PM Shram Yogi Kisan Mandhan Yojana Benefits : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जानकारी

प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई देशहित योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMSYM) है। इस योजना को 31 मई 2019 में किसानों के हित का ख्याल करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लागू किया था। इस योजना के अंतर्गत कृषकों को प्रत्येक मास 3000 रुपए वार्षिक या 36000 रुपए पेंशन (सहायता राशि) प्रदान किए जाते हैं। आज हम इस लेख में इसी के विषय में विस्तार से जानेंगे। इसके लिए किस प्रकार आवेदन किया जाता है कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है इससे क्या लाभ है आदि सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है (Kisan Mandhan Yojana in Hindi | Kisan Mandhan Yojana Kya Hai)

यह प्रधानमंत्री की एक योजना है। जिसके अंतर्गत किसानों को मासिक पेंश न ₹3000 जोकि वर्ष भर में र्पूण 36000 रुपए की रकम होती है। इसलिए इस योजना का एक अन्य नाम प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना भी है। यह पेंशन 60 वर्ष की आयु पूर्ण किए हुए किसानों को प्रदान की जाती है।

PMYSM योजना की पत्रता (Kisan Man Dhan Yojna Kiske Liye Hai)

१) 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य क्षेत्र वाले छोटे किसानों को ही इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
२) तथा इसका लाभ लेने के इच्छुक कृषक की आयु 18वर्ष से 40 वर्ष तक की होनी चाहिए।

P M Kisan Mandhan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (Shram Yogi Mandhan Yojana Documents)

१. सर्वप्रथम आपके पास आपका आधार कार्ड जो सबसे महत्वपूर्ण है होना चाहिए।
२. आप का पहचान पत्र भी होना चाहिए।
३. तथा आपका आयु प्रमाण पत्र।
४. आपका आय प्रमाण पत्र भी चाहिए होगा।
५. आपके खेत की सीमा कितनी है इसके दस्तावेज।
६. आपका बैंक खाता भी होना चाहिए।
७. तथा इसके अतिरिक्त आपका मोबाइल नंबर।
८. एवं आपकी पासपोर्ट साइज फोटो।

PM किसान योजना का आवेदन कैसे करें | प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना ऑनलाइन (PMYSM Online Registration)

1. इसका आवेदन आप किसी भी सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं। आपको इसके लिए उपरोक्त सभी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। अतः सारे दस्तावेज लेकर ही जाने होंगे। बाकी की प्रक्रिया वहां के बताए अनुसार करनी होगी और आप इस योजना से जुड़ जाएंगे।

2. इसका ऑनलाइन आवेदन स्वयं कैसे करें:-

१. किसी भी योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले उसकी आधिकारिक (वैध )वेबसाइट पर जाना होता है। इसलिए इस योजना की भी आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।

२. इसके वेबसाइट पर जाने के बाद आपको(click here to apply now) क्लिक हेयर टू अप्लाई नाउ के विकल्प पर प्रेस करना होगा।

३. फिर आपको लॉगइन करना है। इसके लिए आपसे विभिन्न जानकारियां मांगी जाएगी मोबाइल नंबर आदि। आपको वह जानकारियां भरनी होंगी।

४. इसके बाद आपको जनरल ओटीपी(general OTP) को प्रेस करना होगा।

५. तब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा।

६. ओटीपी भरने के पश्चात आपके समक्ष किसान मानधन योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

७. अब इस फॉर्म को आप विस्तार से सही -सही भर लें। एवं जमा(submit) कर दें।

८. और अब आपकी इच्छा होने पर आप इस फॉर्म का प्रिंट भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं। भविष्य में कभी इस्तेमाल करने के लिए।

इसमें पैसे जमा करने के क्या नियम हैं (Shram Yogi Mandhan Yojana Rules)

यदि 2 हेक्टेयर जमीन वाले 18 वर्षीय कृषक युवक इस योजना से जुड़ता है। तो उसे प्रत्येक मास ₹55 अथवा प्रत्येक वर्ष ₹660 अपनी 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने तक भरने होंगे। और जब वह 60 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें ₹3000 महीने प्राप्त होने आरंभ हो जाएंगे। तथा इसी हिसाब से बाकी उम्र के (18 वर्ष के बाद वाले तथा 40 वर्ष के अंतर्गत वाले) लोगों को और अधिक रुपए जमा करने होते हैं।

योजना अधूरे में ही छोड़ दी गई तो क्या होगा

खाताधारक लाभार्थी की इच्छा में परिवर्तन हो जाने पर , किसी कारण वश मजबूरन इस खाते में पैसे जमा करने बंद हो जाए बीच में ही। तो भी उनकी वह जमा राशि डूबती नहीं है। उनके जमा किए गए पैसों पर ब्याज भी जोड़ कर उनके परिवार को प्रदान कर दिया जाता है। लाभार्थी की मृत्यु हो जाने पर लाभार्थी की पत्नी को उस धनराशि का 50% भाग प्राप्त होता रहता है।

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

यह भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *