राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (National Vradha Pension Yojana)

वृद्धा पेंशन बुजुर्गों के लिए बनाई गई ऐसी योजना है। जिसे केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार मिलकर चलाती है। इस योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था में लोगों को कुछ सहायता राशि प्रत्येक मास प्रदान की जाती है। जिससे उन्हें वैसी अवस्था में भी अपने जीवन निर्वाह करने में कोई परेशानी ना आए। क्योंकि कोई बुजुर्ग व्यक्ति तो काम कर नहीं सकते। उनके पास आय का कोई साधन प्रायः नहीं ही होता है। किंतु पैसे की आवश्यकता तो हर अवस्था में पङती है। ऐसे में उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसलिए सरकार उन्हें पेंशन के रूप में कुछ सहायता राशि प्रदान करती है। यह सहायता राशि कोई निश्चित रकम नहीं होती। क्योंकि इसका निर्वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के सानिध्य में होता है। अतः इसलिए प्रत्येक राज्य में अलग-अलग सहायता राशि प्रदान की जाती है।किसी राज्य में प्रत्येक मास ₹300 तो कहीं 400रुपए एवं कहीं-कहीं ₹1000 प्रति माह प्रदान किया जाता है ।खैर पेंशन की रकम जो कुछ भी हो लेकिन वृद्धों के इस अवस्था में कुछ हद तक सहायक हो सकती है । और यह रकम प्रदान किए जाने की प्रक्रिया क्या होती है, इसका लाभ किसे मिल सकता है, इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है आदि आदि बातें हम इस लेख में आज जानेंगे।

ब्रधा अवस्था पेंशन क्या है (Rashtriya Bridha Pension Yojna Kya Hai)

यह भारत सरकार द्वारा प्रसारित बुजुर्गों के लिए कुछ रकम प्रदान किए जाने की योजना है। इस योजना की शुरुआत साल 1995 में की गई थी। जो अब तक चल रही है यह योजना वर्तमान समय में भी बुजुर्गों के लिए काफी सहायता पूर्ण सिद्ध हो रही है। अभी भी सरकार की माने तो 3.5 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।। तथा आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ब्रधा अवस्था पेंशन योजना का लाभ किसको प्राप्त हो सकता है (Vradha Pension Yojna Patrta)

१. वृद्धा पेंशन का लाभ 60 वर्ष पूर्ण किए हुए बुजुर्ग व्यक्ति को ही प्राप्त हो सकता है।

२. इसका लाभ उन्हीं बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राप्त हो सकता है। जो गरीबी रेखा के नीचे के स्तर में आते हैं। अर्थात जिनका परिवार बीपीएल कोटा (BPL Kota) में आता है।

३.इसके अतिरिक्त 60 वर्ष से अधिक होने पर वह व्यक्ति भले ही गरीबी रेखा के अंतर्गत के ना हों।

बृद्ध पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Vradha Pension Yojana Ke Documents)

१. इसके लिए सर्वप्रथम आवेदन करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति का अपना बैंक खाता(bank account) होना अनिवार्य है।

२. तथा उनकी आयु प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है।

३. उनका जन्म प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होता है।

४. आधार कार्ड की आवश्यकता भी पड़ती है।

५. एवं उनके परिवार का आय प्रमाण पत्र हो।

६.और उनका पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होता ।

प्रशासन द्वारा बृद्ध पेंशन योजना लाभ से पूर्व की प्रक्रियाएं (Vrsdha Pension Prakriya)

१. ग्रामीण क्षेत्र में इसका लाभ किसे मिलेगा यह निर्णय ग्राम पंचायत द्वारा लिया जाता है। तथा शहरी क्षेत्र में इसके लिए लोगों का चयन जिला उप जिलाधीश करते हैं।

२. तत्पश्चात इन लोगों के द्वारा प्रस्ताव खंड जिला कल्याण अधिकारी को भेज दिया जाता है।

३. इसके पश्चात वहां सारे दस्तावेजों का सत्यापन हो जाने के बाद यदि उनके दस्तावेज सही होते हैं। तो उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाते हैं।

४. एवं हर वर्ष मई जून के माह में सारे लाभार्थी बुजुर्गों का सत्यापन सरकार के निर्देशानुसार किया जाता है।

वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे किया जाता है (Vardha Pension Application) 

१.इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम उप जिला अधिकारी अथवा प्रधान के पास से वृद्धा पेंशन का फार्म ला कर उसे अच्छी तरह भरकर उसके साथ अन्य दस्तावेजों को अटैच कर उन्हीं के पास जमा करना होता है। इसके बाद उपरोक्त बताए गए ढंग से सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त इसके लिए आवेदन आरटीपीएस (RTPS counter) काउंटर में भी जाकर किया जा सकता है ।

२. एवं इसके लिए आवेदन करना अब और भी सरल हो गया है ।अब घर बैठे ऑनलाइन ढंग से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। आइए इस प्रक्रिया को निम्न बिंदुओं पर जानते हैं।

i)इसके ऑनलाइन आवेदन हेतु इस योजना की वैध वेबसाइट पर जाना होता है ।

(ii)वहां आपको वृद्धा पेंशन के विकल्प का चयन करना होगा ।
(iii)फिर आपके समक्ष एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें विभिन्न विकल्प दिए होंगे ।इसमें आप अपने अनुसार सही विकल्प का चयन करें ।

(iv)फिर आपके समक्ष वृद्धा पेंशन आवेदन का फॉर्म खोलकर आएगा आप उसे भरें ।

( v )उसके साथ सारे दस्तावेजों को अटैच करें एवं सेव कर लें।

(vi )फिर आप अपने फॉर्म को (submit)जमा कर दें इस प्रकार आप योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।एवं इससे जुड़कर इसके लाभार्थी बन सकते हैं ।

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

यह भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *