‘मित्रों’ एप क्या है : Mitron App Se Paise Kaise Kamaye

जहाँ शॉर्ट विडियो प्लैटफॉर्म TikTok की रेटिंग गिरती जा रही है वहीँ मेड इन इंडिया एप ‘मित्रों’ (mitro app) TIKTOK को कड़ी टक्कर दे रहा है, और इसे अबतक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चूका है, अप्रेल महीने में रिलीज हुआ यह एप गूगल प्लेटफार्म पर टिक टोक से ऊपर दिखाई दे रहा है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘मित्रों’ एप क्या है ? Mitron App Se Paise Kaise Kamaye ?

कोरोना के चलते चीन के बने TIKTOK एप से जुड़े कई विवाद सामने आए हैं। जिससे इसे बंद करने की मांग भी उठ रही है, इस विवाद का फायदा सीधे तौर पर मित्रों एप को मिल रहा है, यह एप टिकटॉक जैसे ही फीचर्स ऑफर कर रहा है और उसका कोलोन लगता है, इस एप को बनाने वाले आईआईटी, रुड़की के स्टूडेंट का नाम आज इन्टरनेट पर सर्च किया जा रहा है,

‘मित्रों’ एप क्या है | Mitro in Hindi | Mitron App Founder Country

Mitron App Kisne Banaya Hai

मित्रों’ एप एक शोर्ट वीडियो सोशल प्लेटफार्म है. जहाँ आप 30 सेकेण्ड के वीडियो अपलोड कर सकते हैं. मित्रों एप को आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया, कुछ लोग यह सवाल भी कर रहे हैं की यह एप इंडियन है या नहीं- तो आप इस एप में दी गई वेबसाइट के लिंक को चेक कर सकते हैं की यह कहाँ से बुक किओ गई है तो आपको पता चलेगा की वेबसाइट का डोमेन उत्तराखंड से पंजीक्रत किया गया है, और कई बड़ी न्यूज़ पोर्टलो ने भी इसकी जानकारी दी है जैस- नवभारत टाइम्स, TimesNow, NDTV आदि पर आप इसकी ख़बर पढ़ सकते हैं I

यह भी पढ़े

इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह भी बना ली है। सोमवार को तो यह ऐप टिकटॉक से भी ऊपर दूसरी पोजीशन पर पहुंच गया था। इस एप की पोपुलर होने की वजह इसका नाम और ब्रैंडिंग है। क्योंकि हमारे पीएम मोदीजी मित्रों शब्द का इस्तेमाल अक्सर करते रहते हैं और लोग भी समय समय पर इसका उपयोग करते हैं ,

चीन के लगातार गलत व्यवाहर के कारण इंडियन यूजर्स भी अपने देसी एप का सपॉर्ट कर रहे हैंI

लेकिन अभी मित्रों ऐप नया है और इसमें बहुत सारे बग्स हैं, फिरभी यूजर इसे पॉजिटिव रिव्यू और रेटिंग्स दे रहे हैं। और अब तक 4.7 रेटिंग्स इस ऐप को मिल चुकी है , लेकिन इसमें अभी बहुत सारे बग्स हैं और लॉग-इन करने में, विडियो अपलोड करने में, गाना लगाने में भी दिक्कतें आ रही है. इसके बावजूद भी इंडियन प्लैटफॉर्म होने के कारण इसे सपॉर्ट किया जा रहा है। इसीलिए डेवलपर अगर बग्स को जल्द फिक्स करे और कुछ नए फीचर ऐड करता है, तो यह ऐप तेजी से और भी पॉप्युलर हो सकता है।

Mitro App Se पैसे कैसे कमायें | Mitron Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना अच्छा लगता है तो आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. आपने youtube और फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने की जानकारी तो सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते है कि हम किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं. हमने इसके बारे में पहले भी कई बार जानकारी दी है. अगर आप मित्रों एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको हमारी पोस्ट शेयर चैट से पैसे कैसे कमायें जरुर पढनी चाहिए. जिसमें हमने बताया है की आप इन तरीकों से वीडियो द्वारा पैसे कमा सकते हैं :-

  1. अपने प्रोडक्ट प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें ?
  2. कंपनियों के प्रोडक्ट प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें ?
  3. एफिलिएट मार्केटिंग प्रोमट करके पैसे कैसे कमायें?
  4. डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमायें ?

इसके साथ आप अगर पोपुलर होना चाहते हैं तो भी आप मित्रो एप पर अपनी किस्मत अजमा सकते हैं. क्योंकि यह अभी नया प्लेटफार्म है और इसमें tiktok की तरह स्टार नहीं बने हैं. लेकिन जो भी यहाँ आकर मनोरंजक वीडियो बनाएगा वह मित्रो स्टार बन सकता है. और आप सोच भी नहीं सकते की एक बार सोशल मीडिया पर स्टार बनने के बाद आप कितना पैसा कमा सकते हैं. बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अपने आप ही आपके पास अपने सामान प्रोमोट करने आएँगी और आपको बहुत पैसा देंगी.

इसके साथ अगर आप कोई बिजनिस चलाते हैं या कोई सेवा देते हैं तो आप अपना प्रचार भी आसानी से मित्रो एपो पर कर सकते हैं और अपने बिजनिस को बढ़ाकर अधिक पैसा कमा सकते हैं.

मित्रों एप कैसे उपयोग करें – How to use Mitron App? वीडियो –

आज हमने आपको बताया कि हमारे देश कि ‘मित्रों’ एप क्या है ? Mitron App Se Paise Kaise Kamaye ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करें. अगर कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें.

न्यूज़ वन नेशन भी मेड इन इण्डिया के इस उत्पाद को प्रोमोट कर रहा है, और सरकार और दूसरी एप बनाने वाली कंपनियों से आग्रह करता है की मित्रो एप की सपोर्ट करें जिससे हम चीन को सबक सिखा सके – जय हिन्द

यह भी पढ़ें –

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *