अब उधम सिंह नगर में होम डिलीवरी करेगा केयर एप। ग्राहक और दुकानदार के बीच बनेगा सेतु।

उत्तराखंड में कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं जी जान से लगे हुए हैं। इसी क्रम में जनता तक सामानों और सेवाओं की होम डिलीवरी करवाने के उद्देश्य से केयर नाम की एंड्राइड एप लांच की गई है।

कोविड_19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन मे लोगो को सभी सुविधाये घर बैठे मुहैया कराने के उद्देश्य से इस एप को लाया गया है। जिला प्रशासन उधमसिंह नगर एवं रोटरी क्लब द्वारा आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक एवं उत्पादक अपने उत्पादो की बिक्री के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। यह एप दुकानदार और ग्राहक के बीच एक माध्यम का काम करेगी। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से 25 तरह की सेवाएं ली जा सकती है जिसमे इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मेडिशन, स्टेशनरी, किराना, कम्प्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर आदि कार्य किये जा सकते है। अभी तक 400 से ज्यादा सेवा देने वालो ने अपने को इसमे पंजीकृत कर लिया है। अभी भी इसमे पंजीकरण हो रहे है जो अपनी सेवाएं इस एप के माध्यम से देना चाहते है वह अपना पंजीकरण करा सकते है।लाॅकडाउन के अन्तर्गत लोगो को सुविधाए देने के उद्देश्य से यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है। लोगो को इस एप के माध्यम से जहां जरूरी सामान बाजार मूल्य पर उपलब्ध होगा वही रिपेयरिंग के कार्य भी घर बैठे आसानी से हो सकेंगे।

सोर्स . #DMUSNAGAR

#एप_डाउनलोड_लिंक 👇🏻👇🏻

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.simplifying.care

इस एप का उपयोग कैसे करना है इसके लिए वीडियो आप हमारे फेसबुक पेज या यूटीयूब चेनल पर देख पाएंगे।

#IndiaFightsCorona
#StayHome_StaySafe

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *