स्पेशल बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बसई रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखंड में स्थित यूएसआर इन्दु समिति में आज 22 जून 2024 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां चिकित्सकों द्वारा स्पेशल बच्चों की जांच की गई।


यूएसआर इन्दु समिति के स्किल सेंटर हॉल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रामदत्त जोशी शासकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के चिकित्सक उपस्थित थे। उन्होंने यहां के स्पेशल बच्चों का परीक्षण किया और स्टॉफ को आवश्यक सलाह भी दी।


शिविर में चिकित्सालय की ओर से डॉ. पूजा, डॉ. मुबारक, लैब सहायक योगेश, रेडियोग्राफर कमल सैनी, सहयोगी मुमताज, नर्सिंग स्टॉफ रेनू वर्मा उपस्थित थे। इसी तरह संस्था की ओर से पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य स्टॉफ मौजूद था, सभी ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *