मुख्यमंत्री रावत उधम सिंह नगर में | CM Uttarakhand in Rudrapur

मुख्यमंत्री ने लिया क्वारंटीन सेंटर का जायजा | CM Uttarakhand in Rudrapur

उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने आज उधम सिंह नगर जनपद का भ्रमण किया |और राधास्वामी सत्संग व्यास स्टेजिग एरिया मे संचालित कोविड-19 से सम्बन्धित राहत केन्द्र क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया | साथ ही जिला चिकित्सालय में रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज के 300 बेडो के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया | तथा चिकित्सालय मे व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री रावत एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे कोविड-19 राहत कार्यो एवं बचाव मे लगे सम्बन्धित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की।

जिले में लगभग 11138 लोगो को होम कवारंटीन किया गया और लगभग 170 ग्रामीण क्षेत्रो मे विलेज क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं। 1546 लोगो को फैसेलिटी क्वारंटीन भी किया गया है । स्थानीय होटलो मे भी क्वांरटीन फेसिलिटी हेतु व्यवस्था की गई है।

कृषि क्षेत्र मे मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाये जा रहे है ताकि प्रवासियो को रोजगार मिल सके। राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज मे 300 बेड तैयार होने व जल्द ही बेडो की संख्या बढाने की बात कही। समीक्षा बैठक मे मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह, वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और विधायक, मेयर आदि भी मौजूद रहे ।

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *