कोरोना वायरस से बचने के पुलिस ने बताए उपाय
उधम सिंह नगर पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की जरूरत नहीं है। साफ-सफाई, सावधानी और सतर्कता से आसानी से इस वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस से जुड़े किसी तरह के अफवाहों पर न ध्यान दें। कोरोना वायरस हवा में नहीं बल्कि स्थल पर होता है। ज्यादातर यह वायरस हाथ मिलाने या किसी प्रकार के संपर्क में आने से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है।उन्होंने कहा कि हमअफवाहों से दूर रहें और स्वास्थ्य विभाग के दिए गए उपायों पर अमल करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करें, खांसते या छींकते समय नाक व मुंह को टिश्यू पेपर या रुमाल से ढक लें। नाक, मुंह, आंख या चेहरे को छूने से बचें। सोशल गैदरिंग और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, अनावश्यक बसों तथा ट्रेनों का सफर ना करें। कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आने या फिर प्रभावित देशों से वापस होने के बाद जुकाम-बुखार व सांस लेने में समस्या हो तो जांच जरूर कराएं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की अपेक्षा दूसरे उपाय अधिक प्रभावी होंगे। ऐसे व्यक्ति जिनमें खांसी, बुखार के कोई लक्षण नही हैं, उन्हें मास्क उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।आप सभी से अपील है कि अफवाहों का हिस्सा न बनें। डरें नहीं और ना ही डर फैलाएं। सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव कर सकें।
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- कोरोना से जीतना है तो रहे पॉजिटिव – कोरोना वायरस टिप्स
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020