अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो बार टेस्ट देना होता है | पहला टेस्ट लर्मेंनिंग लाइसेंस का होता है जिसमे आपसे 15 प्रश्नों को पुछा जाता है और उसमे से आपको 9 के सही उत्तर देने होते हैं | और दुसरे टेस्ट में आपसे वाहन चलाकर दिखाना होता है | आज हम यहाँ लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट की बात कर रहे हैं | अगर आप इस टेस्ट में फ़ैल हो जाते हैं तो आपको दुबारा टेस्ट देना होता है | इस वीडियो में आपको स्टेट बाई स्टेप पुरी जानकारी बताई गई है की आपको दुबारा टेस्ट देने के लिए कैसे अप्लाई करना है |
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के दुबारा टेस्ट के लिए आपको केवल 50 रुपये ही देने होते हैं और आप स्वयं ही इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | आपको दुबारा टेस्ट की तारिख लेनी होती है और उस तारिख और समय पर आपको RTO ऑफिस पहुंचना होता है | इस वीडियो में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की आपको RETEST के लिए कैसे अप्लाई करना है |
इस वीडियो को देखकर आप समझ गए होंगे की आपको घबराने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ने की जरुरत है | क्योंकि यह सब बहुत ही आसान है | अगर अप यह जानना चाहते हो की लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में कौनसे प्रश्न पूछे जाते हैं तो हमने उसके लिए भी एक वीडियो बनाया है | जिसमे आपको टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी दी गई है | वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
अगर अभी भी आपके मन में सवाल है तो आप वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं |
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में फ़ैल – सिर्फ 50 रूपये में फिर से टेस्ट – वीडियो – Learning Driving License Retest Fees
इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें –
- RTO हेल्पलाइन नम्बर – RTO Customer Care Number – Driving License Helpline Number
- ड्राइविंग लाइसेंस मेडिकल फॉर्म पूरी जानकारी l
- कौनसा चालान कोर्ट में और कौनसा मौके पर भरें ? Traffic Police Challan List
- Paytm हेल्पलाइन नंबर