हर्षोल्लासपूर्वक तैयारियों का हुआ आरम्भ
काशीपुर (जसपुर), 5 दिसम्बर, 2023:- विश्वबन्धुत्व एवं ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति को प्रसारित करने हेतु निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी का दिव्य आगमन जसपुर शहर के आवास विकास प्रांगण में होने जा रहा है। इस सूचना से सभी भक्तों में अत्यंत उत्साह का वातावरण है। सभी अपने सतगुरु के दिव्य दर्शनों के लिए ललाहित है और पलकें बिछाए हुए इस पावन बेला की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जसपुर के ज़ोनल इंर्चाज श्री राज कपूर जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन दिनांक 9 दिसम्बर, दिन शनिवार, प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आवास विकास के मैदान में पतराम पुर रोड, जसपुर में किया जा रहा है।