निरंकारी सतगुरू का जसपुर शहर में 9 दिसम्बर को दिव्य आगमन

हर्षोल्लासपूर्वक तैयारियों का हुआ आरम्भ

काशीपुर (जसपुर), 5 दिसम्बर, 2023:- विश्वबन्धुत्व एवं ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति को प्रसारित करने हेतु निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी का दिव्य आगमन जसपुर शहर के आवास विकास प्रांगण में होने जा रहा है। इस सूचना से सभी भक्तों में अत्यंत उत्साह का वातावरण है। सभी अपने सतगुरु के दिव्य दर्शनों के लिए ललाहित है और पलकें बिछाए हुए इस पावन बेला की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जसपुर के ज़ोनल इंर्चाज श्री राज कपूर जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन दिनांक 9 दिसम्बर, दिन शनिवार, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आवास विकास के मैदान में पतराम पुर रोड, जसपुर में किया जा रहा है।

स्थानीय ज़ोनल इंचार्ज ने मिशन के विषय में बताते हुए कहा कि निरंकारी मिशन का वास्तविक उद्देश्य यही है कि इस निरंकार से इकमिक होकर प्रतिपल पूर्ण समर्पित भाव से एक भक्ति भरा जीवन जीना है। इस कल्याणकारी संत समागम का उद्देश्य ‘समस्त संसार एक परिवार की सुंदर भावना का उदाहरण प्रस्तुत कर समूची मानव जाति को वसुधैव कुटुम्बकम के सूत्र में बाँधना है। इस विशाल निरंकारी संत समागम में मानवता हेतु दिये जा रहे दिव्य संदेश से लाभ लेने हेतु जसपुर एवं आसपास के स्थानीय और दूर दराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में साध संगत और नगरवासी जन सम्मिलित होने जा रहे हैं जिनका उत्साह देखते ही बनता है। यह जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई ।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *