विधिक शिविर में दी बाल विवाह और बाल श्रम की कानूनी जानकारी

Share

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा उज्जैन काशीपुर मैं एक कार्यक्रम आयोजित किया गया , पैनल अधिवक्ता संजय रुहेला ने कार्यक्रम में बाल विवाह एवं बाल श्रम के संबंध में कानूनी जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराई, रथाई लोक अदालत के सदस्य श्री उमेश जोशी जी ने बच्चों के अधिकार,बाल अपराध रोकने के बारे में कानूनी जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में
स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री उमेश जोशी जी पी०एल०वी० कार्यकर्ता गीता चंद्रा,रजनी देवी,कुसुम लता, हेमा कुमारी, जितेंद्र, रणधीर सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार जी अध्यापक संजय भट्ट जी अध्यापक राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित थेl

हमें बंधन में नहीं बंधना है,l
हमको पढ़ना है और आगे बढ़ना है ll


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *