका जवाब देने की कोशिश करेंगे,
अगर आप और भी ऑनलाइन जॉब की जानकारी चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहे, हमारी मोबाइल एप ऑनलाइन पैसे कमाये या ऑनलाइन जॉब अलर्ट डाउनलोड कर लें, हम ऐसी ऑनलाइन जॉब की जानकारी देते रहते हैं,
अगर आपको हमारी यह पोस्ट “ऑनलाइन जॉब 715 कैसे करें – Daily Online Job Se Paise Kaise Kamayen” पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्स एप पर जरुर शेयर करें –
जय हिन्द
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |
[…] डेली ऑनलाइन जॉब | Daily Online Job […]