पहले अन्न और अब इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर होना जरुरी
आज पूरे देश में स्वदेशी की बात हो रही है, आत्मनिर्भर बनने की बात हो रही है I हो भी क्यों ना हमारे देश को आज़ाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए और हम अब भी चीन जैसे देशों पर निर्भर है I आजादी से पहले हम अन्न के लिए दूसरों पर निर्भर थे, लेकिन हम आज आत्मनिर्भर हैं,
मिनटों में बिक जाते हैं चीनी कम्पनियों के सामान
लेकिन आज हमें तकनीक में आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है, मोबाइल हो या कंप्यूटर या दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान हमें चीन जैसे देशों से मंगाना पड़ता है, और ये देश हमें आँखे दिखाते हैं, दिखाएँ भी क्यों ना मनमानी करने के बाद भी चीन की कंपनियों के मोबाइल और टीवी कुछ ही मिनटों में हमारे देश में बिक जाते हैं, और इनका हौसला और भी बड जाता है I
इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति समय की मांग | MAKE IN INDIA PROJECT | Made in India
इसलिए समय की मांग है की हमारे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति लाई जाय, जिससे हमें दुसरे देशों पर निर्भर ना होना पड़े, और हमारे द्वारा दिए गए आर्थिक लाभ का फायदा हमारे ही खिलाफ ना उठाया जाये I
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :