उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर | CMHelpline Uttarakhand Number

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

उत्तराखंड का सबसे दमदार नंबर : अभी नोट करें – कोई नहीं बतायगा –

उत्तराखंड में रहते हो तो आपके लिए बहुत ही खास जानकारी लेकर आया हूँ, अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या किसी विभाग में आपकी नहीं सुनी जा रही या कोई आपके साथ दुर्व्यवाहर कर रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, और ना ही कही आपको कहीं जाने कि जरुरत है, क्योंकि सरकार आपके द्वार पहुँच चुकी है, और एक नंबर ज़ारी किया गया है जिसे CM Helpline Number Uttarakhand कहा जाता है |

वीडियो लिंक –

प्रदेश की जनता सुखी हो, सरकार के कार्यों से संतुष्ट हों, इसी उद्देश्य से, सी. एम. हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की गयी है, इसमें एक फोन कॉल के द्वारा आप अपनी कोई भी समस्या का निपटारा बहुत जल्द ही कर सकते हैं, इसीलिए इसे उत्तराखंड का सबसे दमदार नंबर माना जा सकता है, और यह नंबर है 1905. इस नंबर को अभी नोट करे लें, क्योंकि यह आपकी बहुत सारी समस्यों को हल करने का दम रखता है,

क्या हो सकता है इस नंबर से

1905 नंबर पर कॉल करके आप बहुत सारे जरुरी काम करवा सकते हैं, जैसे आपके गाँव या शहर में पानी की समस्या है, सड़क की समस्या है, बिजिली से सम्बंधित समस्या है, किसी सरकारी विभाग में आपका काम नहीं हो रहा है, पुलिस विभाग में कोई समस्या है आदि.

इस नंबर पर कॉल करके आपकी समस्याओं का निवारण बहुत जड़ी हो सकता है, क्योंकि cm हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत उच्च स्तर के अधिकारी देखते हैं और इन शिकायतों को दूर करने की जिम्मेदारी भी इन्ही अधिकारीयों की होती है, कितनी समस्याएँ आई और कितनी हल हुई सबकी जांच की जाती है, इसीलिए इनका निवारण करना अधिकारीयों के लिए बहुत आवश्यक होता है,

जब भी आप कॉल करते है तो आपके पास कुछ ही दिनों में इसके बावत कॉल आजाता है और सम्बंधित विभाग से संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान निकाला जाता है ,

इसीलिए आप 1905 नंबर को अभी नोट कर लें और एक बार जरुर ट्राई करें, और देखें इस नंबर की पॉवर,

और इस नंबर पर शिकायत करने के बाद आपकी समस्या दूर हुई या नहीं हमें जरुर बताएं, जिससे हम इसकी सच्चाई सबके सामने ला सके, – जय हिन्द

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *