अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो बार टेस्ट देना होता है | पहला टेस्ट लर्मेंनिंग लाइसेंस का होता है जिसमे आपसे 15 प्रश्नों को पुछा जाता है और उसमे से आपको 9 के सही उत्तर देने होते हैं | और दुसरे टेस्ट में आपसे वाहन चलाकर दिखाना होता है | आज हम यहाँ लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट की बात कर रहे हैं | अगर आप इस टेस्ट में फ़ैल हो जाते हैं तो आपको दुबारा टेस्ट देना होता है | इस वीडियो में आपको स्टेट बाई स्टेप पुरी जानकारी बताई गई है की आपको दुबारा टेस्ट देने के लिए कैसे अप्लाई करना है |
Driving Retest Fee (Fees for Retest of Driving Licence)
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के दुबारा टेस्ट के लिए आपको केवल 50 रुपये ही देने होते हैं और आप स्वयं ही इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | आपको दुबारा टेस्ट की तारिख लेनी होती है और उस तारिख और समय पर आपको RTO ऑफिस पहुंचना होता है | इस वीडियो में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की आपको RETEST के लिए कैसे अप्लाई करना है |
इस वीडियो को देखकर आप समझ गए होंगे की आपको घबराने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ने की जरुरत है | क्योंकि यह सब बहुत ही आसान है | अगर अप यह जानना चाहते हो की लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में कौनसे प्रश्न पूछे जाते हैं तो हमने उसके लिए भी एक वीडियो बनाया है | जिसमे आपको टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी दी गई है | वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
अगर अभी भी आपके मन में सवाल है तो आप वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं |
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में फ़ैल – सिर्फ 50 रूपये में फिर से टेस्ट – वीडियो – Learning Driving License Retest Fees
इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें –