शिव सेंट जोसेफ कॉलेज ठाकुरद्वारा ने फिर मारी बाजी

Share

शिव सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य R. प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि..
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव सेंट जोसेफ इंटर के हाईस्कूल और इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा!
कॉलेज के छात्रों अभिषेक, मयंक, शहजान, दिव्यांशु, मनीष, जतिन, प्रीत आदि के सभी विषयों में 89% से ऊपर अंक आए!
छात्राओं silin Saifi , मनी चौहान, चितरक्षी मानसी आदि ने सभी विषयों में 88% से अधिक अंक हासिल किए!
इस बात से प्रसन्न होकर विद्यालय के एमडी रामवीर सिंह चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शीघ्र पुरस्कृत करने का आह्वान किया!


बताते चलें कि शिव सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा क्षेत्र का नंबर 1 विद्यालय रहा है और यहां का परीक्षा परिणाम सदैव ही अव्वल रहता है!
अवसर पर संचालिका रेखा रानी उप प्रधानाचार्य एनएस बिष्ट आदि मौजूद रहे!


Share
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *