क्यों होती है बुलेट प्रूफ जैकेट इतनी मजबूत

तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे बुलेट प्रूफ जैकेट की मजबूती का राज । कि आखिर क्यों इतनी ज्यादा सुरक्षित और मजबूत होती है बुलेट प्रूफ जैकेट जबकि किसी भी लोहे की चीज पर गोली लग जाए तो उसमें छेद कर देती है ।तो फिर बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऐसा क्यों नहीं होता आखिर किस विधि से बनी होती है यह जैकेट । कभी ना कभी आपके मन में भी यह प्रश्न अवश्य ही उठा होगा ।और यदि नहीं भी उठा है तो आज यह जानने की उत्सुकता तो अवश्य हो रही होगी ।आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बनता है बुलेट प्रूफ जैकेट |

क्या है यह बुलेट प्रूफ जैकेट और क्या काम है इसका (Bullet Proof Jacket Material in Hindi)

बुलेट प्रूफ जैकेट एक ऐसी जैकेट है जो पुलिस फौजियों को तथा देश के उच्च पद आसीन राजनीतिक हस्तियों को शत्रु के हमले से बचने के लिए उपयोग करना पड़ता है ।जिससे कि तेज रफ्तार से आने वाली गोलियों आदि हथियारों के हमले से उन्हें सुरक्षा प्राप्त हो सके ।

पूर्व काल से युद्धों में कवचों का निर्माण व प्रचलन

पुराने समय में जानवरों की खाल बनाए से जाते थे ऐसे कवच जिससे कि युद्ध इत्यादि में हथियारों से रक्षा हो सके lउसके बाद सोने चांदी आदि अन्य धातुओं के कवच का प्रचलन हुआ | इसके साथ ही समय बदलता रहा और आधुनिकता आती गई ।और फिर 15 वी शताब्दी में आया बुलेट प्रूफ जैकेट का प्रचलन |यह धातुओं के विभिन्न परतों से बनी ऐसी जैकेट या कवच थी ।जिस पर किसी भी प्रकार के हथियारों और गोलियों का असर नहीं होता था । लेकिन यह अग्नी युक्त हथियारों से बचाने योग्य नहीं थी । 18 वीं शताब्दी में जापान में सिल्क के कवच का भी आविष्कार किया गया लेकिन यह कवच काफी महंगे आते थे ।और यह कवच अधिक मुलायम नहीं होते थे ।इसके साथ ही यह केवल धीमी रफ्तार से आ रहे गोलियों के वार को रोक सकता था ।नए जमाने के आधुनिक हथियारों का सामना करने योग्य यह नहीं था |जब अमेरिका के 25 वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनली की हत्या वर्ष 1901 में कर दी गई थी | तब अमेरिकी सैनिकों को और भी एडवांस कवच की आवश्यकता महसूस हुई |

द्वितीय विश्व युद्ध के समय बैलेस्टिक नायलॉन फाइबर से बने फ्लैक जैकेट का निर्माण हुआ । यह फाइबर गोले बारूद से बचाने में सक्षम भी था ।और इसका वजन भी काफी अधिक होता था ।लेकिन फिर भी इसकी मजबूती आधुनिक हथियारों को टक्कर देने के योग्य नहीं थी ।

इसके बाद वर्ष 1960 में केवलर फाइबर की खोज हुई । इस फाइबर की खोज बड़े-बड़े गाड़ियों के लिए मजबूत और बड़े टायर्स बनाने के उद्देश्य से की जा रही थी ।लेकिन जब यह फाइबर बन कर तैयार हुआ तो उम्मीद से अधिक मजबूत निकला ।और इसकी एक खासियत यह भी है की यह अत्यधिक लचीला,हल्का और पतला है । जिसके कारण इससे विभिन्न परतदार बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया गया ।

बुलेट प्रूफ जैकेट किस पदार्थ का बना होता है (Bullet Proof Jacket Kaise Banta Hai)

सर्वप्रथम इसे केमिकल्स के घोल में डुबोकर उसकी मदद से धागों की रील तैयार कर ली जाती है ।और फिर उन धागों से बड़े-बड़े परतदार बैलिस्टिक सीट अर्थात उस फाइबर से बने धागों के चादर बनाए जाते हैं । और फिर उन चादरों को या बैलिस्टिक सीटों के सभी परतों को मिलाकर मजबूती से सिल दिया जाता है ।और फिर उसे एक जैकेट में सेट कर दिया जाता है ।इन परतदार सीटों को ठीक प्रकार से सेट/फिट करने के लिए जैकेट में कई सारे जेब होते हैं ।और इस प्रकार बनकर तैयार हो जाता है मजबूत और टिकाऊ बुलेट प्रूफ जैकेट |

किस प्रकार काम करता है या बुलेट प्रूफ जैकेट

यह जैकेट जिस फाइबर से तैयार होता है वह ना केवल मजबूत,टिकाऊ , हल्का व पतला होता है ।बल्कि इसका एक विशेष गुण यह भी है कि यह अपने संपर्क में आने वाली ऊर्जाओं को सोखकर नष्ट कर देता है ।जिसके कारण इससे बने बुलेट प्रूफ जैकेट अपने संपर्क में आई गोलियों को सोखकर निष्प्रभाव कर देता है | और यह होता इस प्रकार है कि जब गोली जैकेट से टकराती है तो बैलेस्टिक फाइबर का पहला परत उसकी तीव्रता को कम कर देता है |और यह गोलियां छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट कर छिन्न-भिन्न हो जाती है ।लेकिन इसके टूटने के कारण इससे उत्पन्न होने वाली ऊर्जा काफी भारी और हानिकारक होती है ।जिससे कि जैकेट का दूसरा परत बचा लेता है उस उर्जा को सोखकर ।और इस प्रकार बुलेट प्रूफ जैकेट पहने व्यक्ति को अधिक नुकसान नहीं पहुंचता और वह सुरक्षित रहता है ।

बुलेट प्रूफ जैकेट में फाइबर के कई परत लगाने की क्या आवश्यकता है :-

क्योंकि प्रारंभ में तो ऐसे कवचों का निर्माण केवल गोलियों के चोट से बचाने के लिए किया गया था ।लेकिन उन गोलियों से निकलने वाली हानिकारक ऊर्जा से बचाव के लिए कोई उपाय न था lजिससे कि जैकेट वाले इंसान को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचता था ।इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस जैकेट को बनाने में बैलिस्टिक सीटों के कई पर लगाए गए |जिससे कि गोलियों से निकलने वाली उन झटकेदार उर्जाओं से भी रक्षा हो सके |और इस प्रकार यह मजबूत बुलेट प्रूफ जैकेट खतरनाक युद्ध में भी बिल्कुल हमारी इंडियन आर्मी की तरह डटे रहने को तैयार रहती है |और देश की शान फौजियों को सुरक्षा प्रदान करती है |इसके साथ ही इसे देश के कई बड़ी हस्तियां और राजनीतिक हस्तियां पुलिस आदि ऐसे लोग भी पहनते हैं।जिन्हें विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है |

Read Also :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *