उत्तराखंड में आज शाम तक कोरोना संक्रमण के 07 और नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 153 हो गया है। जिनमें से अब तक 56 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जोकि राहत देने वाली ख़बर है ,
देहरादून में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार 22 मई की दोपहर 3:00 बजे तथा रात 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिनों के अनुसार आज राज्य में कुल 07 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
जिनमें 3 देहरादून से, 2 उधमसिंह नगर तथा 2 हरिद्वार जनपद से है।
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 153 केस में अब तक 56 रिकवर हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 94 है।
विडियो –
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में निरंतर इजाफा हो रहा है। राज्य में प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही शासन प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है।
ज़िलेवार आंकड़े – Uttarakhand Crona Cases Update
- देहरादून जनपद में- 54
- उधमसिंहनगर में -31
- नैनीताल जनपद में- 28
- हरिद्वार में- 12
- उत्तरकाशी में- 07
- अल्मोड़ा में -04
- पौड़ी गढ़वाल में- 04
- चमोली में- 01
- बागेश्वर में-06
- टिहरी गढ़वाल- 06
उत्तराखंड में प्रवासियों के आगमन से कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है, सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं , क्योंकि यहाँ संक्रमण का तीसरा फेज़ रोकना है तो बहुत ही कढाई से नियमों का पालन करना होगा .
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020