काशीपुर में आज रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए। और शाम तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हो गई । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने इसकी पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी ।आज मिले दस कोरोना पॉजिटिव केसों में गौशाला का 27 वर्षीय युवक (हिमाचल प्रदेश से) , टांडा उज्जैन का ( 32 वर्ष) बिहार से , आर्यनगर मौहल्ला की 23 वर्षीय महिला (बिहार से) , कविनगर में 25 वर्षीय (चेन्नई से) और 21 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से, लक्ष्मीपुर पट्टी में 30 वर्षीय युवक (मध्य प्रदेश से) , गुलड़िया का 21 वर्ष युवक खत्रियान मौहल्ला 25 वर्षीय महिला (बंगलौर से) , मंझरा 17 वर्ष का युवक इलाहाबाद से तथा बाबरखेड़ा का 21 वर्ष के (मुंबई) युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
रिकॉर्ड कोरोना मरीज़ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर सतपाल महाराज के साथ साथ उनकी पत्नी सहित 17 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। जिसके चलते उत्तराखंड केबिनेट के कई मंत्री क्वारंटाइन कर दिया गया है।
उत्तराखंड में आज 105 नए कोरोना मरीज़ मिलने पर कुल आंकड़ा 907 पहुंच गया है। नैनिताल को रेड ज़ोन और उधम सिंह नगर को ग्रीन ज़ोन घोषित किया गया है। बाकी सभी ज़िले ऑरेंज ज़ोन में हैं।
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record
- क्यों सो रही हैं भारत की कम्पनियाँ? आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे?
- ‘मित्रों’ एप टिक-टोक से आगे ! IIT रूडकी छात्र शिवांक अग्रवाल का कमाल !
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- मजदूरों के लिए रोड मेप नहीं तो देश संकट में
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020