उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर (CM Helpline Uttarakhand Number)

उत्तराखंड में रहते हो तो आपके लिए बहुत ही खास जानकारी लेकर आया हूँ, अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या किसी विभाग में आपकी नहीं सुनी जा रही या कोई आपके साथ दुर्व्यवाहर कर रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, और ना ही कही आपको कहीं जाने कि जरुरत है, क्योंकि सरकार आपके द्वार पहुँच चुकी है, और एक नंबर ज़ारी किया गया है जिसे CM Helpline Number Uttarakhand कहा जाता है |

वीडियो लिंक –

प्रदेश की जनता सुखी हो, सरकार के कार्यों से संतुष्ट हों, इसी उद्देश्य से, सी. एम. हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की गयी है, इसमें एक फोन कॉल के द्वारा आप अपनी कोई भी समस्या का निपटारा बहुत जल्द ही कर सकते हैं, इसीलिए इसे उत्तराखंड का सबसे दमदार नंबर माना जा सकता है, और यह नंबर है 1905. इस नंबर को अभी नोट करे लें, क्योंकि यह आपकी बहुत सारी समस्यों को हल करने का दम रखता है,

क्या हो सकता है इस नंबर से (Mukhyamantri Helpline Number)

1905 नंबर पर कॉल करके आप बहुत सारे जरुरी काम करवा सकते हैं, जैसे आपके गाँव या शहर में पानी की समस्या है, सड़क की समस्या है, बिजिली से सम्बंधित समस्या है, किसी सरकारी विभाग में आपका काम नहीं हो रहा है, पुलिस विभाग में कोई समस्या है आदि.

इस नंबर पर कॉल करके आपकी समस्याओं का निवारण बहुत जड़ी हो सकता है, क्योंकि cm हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत उच्च स्तर के अधिकारी देखते हैं और इन शिकायतों को दूर करने की जिम्मेदारी भी इन्ही अधिकारीयों की होती है, कितनी समस्याएँ आई और कितनी हल हुई सबकी जांच की जाती है, इसीलिए इनका निवारण करना अधिकारीयों के लिए बहुत आवश्यक होता है,

जब भी आप कॉल करते है तो आपके पास कुछ ही दिनों में इसके बावत कॉल आजाता है और सम्बंधित विभाग से संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान निकाला जाता है ,

इसीलिए आप 1905 नंबर को अभी नोट कर लें और एक बार जरुर ट्राई करें, और देखें इस नंबर की पॉवर,

और इस नंबर पर शिकायत करने के बाद आपकी समस्या दूर हुई या नहीं हमें जरुर बताएं, जिससे हम इसकी सच्चाई सबके सामने ला सके, – जय हिन्द

सीएम हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर उत्तराखंड (Utrakhand Ka CM Helpline)

अभी व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत कि सुविधा उत्तराखंड में उपलब्ध नहीं है. लेकिन हो सकता है भविष्य में यह सुविधा यहाँ के निवासियों को म,इल जाए. क्योंकि व्हाट्सएप पर सन्देश करना बहुत ही आसान होता है. लेकिन अगर आप उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की शिकायत करना चाहते हैं तो उसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर दिया गया है. यह व्हाट्सएप नंबर विजिलेंस विभाग का है. जिसकी अधिक जानकारी आप विजिलेंस या सतर्कता विभाग की वेबसाइट से ले सकते हैं.

सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड महत्वपूर्ण लिंक (Vigilance Establishment Uttarakhand)

वेबसाइटhttps://vigilance.uk.gov.in/
व्हाट्सएप नंबर9456592300
टोल फ्री नंबर1064 (Anti Corruption Helpline Uttarakhand)

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *