उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी ! वीडयो – Uttarakhand Hope Portal Video

उत्तराखंड के युवाओं को  मिलेगा रोज़गार – Uttarakhand Hope Portal

अगर आप उतराखंड में कोरोना के कारण बेरोजगार हो गए हैं या कोई नया रोज़गार करना चाहते हैं तो आपके लिए यह ख़बर बहुत काम की हो सकती है,

क्योंकि उतराखंड सरकार ने राज्य के कुशल और अकुशल कामगार युवाओं का डाटा बेस तैयार करने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है , जिसका मकसद युवाओं को रोज़गार के साधन उपलब्ध कराना है , क्योंकि कोरोना के कारण बहुत सारे युवा बेरोजगार हो गए हैं और अपने राज्य में वापस आगये हैं और कुछ युवाओं का रोज़गार चौपट हो गया है, इनकी सहायता करने के लिए HOPE नाम के इस पोर्टल सेवा को शुरू किया गया है , और एक मोबाइल एप भी बनाई गई है,

Hope’ (helping out people Everywhere) पोर्टल आरंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में  ‘Hope’ (helping out people Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया है । इस पोर्टल का यूआरएल पता  hope.uk.gov.in है। इस पोर्टल सेवा का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं की जानकारी का  डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का शुभारम्भ किया था। इस योजना के साथ समन्वय करने में HOPE पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ।  ‘Hope’ पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड के वह सभी युवा जो विभिन्न राज्यों में और उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर  (Skilled professional) हैं तथा वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या कर रहे थे । या जो उत्तराखंड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु (पुल) के रूप में काम करेगा।

HOPE पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के सभी विभाग तथा दूसरे  रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे। सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, नियोजन विभाग, कौशल विकास विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया गया है । इस पोर्टल की वेब होस्टिंग भी उत्तराखण्ड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है।

इस पोर्टल को बनाने में मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रवींद्र दत्त, सचिव आईटी आरके सुधांशु, सचिव कौशल विकास डॉ. रंजीत  कुमार सिन्हा, सचिव नियोजन अमित नेगी, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, एनआईसी के उप महानिदेशक के नारायण, एनआईसी के तकनीकि निदेशक नरेंद्र सिंह नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

न्यूज़ वन नेशन भी इस पोर्टल की पूरी जानकारी प्रदेश की जनता और बेरोजगार युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है , और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें, क्या क्या जानकारी भरी जायंगी, कौन कौन इस पोर्टल में पंजीकरण कर सकता है आदि की जानकारी के लिए एक विडियो बनाया है, जिसका लिंक आपको हमारे यूट्यूब चेनल और फेसबुक पेज पर मिल जायगा ,

विडीयो देखें –

अगर आप होप पोर्टल के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट जरुर करें, और हमारे यूट्यूब चेनल और फेसबुक पेज  को लाइक करें ,

‘होप’ एप यहाँ से डाउनलोड करें –

Download App Digital India Hindi

और हमारी पोस्ट को अपने मित्रों को वह्ट्सएप और फेसबुक में जरुर शेयर करें ,

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *