फ्री AI वीडियो कैसे बनाएं (Free AI Video Generator)

दोस्तों जरा इमेजिन करिए एक ऐसे Tool के बारे में जिसको आप कोई भी कमांड दें और आपकी कमांड के आधार पर वो आपके सामने एक फोटो तैयार कर दे! या फिर आप कुछ टाइप करें और वह वैसा ही वीडियो आपको बनाकर दे दे!

वह भी कुछ ही समय में! जी हां शानदार होगा ना! एक ऐसा ही टूल मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसके बारे में लोगों को नहीं मालूम, उसका नाम है Runway.ml अब इसको एक शानदार टूल माना जाता है, कौन-कौन से इसमें खास फीचर्स हैं?

और किस तरीके से आप भी वीडियो बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर सकते हैं! यह जानने के लिए आपको इस tool के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है, सबसे पहले जानते हैं कि

Runway.ml क्या है?

 बहुत ही आसान शब्दों में समझे तो Runway.ml एक एप्लीकेशन है जिसको कंप्यूटर में इनस्टॉल  करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप Creative projects बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! इस एप्लीकेशन से आप कई तरह के क्रिएटिव डिजाइन बना सकते हैं, अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप स्क्रिप्ट्स या स्टोरी टेलिंग या मार्केटिंग में इसका use कर सकते हैं!

 यही नहीं आप एजुकेशन के फील्ड में इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Tool का use कर सकते हैं! मोस्टली आज के समय में Artsमें, म्यूजिक या वीडियो मेकिंग के लिए इस कंप्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है! short में कहें तो आप यह समझ सकते हैं कि आपकी सोच को यह टूल हकीकत में बदलने में मदद करता है!

Runway.ml के खास Features (Free AI Video Generator Online)

यूं तो Runway.ml के ग्राफिकल इंटरफेस को और इसके Pre trained मॉडल को आप देखेंगे तो उससे कई तरह के Task जैसे इमेज जनरेट करना या ऑब्जेक्ट का डिक्टेशन करना, TEXT को Analysis करना जैसे बहुत सारे काम आप कर सकते हैं! लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इन कामों के लिए किया जाता है

1.Text to image generation:  आपको जैसी भी फोटो चाहिए, बस इस Ai टूल को बताइए और आपके सामने तैयार, मान लीजिये आप ऐसी इमेज चाहते हैं जिसमें आप सर्दी की टोपी पहने, पहाड़ी पर बैठे एक इन्सान को देखना चाहते हैं! तो बस यही बात आपको इस टूल को बतानी होती है और यह काल्पनिक तस्वीर को आपके सामने क्रिएट करके रख देता है!

2. Text to video generation:  image ही नहीं अगर आप चाहते हैं कोई ख़ास सीन का विडियो आपके सामने पेश किया जाए तो बस आप अपनी इच्छा को text के रूप में लिखकर इस टूल को बताइए! आपकी कमांड के अकॉर्डिंग यह वीडियो कंटेंट बना देता है वह भी कुछ ही मिनट में!

3. Image Super Resolution: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी इमेज की Quality को Enhance कर सकते हैं!

4.  Face Recognition: आपको अगर किसी भी इमेज या वीडियो में कोई ऑब्जेक्ट दिखाई देता है तो उसको आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं!

यही नहीं आप अपने आर्ट्स वर्क के लिए या कोई डिज़ाइन तैयार करने के लिए भी इसका Use कर सकते हैं। वे लोग जो म्यूजिशियन हैं वे ऑडियो या म्यूजिक क्रिएट करने के भी इस Tool का use कर सकते हैं तो इस तरीके से देखा जाए तो इसके अलग अलग फीचर्स का उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकते हैं।

आपको बता दें यह App आपको यूजर फ्रेंडली इंटरफेस देता है जिसकी वजह से जिसको टेक्निकल नॉलेज नहीं है यानी कि नए-नए लोग भी इस टूल का इसलिए इस्तेमाल कर सकते हैं, वही प्रोफेशनल भी अलग-अलग सेक्टर में अपनी Requirement के अकॉर्डिंग इसका use कर सकते हैं।

 Runway ml का इस्तेमाल कैसे करें? (Free AI Video Kaise Banaye)

Runway ml नामक इस टूल का इस्तेमाल करके आप कुछ ही स्टेप्स में एक नया अकाउंट बना कर सेटअप कर सकते हैं!

#1. तो सबसे पहले इस वेबसाइट Runway.ml पर visit करें और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने मोबाइल, windows या मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल कर लें!

#2. अब आपके सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफेस ओपन हो जाएगा और साथ ही डैशबोर्ड में आपको वह सारे फीचर्स दिखाई देंगे! जहां से आप नया प्रोजेक्ट स्टार्ट कर सकते हैं या मॉडल और सेटिंग्स में चेंज कर सकते हैं!

#3. अब यहां पर मॉडल को सेलेक्ट करने या ब्राउज़ करने का फीचर दिया गया है यहां से आपको पहले से ट्रेंड किए गए बहुत सारे मॉडल मिलते हैं! आप यहां से डायरेक्टली किसी मॉडल को सर्च भी कर सकते हैं, जैसे कि अगर आपको image Generation का कोई tool चाहिए तो उस मॉडल का Use कर सकते हैं।

4. उसके बाद आपको आपकी Need के अकॉर्डिंग एक मॉडल को कॉन्फ़िगर करना होता है, उसके बाद आप इमेज, वीडियो, टेक्स्ट जो भी आप create करना चाहते हैं उसको जैसे ही आप इनपुट देते हैं! कुछ ही मिनट में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर रख देती है।

प्रोजेक्ट कंप्लीट होने के बाद आप इसको Reuse कर सकते हैं, या फिर इसको शेयर कर सकते हैं इस तरीके से Runway एप्लीकेशन का आप Use कर सकते हैं।

Runway.ml pricing

अगर आप इस एप्लीकेशन को टेस्ट करना चाहते हैं तो बता दें यह एक Paid एप्लीकेशन है, जिसकी प्राइसिंग की जानकारी नीचे दी गई है! Runway.ml नामक यह टूल बेसिक, फ्री और pro प्लान के तहत आता है! इसका जो फ्री प्लान है उसमें आपको कुछ पहले से ट्रेंड किए गए मॉडल/ फीचर्स का बेसिक एक्सेस मिल जाता है!

और साथ ही आपको लिमिटेड कंप्यूटर रिसोर्स मिलते हैं जबकि दूसरी तरफ अगर आप इसके बहुत सारे फीचर्स का use करना चाहते हैं तो इसका Monthly सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं! जो तकरीबन 12 से $20 Monthly होता है इसके अलावा इसका एक टीम प्लान, एंटरप्राइज प्लान है जिसे इन्होने बड़ी-बड़ी कंपनी की Requirements को देखते हुए  और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की Need को देखते हुए तय किया है।

अभी तक हमने इस एप्लीकेशन की बहुत सारी खूबियां और फीचर्स के बारे में जाना अब नीचे कुछ पॉइंट्स के आधार पर जानते हैं की इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं? और क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं?

Runway.ml के फायदे!

#1. इसका use करना आसान है!

#2. यहां पर आपको Drag & Drop की सुविधा मिलती है!

#3. इस एप्लीकेशन को Easily लॉन्च करने की फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है!

#4. और यहां पर आप अलग-अलग टीम के साथ कोलैबोरेशन कर सकते हैं!

Runway.ml के नुकसान!

यह एक paid टूल है, जहाँ पर पहले से ट्रेन किये गए मॉडल का use करते हैं तो उसके अलग-अलग पैसे लगते हैं!

इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए computer की hardware performence अच्छी होनी चाहिए!

Conclusion : AI Text to Video and Image to Video Genrator

तो साथियों इस तरीके से हमने आपको Runway.ml क्या है? और इसका इस्तेमाल करने से लेकर इससे जुड़ी बेसिक जानकारी हमने इस आर्टिकल में प्राप्त की, आर्टिकल को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन बताएं साथ ही इस आर्टिकल को शेयर भी कर दें!

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *