Aadhaar Card Update Online : 10 साल पुराना आधार कार्ड करना होगा अपडेट

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा। नहीं तो वह अमान्य हो सकता है, फर्जी आधार कार्ड कि शिकायते आने के बाद सरकार ने कहा है कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक भी बार अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा 14 जून 2024 तक फ्री है और उसके बाद आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। जैसे पहले आधार कार्ड को पेन कार्ड लिंक करना फ्री था और इस समय 1000 रुपये लगते हैं. इसीलिए आप जल्दी से जल्दी अपना आधार कार्ड अपडेट कर ले.

तो आइए जानते हैं कि आप घर पर बैठे ही फ्री में अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Aadhar Card Update)

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है । इसमें पहला है पहचान पत्र और दूसरा है एड्रेस प्रूफ । वैसे तो आधार को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ता है और 50 रुपये का शुल्क भी लगता है, लेकिन UIDAI के मुताबिक आप 14 जून 2024 तक यह काम फ्री में कर सकते है ।

1पते और पहचान दोनों का प्रूफ
Ration card,
Voter identity card,
Government-issued identity card/ Certificate having address,
and Indian Passport
2केवल पहचान का प्रूफ
PAN card,
Driving license,
Secondary or Senior School mark sheet / School leaving certificate having photograph,
Government-issued identity card / Certificate
3केवल पते का प्रूफ
Electricity/water/gas bill (last 3 months),
Bank / Post Office passbook,
Rent/ lease/ leave & license agreement
Video : Update Aadhaar Online

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें (Online Aadhaar Card Change)

सबसे पहले आपको आधार कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दीया गया है.

  • इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा
  • यहाँ आपको click to Submit पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आये उसे भरकर Login पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको नए पेज पर अपना पहचान और पते का प्रूफ अपलोड करना होगा.और Next पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ Submit पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपका यह आवेदन Success हो जायगा. और आपको अपना Acknowlegement नंबर डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा. इसे आप download कर लें.

इस प्रकार आप अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड आसानी से घर बैठे फ्री में अपडेट कर सकते हैं.

Aadhaar Update Status

अगर आपने अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाया है और देखना चाहते हैं कि अपडेट का स्टेटस क्या है तो आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने स्टेप बाई स्टेप स्टेट्स चेक करने कि जानकारी दी है .

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *