उत्तराखंड में 14 मई को 10 साल की बच्ची समेत मिले छह कोरोना संक्रमित, और अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या हुई 78 हो गई है ।
उत्तराखंड मे गुरुवार को छह और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 78 हो गई है। इनमें से 50 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। बीते एक हफ्ते में जितने भी मरीज सामने आए हैं वे सब बाहरी राज्यों से आए थे।
ज्ञात हो कि बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे। आज मिले संक्रमित भी अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। वहीं तीन मरीज ऊधमिसंह नगर जिले के हैं। इसमें एक रुद्रपुर और दो खटीमा के हैं।
बढ़ती हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा रोज़गार – Uttarakhand Hope Portal
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- लॉकडाउन में ई पास यहाँ से बनवाएं
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- मोहल्ला क्लिनिक सफल क्यों? दिल्ली
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020
- IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की पूरी जानकारी