PACL रिफंड कब मिलेगा (PACL Ka Paisa Kab Milega)

PACL इंडिया लिमिटेड कम्पनी में पैसा लगाने वाले लोग बेसब्री से रिफंड का इंतज़ार कर रहे हैं l उनक लिए एक खुशखबरी आई है l SEBI ने एक नोटिफिकेशन ज़ारी करकर कहा है की रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l सेबी ने बताया है की अभी 5000 रुपये तक के निवेश करने वाले निवेशकों के दस्तावेजों की स्क्रूटिनी चल रही है और जांच पूरी होने के बाद निवेशकों को पैसा रिफंड कर दिया जायगा l

सेबी द्वारा ज़ारी स्टेटमेंट की पूरी जानकारी उनकी वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/PACL.html पर देखी जा सकती है l यहाँ आपको जानकारी मिल जायगी कि PACL में ग्राहकों का पैसा मिलने की क्या प्रक्रिया चल रही है.

क्या है मामला SEBI और PACL का मामला ?

आपको बता दें की इसी साल फरवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी ने PACL में पैसा लगाने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस करवाने के लिए एक कमिटी का गठन किया था l जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस आर एम लोढा थे l इस कमिटी द्वारा निवेशकों से पैसा रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए थे l जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई थी l इतना समय बीत जाने के बाद भी किसी निवेशक का पैसा नहीं लौटाया गया l लेकिन अभी सेबी द्वारा जारी स्टेटमेंट से लोगों को थोड़ी रहत महसूस हो सकती है l

कौनसे निवेशकों को मिलेगा पैसा (PACL India Limited Ka Paisa Kab Milega)

सेबी द्वारा ज़ारी किये गए नोटिस में कहा गया है की पैसा रिफंड की प्रक्रिया में निवेशकों द्वारा ऑनलाइन जमा किये गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है l लेकिन शुरुवात में छोटे निवेशकों के बॉन्ड सर्टिफिकेट की स्क्रूटनी की जा रही है l और जिन लोगों के डॉक्यूमेंट जांच में सही पाए जायंगे उक्नो जल्द ही पैसा रिफंड कर दिया जायगा l
सेबी के स्टेटमेंट के अनुसार PACL के दूसरे बड़े निवेशकों को अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा l

SEBI ने स्टेटमेंट में कहा है कि जिन लोगों ने 5000 रुपए से ऊपर के लिए क्लेम किया है और वह निवेशक जिनके पास कोई सबूत या रसीद नहीं या नॉमिनी हैं या जिनके पास कुछ ही रसीदें है या PACL की तरफ से जारी कोई भी दस्तावेज नहीं है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा l इन सभी के पैसे रिफंड करने के लिए SEBI कुछ समय बाद नोटिफिकेशन जारी करेगा l

कहाँ है PACL का पैसा ?

चिटफंड कंपनी PACL ने गैरकानूनी तरीके से लोगों से 60000 करोड़ रुपए जुटाए थे l यह पैसा कृषि और प्रोपर्टी (रियल एस्टेट) बिजनेस के नाम पर जमा किए गए थे l PACL ने 18 साल तक चिटफंड स्कीम के जरिए यह पैसा इकट्ठा किया था l इस पैसो से PACL ने देश भर में हजारों एकड़ की जमीन खरीद ली थी l और अब यह जमीन और PACL के हजारों करोड़ रुपए सेबी के नियंत्रण में है l

रिफंड का क्लेम नहीं किया तो क्या करें (SEBI PACL Refund Claim)

PACL कंपनी में करोड़ों लोगों ने पैसे लगाये थे l और करोड़ों निवेशको ने रिफंड के लिए आनलाइन आवेदन भी कर दिया है l लेकिन अभी भी कुछ निवेशक अपना क्लेम नहीं कर सके हैं और कुछ लोगों ने यह शिकायत भी की थी कि ऑनलाइन आवेदन करने वाली सेबी की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही थी जिसकी वजह से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है l
तो सेबी के मुताबिक ऐसे निवेशको को जो अभी तक अपना रिफंड का क्लेम नहीं कर पाए हैं और उनके पास PACL पर्ल्स (Pearls) के ओरिजनल दस्तावेज हैं तो उनको थोडा इंतजार करना होगा l कुछ समय बाद SEBI ऐसे सभी निवेशकों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी करेगा और उनको भी उनकी गाडी कमाई का पैसा वापस लौटाया जायगा l

अन्य लोकप्रिय ख़बरें भी पढ़ें –
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *