प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल वर्ष 2015 में लोगों के छोटे-मोटे उद्योग धंधों (व्यवसाय) को बढ़ावा देने तथा इसे प्रारंभ करने वाले लोगों की सहायता करने हेतु इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) योजना की शुरुआत की। जिसे तीन भागों में विभक्त कर बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न रकम की कर्ज( loan) प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। आइए हम इसकी विस्तृत जानकारियां प्राप्त करें।
इस वर्ष 178135 करोड़ लोन या कर्ज प्रदान किए गए। इस योजना में ब्याज का स्तर निश्चित नहीं है। लोन लेने के पश्चात उसका व्यवसाय किस प्रकार का है। तथा व्यवसाय से जुड़ी कठिनाइयों के आधार पर ब्याज का स्थान निर्धारित किया जाता है। परंतु वैसे इसका न्यूनतम ब्याज दर 12 प्रतिशत रखा गया है।
Mudra Full Form (PMMY Scheme Details in Hindi)
प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही MUDRA योजना के बारे में आप सभी को अच्छी तरह जानना बहुत जरुरी होता है. MUDRA का फुल फॉर्म होता है “Micro Unit Development & Refinance Agency” . और इस योजना में तीन तरह का लोन मिलता है . जिसकी चर्चे हम आगे कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री पर्सनल लोन के प्रकार (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana in Hindi)
१. शिशु लोन – यह इस योजना की सबसे निम्न श्रेणी है। इस पर 50000 तक के लोन लेने पर 2% ब्याज की सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है। इसके लिए150000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। सरकार के अनुमान के अनुसार इस शिशु लोन योजना से 9 करोड़ 33 लाख लोगों को सहायता प्राप्त होगी। इस योजना के अंतर्गत केवल ₹50000 तक के लोन लेने की सुविधा है।
२. किशोर लोन – इस योजना में 50000 से ₹500000 तक की लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाती है।
३. तरुण लोन – इसमें 500000 से ₹1000000 तक के लोन उठाए जा सकते हैं।
प्रधान मंत्री लोन योजना के मुख्य उद्देश्य (Pmloanyojna com)
१. इस योजना का उद्देश्य जो सामान्य वर्गीय जनता है जो अपना कोई व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं। लेकिन पैसों के अभाव में ऐसा कर पाने में असमर्थ होते हैं। उनकी सहायता करना उन्हें बड़ी ही सरलता से कर्ज प्रदान करना।
२. इसका दूसरा उद्देश्य छोटे-मोटे व्यवसाय को बढ़ावा देना भी है। क्योंकि कहीं धन के अभाव में तो कहीं छोटे कार्य करने के संकोच में छोटे-मोटे उद्योग में कमी आ रही है। इससे देश की आर्थिक उन्नति में भी प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इसके लिए यदि सरकार लोन देती है। इस कार्य को करने में सहायक बनती है। तो लोगों में जागरूकता आएगी उन्हें अपने कार्य हेतु प्रेरणा मिलेगी।
प्रदानमंत्री मुद्रा योजना के आवेदन आवश्यक दस्तावेज
१. इसके लिए आपका पहचान पत्र चाहिए होगा (आधार कार्ड)
२. फिर आपका आवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
३. मशीन आदि की जानकारियां प्राप्त होनी चाहिए। यदि आप कोई मशीन आदि लगाकर अपना कारोबार चलाना चाहते हैं।
४. इसके अतिरिक्त आपके पास व्यवसाय (बिजनेस) प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।
५. तथा जिस स्थान पर बिज़नस व्यवसाय करना चाहते हैं उस स्थान का पता।
६. एवं आपकी पासपोर्ट साइज फोटो भी अनिवार्य है:-
किस व्यवसाय हेतु Mudra Loan प्रदान किया जाता है:-
१. अनेकों ट्रकों कुछ लगाने का व्यवसाय।
२. किसी प्रकार की दुकान इत्यादि चलाने का व्यवसाय।
३. होटल, खाने-पीने इत्यादि की सामग्रियां बेचने वाली दुकानें चलाने का व्यवसाय।
४. आप सर्विस सेक्टर की कंपनियां भी चला सकते हैं।
५. आप कई लोगों के संग पार्टनरशिप में भी कोई व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।
५. गैरेज आदि मरम्मत की दुकान भी खोल सकते हैं।
६. सूक्ष्म विनिर्माण(micromanufacturing) कार्य भी इस लोन के लिए उपयुक्त है।
७. इस प्रकार के सूक्ष्म व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।
PM Loan Yojna के लिए योग्यता ?
१. इसका लाभ लेने हेतु आवेदन करने वाला व्यक्ति सूक्ष्म व्यापार का व्यवसायी होना चाहिए। अथवा उपरोक्त बताए गए कार्यों में से जुड़ा होना चाहिए।
२. तथा उसका एसबीआई बैंक खात आवेदन से कम से कम 6 माह पूर्व खुलवाया होना चाहिए।
३. तथा लिए गए लोन को चुकाने हेतु मिलने वाला समयावधि केवल 5 वर्ष है। इन 5 वर्षों में ही उन्हें अपना लोन चुकता करना होता है।
Read Also : बैंक में बचत खाता कैसे खोलते हैं?
PMMY Yojana का आवेदन कैसे करें? Mudra Loan Apply Online
इसके आवेदन हेतु दो मार्ग हैं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन।
१.ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:-
आप यदि ऑफलाइन लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी एसबीआई बैंक में उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों के साथ जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां बैंक के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
२. इसका ऑनलाइन तरीका क्या है (Mudra Loan Online Apply)
ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम मुद्रा लोन की किसी भी वैध वेबसाइट पर जाना होता है।वेबसाइट पर जाने के बाद वहां से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें पूछी गई सारी जानकारियां भरनी होती है ।उसके बाद फॉर्म के प्रिंट को निकाल कर किसी भी एसबीआई बैंक मेंजमा कर दिया जाता है ।तथा बैंक में सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है ।
मुद्रा लोन की ब्याज दरें (Mudra Loan Interest Rate in Hindi)
इस लोन योजना में बैंकों की ब्याज दरें अलग अलग होती है. 2021 में कुछ पोपुलर बैंकों की मुद्रा लोन ब्याज दरें इस प्रकार हैं.
बैंक का नाम | ब्याज दर % | अधिकतम लोन | भुगतान अवधि |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.75% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन | 9.65% से शुरु + | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
आंध्रा बैंक | 8.20% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स | 8.15% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
पंजाब नेशनल बैंक | 9.60% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 8.55% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 5 साल तक |
कॉर्पोरेशन बैंक | 9.35% से शुरु | ₹ 10 लाख तक | 7 साल तक |
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |
ये भी पढ़ें :
I just wanted to construct a small word to express gratitude to you for the nice hints you are sharing on this website. My time consuming internet research has now been compensated with high-quality suggestions to exchange with my classmates and friends. I would claim that many of us website visitors are definitely fortunate to dwell in a remarkable site with many marvellous individuals with valuable strategies. I feel really grateful to have come across your entire web site and look forward to really more brilliant moments reading here. Thanks a lot once again for a lot of things.
You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be really something that I think I would never understand. It seems too complicated and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I will try to get the hang of it!