भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की जर्सी पर क्यों बने होते हैं तीन सितारे या स्टार

Share

क्या आप भी क्रिकेट के फैन हैं तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए क्रिकेट की एक विशेष रोचक जानकारी |क्या आपने कभी इंडियन जेंट्स क्रिकेटर्स के जर्सी पर बने 3 स्टार्स पर ध्यान दिया है ?और आपके भी मन में यह प्रश्न उठा है कि आखिर क्यों बने होते हैं यह तीन सितारे और बने भी होते हैं तो केवल तीन ही क्यों ?तो आज के आर्टिकल में हम यही जानेंगे की आज 3 स्टार्स ही क्यों बने होते हैं उनकी जर्सी पर ।यह क्या केवल डिजाइन या स्टाइल के लिए बनाया गया है ।या इसके पीछे कोई और कारण है |दरअसल में हमारे इंडियन जेंट्स क्रिकेट टीम की जर्सी कि बीसीसीआई लोगों के ऊपर 3 सितारे या स्टार्स बने होते हैं ।जोकि यूं ही नहीं बनाए गए हैं बल्कि इसके पीछे एक विशेष कारण निहित है lतो आइए जानते हैं क्या है वह कारण जिसके चलते दो या चार नहीं बल्कि केवल तीन ही सितारे बने होते हैं क्रिकेटर्स के जर्सी पर |

Read Also : बुलेट प्रूफ जैकेट इतनी मजबूत क्यों ?

क्यों बने होते हैं केवल तीन ही सितारे | Three Stars on Indian Cricket Team Jersey | Cricket Team Men’s India Jersey

वक्त के साथ क्रिकेट टीम के जर्सी के रंग भी बदलते रहे और खेले जाने वाले गेंद के  कलर भी बदले ।सबसे पहले तो लाल बॉल द्वारा सफेद जर्सी में यह खेल खेला जाता था ।इसके बाद सफेद बॉल के साथ नीली जर्सी का प्रचलन हुआ है ।बाकी देशों के भी क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग बदलते रहे और फिर आज के दौर में सभी देश की क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग कलरफुल हो चुके हैं ।लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम की बात करें तो अभी इनकी जर्सी का रंग नीले  है और यह जो थ्री स्टार्स क्रिकेट टीम की जर्सी पर बनाए गए हैं ।यह भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के प्रतीक हैं |भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल तीन वर्ल्ड कप जीते हैं ।यह तीनों स्टार्स उन्हीं तीनों वर्ल्ड कप तथा इंडियन क्रिकेट टीम की जीत की याद  दिलाते हैं ।

कब-कब और कैसे प्राप्त हुए वर्ल्ड कप भारत को | Cricket World Cup by Indian Cricket Team | Worldcup Cricket Ki Kahani

सबसे पहला वर्ल्ड कप भारत ने 1983 में माननीय तत्कालीन क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में  जीता था ।फैंस आज भी कपिल देव जी के उस कैच को नहीं भूले हैं । जो उन्होंने विव रिचर्ड्स के गेंद को पकड़कर पूरी मैच का ही रुख बदल दिया था ।और वर्ल्ड कप भारत के नाम कर लिया था ।इसके बाद भी कई सारे मैच हुए किंतु भारत सफलता प्राप्त नहीं कर सका ।पर फिर वर्ष 2007 में  ग्रेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कैप्टन की भूमिका में रहते हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में एकबार फिर से भारत को जीत दिलाई ।इसके बाद तीसरा वर्ल्ड कप भी भारत ने धोनी के ही कप्तानी में वर्ष 2011 में जीता था lइस प्रकार कुल 3 बार भारत नें वर्ल्ड कप जीते हैं जिसमें से दो बार वनडे फॉर्मेट में और एक बार T20 मैच में जीते हैं ।क्योंकि अब तक यह जीत केवल तीन ही बार हासिल हुई है । इसलिए 3 सितारे ही बने हुए हैं इंडियन टीम की जर्सी पर ।लेकिन समय-समय पर अलग-अलग बदलाव होते ही रहे हैं । तो आगे भी बदलाव संभव है और यदि दोबारा इंडिया वर्ल्ड कप प्राप्त  करता है तो एक और स्टार ऐड कर दिया जाएगा इस जर्सी पर ।

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप अब तक किस देश ने जीता है | Top Cricket Team to Win World Cup

अब तक के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में सबसे ज्यादा विजय हासिल किया है ।या फिर यूं कहें कि सबसे ज्यादा विश्व कप अब तक ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते हैं ।यदि आपने गौर किया हो तो ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम की जर्सी पर कुल पांच तारे या स्टार्स बने होते हैं ।जोकि उनके विजय चिन्ह हैं ।

तो यह थी जानकारी इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में बने 3 स्टार की जोकि जनरल नॉलेज के लिहाज से और यदि आप क्रिकेट के फैन है तब तो और भी आवश्यक रूप से आपके लिए महत्वपूर्ण थी ।

Read Also :


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *