डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, ऐसे शब्द अक्सर आपको सुनने मिल जाते है और आप तुरंत उत्साहित हो जाते है की हमे भी इसका एक हिस्सा बनना है आप दिन भर देखते हैं की कोई मोबाइल से पैसे ट्रैन्स्फर कर रहा है तो कोई बैंक से लेनदेन कर रहा है, तो कोईनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके फंड ट्रांसफर कर रहा होता है, आज के दौर मे बैंक अकाउंट (Bank Account) होना भी बेहद जरूरी हो गया है. साथ ही आप अपने बिजली बिल या अपनी बिमा प्रीमियम भी ऑनलाइन जमा करवा सकते हे। आपके बैंक खाते में अच्छी लेनदेन है तो बैंक आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है| यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप समय की धारा में खुद को पीछे महसूस कर सकते हैं
आजकल हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आपका बैंक में अकाउंट होना बेहद जरूरी है अगर आपका बैंक में अकाउंट नहीं है तो आज आप इस पोस्ट से जानेंगे कि बैंक में अकाउंट कैसे खोलते हैं ( Bank me account kaise kholte hain ), बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज (Documents) की आवश्यकता होती है?
बैंक मे खाता खोलना क्यूँ जरूरी है | Bank Me Khata Kholne Ke Fayde
बैंक में अकाउंट होने से आपको कई लाभ मिलते है | इससे आप किसी भी तरह का अनलाइन पेमेंट कर सकते है | यदि आप कहीं नौकरी (Job) करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता (Bank Account) देना पड़ता है, जिससे आपकी तनख्वा (Salary) कैश (Cash) न मिलकर सीधा आपके अकाउंट में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम कार्ड की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है |अपने पैसे सुरक्षित रखने के लिए बैंक अकाउंट सबसे सुरक्षित स्थान होता है। भारत में बहुत सारे सरकारी एवं प्राइवेट बैंक है, जहां पर आप अपना अकाउंट खुलवा कर उनमें अपने पैसे जमा करवा सकते हैं और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। जितने भी बैंक है उन सभी का कार्य और सेवाएं लगभग एक जैसी ही होती है।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं | Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain
बैंक खाते कई प्रकार के हो सकते हैं जिसमें से बचत खाता, चालू खाता आदि प्रमुख हैं। समय की आवश्यकता के अनुसार बैंक नए- नए प्रकार के खाते भी प्रस्तुत कर सकते हैं जिसके नियम और शर्ते पहले से मौजूद खातों से कुछ अलग हों। खातों में यह विवरण होता है कि ग्राहक ने कब कितना लेन-देन किया, कितना ब्याज आदि लगाया गया।
1. बचत खाता – Bachat Khata ( Saving Account)
2. चालू खाता ( Current Account)
बचत खाता क्या है | सेविंग अकाउंट क्या है | Saving Account in Hindi | Saving Account Meaning in Hindi
बचत खाता वो खाता है जिसके अंदर आप अपने पैसे जमा करवा सकते हैं, जरूरत पड़ने पर निकलवा भी सकते हैं, इसके साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जैसे ATM, नेट बैंकिंग, चेक बुक इत्यादि। इस अकाउंट में जमा राशि पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज भी दिया जाता है। सभी बैंकों का ब्याज अलग-अलग हो सकता है। इसलिए जो बैंक ज्यादा ब्याज दे रही हो, आप उसमें अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
चालू खाता किसे कहते हैं | Current Account Kya Hai | Current Account in Hindi
यह बैंक अकाउंट मुख्य रूप से बड़े – बड़े बिजनेसमैन, उद्योगों और कंपनियों के द्वारा खुलवाया जाता है। इस बैंक अकाउंट में जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। इसके अलावा आपको इसमे वो सभी सेवाएं मिलती है जो की बचत खाते में मिलती हैं। इसके अतिरिक्त करंट अकाउंट में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है, जिसके जरिए आपके बैंक अकाउंट में जितने पैसे हैं, आप उससे ज्यादा पैसे भी अपने बैंक अकाउंट से निकलवा सकते हैं। यानी कि बैंक से उधार ले सकते है।
बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने पड़ते हैं जिनसे की आपकी पहचान हो पाए. इसकी लिस्ट यहाँ दी जा रही है. अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो यह डाक्यूमेंट्स या पेपर अपने साथ लेकर जाएँ.
1. बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Saving Account Kholne Ke Liye Documents
i. पासपोर्ट साइज़ फोटो
ii. आइडी प्रूफ – आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी
iii. एड्रैस प्रूफ – बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट
2. चालू खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Current Account Kholne ke Liye Documents
i. पासपोर्ट साइज़ फोटो
ii. आइडी प्रूफ – आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी
iii. एड्रैस प्रूफ – बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड
iv. Entity proof : Certificate of incorporation,GST registration,Shop act License, Udyam Registration
बैंक खाता कैसे खोले – Bank Mein Khata Kaise Khole
यदि आप बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको जिस भी बैंक में बैंक खाता खुलवाना हो वहाँ पर जाना होगा और निचे दिए निर्देशों के अनुसार आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हो.
1. आप बैंक जाकर वहां से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (Bank Opening Form) ले लें जो की निशुल्क होता है.
2. फॉर्म लेकर आपको बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म को अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड से नाम व स्थाई पता , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी सही-सही भरें.
3. फार्म में पूछी गयी अन्य सभी पर्सनल डिटेल्स भी सही-सही भरें तथा जो भी अकाउंट आप खुलवाना चाहते है उस पर टिक करें.
4. फॉर्म पर आप एटीएम व चेक बुक के लिए भी टिक करें.
5. फॉर्म पर अपने फोटो को चिपकाएँ और आवश्यक दस्तावेज की फोटो कोपी को सलग्न करें.
6. फॉर्म पर जहाँ हस्ताक्षर के लिए बॉक्स है 3 – 4 जगह पर हस्ताक्षर करें ध्यान रहे हस्ताक्षर जो आप इस फॉर्म पर करेंगे उन्ही से आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल पाएंगे और अन्य सुविधाओ का लाभ ले पाएंगे.
7. फॉर्म के साथ सलग्न सभी दस्तावेज पर भी अपने हस्ताक्षर करें.
8. फॉर्म भरने के बाद सम्बंधित आधिकारी को चेक करवाकर जमा करवाएं.
9. एक से दो दिन में आपक बैंक खाता खुल जायेगा और एटीएम कार्ड, चेक बुक आपको डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
मोबाइल से ऑनलाइन सेविंग बैंक खाता केसे खोलें | Bank Me Account Kaise Kholte Hain
अब आप बिना बैंक गए भी अपना अकाउंट खोल सकत हैं यदि आप बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते हैं तो अपने बैंक खाते को खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज को अपने पास लेकर अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से भी बैंक में निचे गए स्टेप्स को फॉलो करके खाता खोल सकते हैं.
1. आप जिस भी बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसकी ऑफिसियल वेब साईट (Bank Official Website) पर जाकर अकाउंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करे. जैसे भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको स्टेट बैंक की वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा.
2. सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी OTP द्वारा वेरीफाई करें.
3. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको आधार को OTP द्वारा वेरीफाई करना होगा.
4. इसके पश्चात् आपको अन्य जानकारी जेसे एड्रेस डिटेल्स व महत्वपूर्ण पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी.
5. अगले स्टेप में आपको अपने नॉमिनी की डिटेल्स भरनी है.
6. अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना है.
7. बैंक आपको कस्टमर आईडी देगा जिसको लेकर आपको नजदीकी शाखा में जाकर KYC प्रोसेस करवाना है आप ऑनलाइन भी विडियो KYC कर सकते है
8. इस प्रकार दो से तीन दिनों में आप ऑनलाइन बैंक खाता खुलवा सकते है
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आपने जाना कि बैंक खाता क्या होता है, बैंक खाता कितने प्रकार का होता है, बचत और चालु खाता क्या होता है, बैंक में खाता कैसे खुलवाये, आदि. अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और ऐसे ही काम की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें.
जय हिन्द
Read Also :