Police Mobile Chori Application in Hindi : मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र

मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन आपको एक प्रभावित करने वाली एप्लीकेशन लिखनी होती है. जिसमें आपको सही जानकारी लिखनी होती है.

आजकल हर काम मोबाइल पर ही निर्भर होते  जा रहे हैं, जैसे जसी मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है, वैसे वैसे मोबाइल चोरी भी बहुत होते हैं या खो भी बहुत रहे हैं. लेकिन जब मोबाइल खो जाता है तो हमें उसकी रिपोर्ट पुलिस को करनी होती है. लेकिन कई लोगों को इसकी एप्लीकेशन (Mobile Chori Application) लिखना नहीं आता है. इसीलिए आज हम आपको मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन (Phone Chori Application) की पूरी जानकारी और फोर्मेट दे रहे हैं. इसे आप SIM Khone KI FIR भी कह सकते हैं.

मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन (Mobile Chori Ki Application in Hindi)

हम यहाँ आपको फोन खोने की एप्लीकेशन (phone khone ki application) लिखने का एक सैंपल दे रहे हैं. आप इसे देखकर आसानी से अपने खोये हुए मोबाइल की एप्लीकेशन बहुत ही जल्दी तैयार कर सकते हैं.


सेवा में,
श्री मान  चौकी इंचार्ज,
काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर,
उत्तराखंड

विषय – मोबाइल खो जाने के सम्बन्ध में (Mobile Khone Ki Application in Hindi)

महोदय,

निवेदन यह है मैं J.K अरोरा पुत्र श्री प्रकाश, निवासी – राम नगर रोड, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर का निवासी हूँ, और दिनांक 20 अप्रैल 2020, दिन सोमवार को दौपहर 12:30 बजे अपने घर से चीमा चौराहे होते हुए गिरीताल मोड़ तक सामान लेने जा रहा था | रास्ते में आते वक्त मेरा हॉनर कम्पनी का एक मोबाइल गिर गया है | बहुत ढूँढने के बाद भी नहीं मिल रहा है | मेरे मोबाइल में दो कंपनियों के सिम नम्बर थे –
Airtel – 8439…… & Jio – 9837…….. तथा

मोबाइल का IMEI NO – 867168…………. तथा दूसरा
मोबाइल का IMEI NO – 867168………….

सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है, अतः आपसे निवेदन है की मोबाइल को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने और सर्विलांस में लगाने की कृपा करें |

धन्यवाद,
दिनांक -20-04-2020 प्रार्थी
JK अरोरा,
पुत्र-श्री  प्रकाश
निवासी – राम नगर रोड, काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर, उत्तराखंड -244713
Mob- 715742…..
E-mail-newsonenation…….@gmail.com

इस मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी (Application for mobile lost in Hindi) फॉर्मेट में आपको केवल अपना नाम, नंबर, पता, आदि बदलना होगा और आपकी Mobile Chori Ki FIR और SIM Khone KI FIR लिखने की समस्या दूर हो जायगी .


SIM क्या होता है (SIM FULL FORM)

आपको यहाँ एक और बात बता दें की हमारे मोबाइल में जो SIM होता है वह अंग्रेजी के तीन अक्षरों से मिलकर बना है . जिसमें S से Subscriber, I से  Identification और M से  Module ह्पोता है. अब अगर इन तीनों को एक साथ मिलकर सिम का मतलब समझे तो SIM FULL FORM होगी Subscriber Identification Module. जिसे हिंदी में हम सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मोडयुल कहते है.  अगर हम sim का हिंदी में अर्थ निकाले तो SIM का हिंदी में मतलब होगा ग्राहक पहचान मॉड्यूल. इसका अर्थ यह है की जब भी कोई सिम कार्ड लेते हैं तो वह ग्राहक यानि की हमारी एक अलग पहचान होती है. इस नंबर का दूसरा और कोई सिम नहीं बन सकता.


IMEI FULL FORM : IMEI क्या होता है

ऐसे ही हमने यहाँ IMEI शब्द का उपयोग किया है. यह शब्द भी अंग्रेजी के 4 शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें I का मतलब होता है International, M का मतलब होता है Mobile, और E का मतलब होता है Equipment, तथा फिर से I का मतलब होता है Identity. अब अगर चरों शब्दों को मिलकर IMEI का फुल फॉर्म समझें तो IMEI का Full Form होगा  International Mobile Equipment Identity. और अगर हम इसका हिंदी में मतलब निकाले तो IMEI का हिंदी में अर्थ होगा “अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या”

सभी मोबाइल का IMEI Number अलग अलग होता है. अगर आप अपने मोबाइल का IMEI No (how to find imei number) जानना चाहते हैं तो आप अपने फ़ोन से *#06# कोड डायल करें. आपको एक बात और बता दें की जब भी किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है या पुलिस को किसी मोबाइल की लोकेशन पता करवानी होती है तो इसी IMEI Number द्वारा जानकारी निकली जा सकती है.


मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी Word फाइल (Phone Chori Application in Hindi Word File)

अगर आप मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन बनी बनाई वर्ड फोर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको वर्ड फाइल के फ्री ऑप्शन दे रहे हैं | इस फाइल को आप आसानी से डाउनलोड करके अपने अनुसार बदलाव करके मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी (mobile chori application in hindi) में जल्द से जल्द रेडी कर सकते हैं और पुलिस चौकी में जमा कर सकते हैं |

मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र PDF Download

अगर आप मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन बनी बनाई PDF फोर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको PDF फाइल के फ्री ऑप्शन दे रहे हैं | इस फाइल को आप आसानी से डाउनलोड करके अपने अनुसार बदलाव करके मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन इन हिंदी (mobile chori application in hindi) में जल्द से जल्द रेडी कर सकते हैं और पुलिस चौकी में जमा कर सकते हैं |

निष्कर्ष : FIR for Lost Phone in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट “मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन | Mobile Khone Ka Application” में हमने आपको एक FIR (application for phone lost in hindi) का सैंपल फोर्मेट फ्री में दिया है | जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं |

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

68 Comments

  1. इस ब्लॉग पोस्ट में पुलिस मोबाइल चोरी एप्लिकेशन के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी लगी। इससे लोगों को अपनी चोरी की गई मोबाइल की शिकायत करने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  2. यह जानकारी बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझना हमेशा आसान नहीं होता। उम्मीद है कि इस एप्लिकेशन से लोगों को मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  3. बहुत उपयोगी जानकारी दी है! मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है। इसके जरिए हम अपनी समस्याओं को जल्दी हल कर सकते हैं। धन्यवाद!

  4. बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है! आजकल मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, ऐसे में इस प्रकार के आवेदन पत्र और प्रक्रिया जानना बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद!

  5. बहुत उपयोगी जानकारी साझा की है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग करना वाकई में सहायक साबित होगा। इसे जानकर अच्छा लगा कि अब हमें बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प मिल गया है। धन्यवाद!

  6. Almost all of the things you articulate is supprisingly precise and that makes me ponder why I had not looked at this with this light previously. This particular article truly did switch the light on for me personally as far as this specific subject matter goes. However there is 1 factor I am not too cozy with so while I attempt to reconcile that with the central theme of the position, allow me see exactly what all the rest of the subscribers have to point out.Very well done.

  7. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को जानकर मुझे काफी मदद मिली। धन्यवाद!

  8. यह जानकारी बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने में यह एप्लिकेशन सच में मददगार साबित होगी। धन्यवाद इस महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए।

  9. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को एकदम सरल और स्पष्ट तरीके से समझाया गया है। मैं इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करूंगा ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। धन्यवाद!

  10. सर, यह ब्लॉग पोस्ट बहुत informative है। पुलिस मोबाइल चोरी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिलना सच में मददगार है। मैं इस प्रक्रिया को अपनाने का सोच रहा हूं। धन्यवाद!

  11. बहुत ही उपयोगी जानकारी साझा की है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को स्पष्ट ढंग से समझाना सच में मददगार है। इस तरह के ब्लॉग पोस्ट से लोगों को सही मार्गदर्शन मिलेगा। धन्यवाद!

  12. इस ब्लॉग पोस्ट में मोबाइल चोरी की शिकायत कैसे दर्ज करें, इसकी जानकारी बहुत उपयोगी है। इस तरह की जानकारी से हमें सही प्रक्रिया का पता चलता है। धन्यवाद!

  13. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखने के तरीके को समझना बहुत ज़रूरी है। धन्यवाद इस जानकारी को साझा करने के लिए!

  14. इस ब्लॉग पोस्ट में मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी है। मुझे उम्मीद है कि इससे चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  15. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! पुलिस मोबाइल चोरी एप्लिकेशन के बारे में जानकारी जानकर अच्छा लगा। इससे हमें अपने मोबाइल की चोरी की स्थिति में तुरंत सहायता मिल सकेगी। धन्यवाद!

  16. बहुत ही उपयोगी जानकारी साझा की गई है! मोबाइल चोरी की शिकायत करते समय सही प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। आपके द्वारा बताए गए टिप्स निश्चित रूप से मदद करेंगे। धन्यवाद!

  17. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझना आसान हो गया। धन्यवाद जानकारी साझा करने के लिए!

  18. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए यह एप्लीकेशन का उपयोग करने का तरीका जानकर अच्छा लगा। इससे पुलिस को जल्दी से कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  19. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया है। ऐसे विवरणों से हमें मदद मिलती है, खासकर जब हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। धन्यवाद!

  20. यह लेख बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने में मदद करने वाली जानकारी जानकर अच्छा लगा। इस एप्लिकेशन की मदद से हम आसानी से अपनी चोरी हुई फोन की रिपोर्ट कर सकते हैं। धन्यवाद!

  21. यह ब्लॉग पोस्ट मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझने में बहुत मददगार है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से अब मैं बेहतर तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकूंगा। धन्यवाद!

  22. बहुत उपयोगी जानकारी साझा की गई है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए इस ऐप का उपयोग करना सच में बहुत आसान होगा। धन्यवाद!

  23. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए आवेदन पत्र की जानकारी सही और स्पष्ट तरीके से दी गई है। धन्यवाद!

  24. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत ही उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत कैसे की जाए, इस पर जानकारी मिलना बहुत जरूरी है। इस ऐप की मदद से प्रक्रिया बहुत सरल हो गई है। धन्यवाद!

  25. यह पोस्ट बहुत जानकारीपूर्ण है! मोबाइल चोरी की शिकायत कैसे करें, इस पर स्पष्ट और सरल जानकारी देने के लिए धन्यवाद। यह ऐप सच में उपयोगी साबित होगा। मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को अपनी चोरी हुई डिवाइस को फिर से पाने में मदद मिलेगी।

  26. बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई है। मोबाइल चोरी की स्थिति में सही तरीके से शिकायत कैसे करें, ये जानकर अच्छा लगा। आशा है कि इस ऐप की मदद से लोगों को उनके खोए हुए फोन वापस मिलेंगे। धन्यवाद!

  27. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को इतनी सरल तरीके से समझाया गया है। धन्यवाद!

  28. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत जानकारीपूर्ण है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को इस तरह समझाना वाकई मददगार है। मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को अपनी चोरी हुई मोबाइल को वापस पाने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  29. बहुत उपयोगी जानकारी है! मोबाइल चोरी की शिकायत सही तरीके से कैसे की जाए, ये जानकर अच्छा लगा। इस ऐप के बारे में और जानकारी मिलनी चाहिए ताकि हम इसे सही से इस्तेमाल कर सकें। धन्यवाद!

  30. What i don’t realize is in fact how you’re not really much more neatly-appreciated than you might be now. You’re so intelligent. You recognize therefore considerably with regards to this topic, made me personally imagine it from numerous various angles. Its like men and women don’t seem to be involved until it is one thing to do with Girl gaga! Your own stuffs nice. All the time care for it up!

  31. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझना आसान हो गया है। आपकी जानकारी के लिए धन्यवाद, इससे कई लोगों को मदद मिलेगी।

  32. इस पोस्ट में जानकारी बहुत ही उपयोगी है। मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए सही प्रक्रिया जानना जरूरी है। धन्यवाद!

  33. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करते समय सही प्रक्रिया जानना जरूरी है। धन्यवाद इस जानकारी को साझा करने के लिए।

  34. What i don’t understood is actually how you’re not really much more well-liked than you may be right now. You’re very intelligent. You realize thus considerably relating to this subject, produced me personally consider it from so many varied angles. Its like women and men aren’t fascinated unless it’s one thing to do with Lady gaga! Your own stuffs nice. Always maintain it up!

  35. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र के लिए यह जानकारी बहुत सुविधाजनक है। इससे हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  36. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझना हमेशा ज़रूरी होता है। आपकी जानकारी से हमें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  37. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए इस तरह के एप्लिकेशन का जानकारी मिलना सच में मददगार है। धन्यवाद!

  38. इस ब्लॉग पोस्ट में पुलिस मोबाइल चोरी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी लगी। खासकर शिकायत पत्र का प्रारूप जानकर अच्छा लगा। इससे लोगों को अपनी समस्याओं को सही तरीके से हल करने में मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  39. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत करते समय सही प्रक्रिया जानना जरूरी है। आपसे मिली जानकारी से मुझे मदद मिलेगी। धन्यवाद!

  40. इस ब्लॉग पोस्ट में मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी है। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि अब हम ऐसे मामलों में पुलिस से आसानी से संपर्क कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए धन्यवाद!

  41. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की समस्या तेजी से बढ़ रही है, और इस एप्लिकेशन के माध्यम से शिकायत करना आसान हो जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद!

  42. यह ब्लॉग पोस्ट बहुत जानकारीपूर्ण है। मोबाइल चोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया को समझना आसान हो गया है। आप इस मुद्दे पर और भी जानकारी साझा करें तो अच्छा होगा!

  43. यह पोस्ट बहुत उपयोगी है! मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिली। उम्मीद है कि इससे और लोगों को भी अपने मोबाइल की चोरी की रिपोर्ट करने में सुविधा होगी। धन्यवाद!

  44. बहुत अच्छी जानकारी साझा की है! मोबाइल चोरी के मामलों में इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत फायदेमंद होगा। इसके जरिए शिकायत करना सरल और प्रभावी लगेगा। धन्यवाद!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prompt is Copied - Now Select AI Tools to use it:

🤖 ChatGPT 🧠 GROK AI ✨ Gemini