मोबाइल सिम बंद करने के सम्बन्ध में FIR Kaise Likhe | How to write FIR for Mobile SIM Close?

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

क्या आपका भी मोबाइल कभी खोया है? क्या आपको भी कभी पुलिस स्टेशन में FIR लिखने की जरुरत पड़ी है? अगर हाँ तो आज की पोस्ट बहुत काम की है. आज हम आपको बतायगे की fir कैसे लिखी जाती है. 

FIR कैसे लिखें | FIR Kaise Likhe | How to write FIR in Hindi

सेवा में,
श्री मान  चौकी इंचार्ज,
काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर,
उत्तराखंड

विषय – मोबाइल सिम बंद करने के सम्बन्ध में |

महोदय,

निवेदन यह है मैं J.K अरोरा पुत्र श्री प्रकाश, निवासी – राम नगर रोड, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर का निवासी हूँ, और दिनांक 20 अप्रैल 2020, दिन सोमवार को दौपहर 12:30 बजे अपने घर से चीमा चौराहे होते हुए गिरीताल मोड़ तक सामान लेने जा रहा था | रास्ते में आते वक्त मेरा हॉनर कम्पनी का एक मोबाइल गिर गया है | बहुत ढूँढने के बाद भी नहीं मिल रहा है | मेरे मोबाइल में दो कंपनियों के सिम नम्बर थे –
Airtel – 8439…… & Jio – 9837…….. तथा

मोबाइल का IMEI NO – 867168…………. तथा दूसरा
मोबाइल का IMEI NO – 867168………….

सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है, अतः आपसे निवेदन है की मोबाइल के सिम कार्ड  बंद करने की FIR लिखने की कृपा करे | जिससे मैं अपने नए सिम कार्ड  मोबाइल सिम प्रदाता कंपनी से ले सकूँ | आपकी अति  कृपा करें |

धन्यवाद,
दिनांक -20-04-2020 प्रार्थी
JK अरोरा,
पुत्र-श्री  प्रकाश
निवासी – राम नगर रोड, काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर, उत्तराखंड -244713
Mob- 701742…..
E-mail-newsonenation……[email protected]

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *