अगर आप सरकार कि युवा सक्षम योजना का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Saksham Yojana Status” एक बार जरुर पढ़ें. ग्रेजुएशन किए हुए युवा वर्ग को रोजगार के अभाव में हरियाणा सरकार (हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी)ने 1 नवंबर साल 2016 में लागू किया था। पढ़े लिखे नवयुवक बच्चे बच्चियों के लिए बेरोजगारी भत्ता(कमाई की कोई व्यवस्था ना होने पर सहायता राशि) प्रदान करने तथा उनके किसी नौकरी की व्यवस्था करने के लिए एक योजना बनाई जिसे हम हरियाणा सरकार युवा सक्षम योजना (Saksham Yuva Yojana) के नाम से जानते हैं। इस योजना के विभिन्न पहलुओं को हम इस लेख में जानेंगे इससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्राप्त करेंगे आइए प्रारंभ करते हैं।
हरियाणा राज्य सरकार की सक्षम योजना का उद्देश्य
उचित तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद नौजवानों में बेरोजगारी के बढ़ने से फैल रही निराशा हताशा को कम करके उनमें एक नई ऊर्जा का संचार करना। उनमें एक नया आस जगाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए वे कुछ सहायता राशि प्रदान करते हैं। तथा उनकी पढ़ाई के आधार पर यथा उचित नौकरी प्रदान करते हैं। यह योजना हरियाणा सरकार का बड़ा महत्वपूर्ण कदम है युवा वर्ग के लिए।
Yuva Saksham Yojana की पात्रता
१. सक्षम योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त होने चाहिए। ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट आदि कोई डिग्रि प्राप्त तो होनी चाहिए।
२. आवेदन करने वाले युवक अथवा युवती की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए। इससे कम अथवा अधिक आयु होने पर इसका लाभ लेना संभव नहीं होगा।
३. इसका लाभ केवल 3 वर्ष तक प्रदान किया जाना संभव है।
४. इस योजना से हरियाणा के शिक्षित युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेंगे। और वहां की बेरोजगारी कम होगी। इसलिए इसके लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का ही निवासी होना अनिवार्य है।
५. तथा उसके परिवार की वार्षिक कमाई 300000 के अंतर्गत होनी चाहिए।
सक्षम योजना के लिए जरुरी कागजात
१. आपका आधार कार्ड आवश्यक है।
२. आपका वोटर कार्ड भी चाहिए होगा।
३. इसके अतिरिक्त आपके परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी।
४. तथा आपका (bank account) बैंक खाता।
५. आपका मोबाइल नंबर।
६. एवं आपका पासपोर्ट साइज फोटो भी आवश्यक होगा।
इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है
१.इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार सक्षम योजना की आधिकारिक या वेबसाइट पर जाना होगा।
२.तत्पश्चात आपके समक्ष होम पेज खुल कर आएगा।
३. इस पर आपको लॉगइन तथा साइन इन(login/sign in) का विकल्प दिखेगा जिसे आप को प्रेस कर लेना है। उसके बाद इस पर आप अपनी योग्यता(qualification) का चयन कर लें।
४. फिर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन क्वालीफिकेशन (new registration qualification) के विकल्प को प्रेस करना है।
५. अब आपने उच्च शिक्षा की कौन सी डिग्री ले रखी है। आप ग्रेजुएट हैं या इंटरमीडिएट हैं अथवा जो कोई भी डिग्री है आपकी उसका चयन करना है आपको।
६. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके आगे एक नया पेज खुलकर आएगा। फिर इसमें आपको चेक बॉक्स के विकल्प को चुनना है।
७. अब आपके आगे हरियाणा युवा सक्षम फॉर्म खुलकर आएगा इसे अच्छी तरह पढ़ कर भर दें।
८. अब आपके फाॅर्म को सबमिट (जमा) कर दीजिए।
९. आपने फॉर्म में जो मोबाइल नंबर भरा होगा फॉर्म जमा करने के बाद उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
११. तथा इसके रजिस्टर बटन को प्रेस करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भी भेज दिया जाएगा। जिसकी सहायता से आप युवा सक्षम योजना पर लॉगिन कर सकेंगे।
सक्षम योजना की नई जानकारियां
१. सर्वप्रथम आपको हरियाणा रोजगार विभाग के वैद्य वेबसाइट पर जाना होगा।
२. फिर होम पेज खुलेगा आपकी स्क्रीन पर।
३. इस पर आपको लेटेस्ट अपडेट्स (Latest Updates) पर प्रेस करना होगा।
४. तत्पश्चात आपको (news and updates) न्यूज एंड अपडेट्स के विकल्प का चयन करना है। इसका चयन करते ही आपके समक्ष योजना से जुड़े सारी जानकारियां सारे समाचार आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे।
५. तथा यदि आप इससे संबंधित संशोधन कार्य का पता करना चाहते हैं। तो आपको इसी की आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज में जाकर (amendments in saksham Yuva scheme) अमेंडमेंट्स इन सक्षम युवा स्कीम के समक्ष दिए गए व्यू बटन को प्रेस करना है। आपके आगे इससे जुड़े संशोधन की जानकारी आ जाएगी।
सक्षम योजना चेक स्टेटस (Saksham Yojana Check Status)
अगर आपने सक्षम योजना के लिए आवेदन किया है और अप उसका स्टेटस देखना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर ही यह काम आसानी से कर सकते हैं. चलिए हम यहाँ आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप सक्षम योजना का स्टेटस कैसे देखें.
Saksham Yojana का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ खोलनी होती है. और उसके बाद लॉग इन वाले लिंक पर जाना होता है. यहाँ आपसे आधार नम्बर या Employment Registration Number माँगा जाता है. सारी जानकारी लिखकर आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आप गूगल पर भी यह लिखकर डायरेक्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं “Saksham Yojana Check Status“.
सक्षम बैलेंस चेक (Saksham Balance Check)
अगर आप सक्षम योजना में अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको सक्षम पोर्टल में लॉग इन करना होगा. उसके बाद ही आप अपनी ससारी जानकारियां देख सकते हैं. सक्षम पोर्टल का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
सक्षम योजना में अपना नाम देखना
यदि आप सक्षम योजना में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें ।
- सबसे पहले आपको हरियाणा सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ में विजिट करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज पर आपको Applicant Details वाला विकल्प दिखाई देगा।
- Applicant Details पर करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस नए पेज में आपको “Unemployment Details” का फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना District, Choice, Qualification और Gender का चयन करना होगा।
- सभी जानकारियों का सही से भरने करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
- सर्च में क्लिक करने के बाद आपकी सम्पूर्ण जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
यह भी पढ़ें :
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |