काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record

Share

काशीपुर में आज रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए। और शाम तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हो गई । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने इसकी पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी ।आज मिले दस कोरोना पॉजिटिव केसों में गौशाला का 27 वर्षीय युवक (हिमाचल प्रदेश से) , टांडा उज्जैन का ( 32 वर्ष) बिहार से , आर्यनगर मौहल्ला की 23 वर्षीय महिला (बिहार से) , कविनगर में 25 वर्षीय (चेन्नई से) और 21 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से, लक्ष्मीपुर पट्टी में 30 वर्षीय युवक (मध्य प्रदेश से) , गुलड़िया का 21 वर्ष युवक खत्रियान मौहल्ला 25 वर्षीय महिला (बंगलौर से) , मंझरा 17 वर्ष का युवक इलाहाबाद से तथा बाबरखेड़ा का 21 वर्ष के (मुंबई) युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।

रिकॉर्ड कोरोना मरीज़ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

उधर सतपाल महाराज के साथ साथ उनकी पत्नी सहित 17 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। जिसके चलते उत्तराखंड केबिनेट के कई मंत्री क्वारंटाइन कर दिया गया है।

उत्तराखंड में आज 105 नए कोरोना मरीज़ मिलने पर कुल आंकड़ा 907 पहुंच गया है। नैनिताल को रेड ज़ोन और उधम सिंह नगर को ग्रीन ज़ोन घोषित किया गया है। बाकी सभी ज़िले ऑरेंज ज़ोन में हैं।

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *