शेयर चैट से पैसे कैसे कमायें | Sharechat App Download Kare

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

आजकल वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online Jobs Work from Home) का जमाना चल रहा है | करोनाकाल में लाखों लोगों की नौकरी चली गई | तब से वर्क फ्रॉम होम जॉब्स और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की डिमांड बढती जा रही है | आज हम आपको एक ऐसी एप की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं जिसपर आप अपने मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं | 

जैसा कि आप जानते हैं आजकल मेड इन इंडिया के चर्चे भी हो रहे हैं, क्योंकि हमें सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है |  स्वदेशी सामान हो या मोबाइल एप हर कोई अपने देश में बनी चीजों का उपयोग करना चाहता है | इसीलिए आज हम आपको भारत में बनी एक मोबाइल एप की जानकारी देने जा रहे हैं जो चीन की tiktok और हेलो एप को पूरी टक्कर देने का दम रखती है, इसका नाम है Sharechat. आज हम आपको बतायंगे की ShareChat app क्या है और ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye और Download Share Chat.

क्या है शेयर चैट | What is ShareChat App 

शेयरचैट (ShareChat) एक भारतीय सोशल मिडिया एप है, इसके फाउंडर बंगलोर की स्टार्टअप कम्पनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड हैं, जिन्होने शेयर चैट को 8 जनवरी 2015 को आरम्भ किया था । शेयर चाट को अब तक प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है, कोरोना काल में चीन की कंपनियों के बहिष्कार के कारण इस भारतीय कम्पनी को और अधिक यूजर मिले हैं, यह एप चीनी tiktok एप को पूरी टक्कर देने के लिए तैयार है, इसके साथ ही शेयर चैट एप वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Apna Jobs Work from Home) के लिए बेस्ट एप बन सकती है  | 

sharechat app download kare paise kamayen

स्वदेशी एप मित्रो के चर्चा आने के बाद उसमे कुछ बक्स हैं जिससे शेयर चैट (sharchat) को यूजर अधिक महत्व दे रहे हैं I

यह भी पढ़े

शेयर चैट की खूबियाँ | Share Chat App Qualities | Expert Kamai Tips

इस एप की सबसे बड़ी खूबी है कि यह अंग्रेजी के बजाय केवल भारतीय भाषाओं में डाटा का उपभोग और शेयर करने का विकल्प देता है, सन 2019 के दुसरे क्वार्टर में इसके 6 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोक्ता थे और अब यह बढ़कर 10 करोड़ से जायदा हो गए हैं । अगस्त 2019 में शेयरचैट का मूल्य 65 करोड़ अमेरिकी डॉलर लगाया गया था।

शेयर चैट में आप विडिओ, फोटो,मेसेज, आदि देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं, इसमें आप अपनी वेबसाइट के लिंक, एप के लिंक, youtube वीडियो के लिंक, फेसबुक वीडियो के लिंक भी आसानी से शेयर कर सकते हैं,

इस एप में आपको ग्रुप बनाने और अन्य यूजर के साथ चैट करने का भी विकल्प मिलता है जो की टिकटोक में भी नहीं हैं.

शेयर चैट को कैसे करें उपयोग | How to Use Share Chat App | Download Share Chat App

शेयर चैट को यूज़ करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर लें, उसके बाद यह आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगता है, जैसे tiktok या दूसरी एप में माँगा जाता है, आपको मोबाइल नम्बर लीक होने की चिंता नहीं करनी है क्योंकि यह नबर केवल आपके रजिस्ट्रेशन के लिए माँगा जाता है और किसी भी यूजर को नहीं दिखाई देता,

नंबर डालने के बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि आदि देना होता है, आप अपनी प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं, इस प्रकार आपका पजीकरण शेयर चैट में हो जाता है,

और अब आप अपने वीडियो, फोटो, सन्देश साझा करने के लिए रेडी हैं, इस एप की एक और ख़ास बात है की इसमें आपको कुछ भी पोस्ट करने पर कर्मा पॉइंट दिए जाते हैं, जिन्हें आप जल्दी ही पैसो में बढकर कर कमाई भी कर सकते हैं,

हमने आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसमे आपको shar chat की जानकारी दी गई है, लेकिन चार चैट में स्क्रीन रिकॉर्ड की सुविधा आ होने के कारण वीडियो को दुसरे मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है,

ShareChat होम वर्क जॉब | ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye | Share Chat Jobs

जो लोग ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम [online jobs from home] करके पैसा कमाना चाहते हैं या पहले से ही कमा रहे हैं उनके लिए  ShareChat app भी अच्छा विकल्प हो सकता है | क्योंकि जहाँ पब्लिक होती है वहां पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं. ShareChat app भी आज करोड़ों लोगों ने डाउनलोड की हुई है. इसीलिए यहाँ कमाई के अच्छे मौके हैं. ShareChat हो या tiktok या कोई भी ऐसी एप जहाँ शोर्ट विडियो बनाए जाते हैं वहां कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, विडियो प्लेटफार्म से पैसे कमाने के कुछ तरीके हम यहाँ बता रहे हैं :

अपने प्रोडक्ट प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें | Promote Own Product Expertkamai

अगर आपकी कोई पहले से ही ब्लॉग, वेबसाइट, youtube चैनल, फेसबुक पेज, मोबाइल एप आदि है तो आप अपने लिंक शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं. जिससे आपको अच्छे व्यू मिलेंगे क्योंकि शेयर चैट पर हम मेसेज, फोटो, वीडियो के अतिरिक्त कोई भी वेबसाइट या वीडियो के लिंक शेयर कर सकते हैं.और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

कंपनियों के प्रोडक्ट प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें | Promote Other Product Work From.Home Jobs

जिस प्रकार आप अपने वेबसाइट या वीडियो के लिंक शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं वैसे ही दूसरे लोगों और कंपनियों के लिंक भी यहाँ शेयर करकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बड़ी और छोटी कम्पनियाँ सोशल मिडिया पर अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रचार करवाना चाहती है. जिसका फायदा आपको shairchat एप पर भी मिल सकता है.

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें | Affiliate Marketing Jobs Work from Home

 अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं या सीख रहे हैं तो आपके लिए शेयर चैट का प्लेटफार्म भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि आप अपने एफिलिएट लिंक भी यहाँ शेयर कर सकते हैं और करोड़ों यूजर होने के कारण आपको क्लिक भी अच्छे मिल सकते हैं. जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं .

डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमायें | Earn from Digital Marketing Work from Home India

जो लोग इन्टरनेट पर मार्केटिंग करते हैं  करना चाहते हैं उनके लिए भी यह  प्लेटफार्म फायदेमंद हो सकता है. और जो कम्पनियाँ या लोग डिजिटल मार्केटिंग करते हैं उनके  लिए फेसबुक, youtube, instagram, ट्विटर जैसे बड़े प्लेटफार्म के साथ शेयर चैट जैसे paltform भी उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि यहाँ यूजर की कोई कमी नहीं है. और भारतीय यूजर बेस बहुत अधिक है.

ऐसे औरे भी कई रास्ते हैं जिनके जरिये आप शेयर चैट एप (shairchait) से पैसे कमा सकते हैं. शेयर चैट उन महिलाओं के लिए भी पैसे कमाने का अच्छा मध्यम हो सकता है जो इन्टरनेट पर सर्च करती हैं वर्क फ्रॉम होम फॉर लेडीज .

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स | Online Part Time Work from Home Jobs in Hindi | एक्सपर्ट कमाई टिप्स 

शेयर चैट आपके लिए पार्ट टाइम जॉब्स का जरिया भी बन सकता है | और सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कुछ खर्चा भी नहीं करेगा | आप केवल अपने मोबाइल पर ही काम करके यहाँ पैसे कमा सकते हैं | आप अगर एक छात्र है यां घरेलु महिला है तो भी आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं | online jobs for students के यह बेहतरीन विकल हो सकता है |

लोकल को वोकल करने की बारी आपकी  | Sharechat App Download Kare | शेरचात डाउनलोड | Share Chart Apps Download

दोस्तों हमने में इन इण्डिया सोशल मीडिया एप शेयर चैट की जानकारी आपको दे दी है, और अब आपको लोकल को वोकल करना है , मतलब आपको शेयर चैट का उपयोग भी करना है और अपने दोस्तों और रिशेदारों को भी इसके बारे में बताना है, और इसी काम को कहते हैं लोकल को वोकल करना,

जब हम सब अपने भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी बतायंगे तो ये विश्व लेवल का प्लेटफार्म बन जायगा और टिक टोक जैसे एप को पछाड़ कर नंबर 1 बन जायगा, जिससे भारत का नाम दुनिया में फैलेगा, देशी स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा और नए लोग ऐसे एप बनाने के लिए आगे हैं जिससे रोज़गार भी बढेगा, तो देर किस बात की अपने स्वदेशी एप serechet को अभी डाउनलोड करें, और अपने मित्रों को भी बताकर देश की उन्नति में अपना सहयोग करें

आज हमने अपनी पोस्ट में बताया कि ShareChat app क्या है और ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye? और Sharechat App Download Kare. इस एप पर काम करके आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं वो भी सिर्फ अपने मोबाइल का उपयोग करके | उम्मीद करते हैं आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होगी. अगर आप और भी जानकारी चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें.

– जय हिन्द –

शेयर चैट – एप लिंक – यहाँ क्लिक करें 

इन लोकप्रिय जानकारीयों को भी पढ़ें :

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *