Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Online

अगर आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आज की खबर आपके बहुत काम आ सकती है | आज की पोस्ट में आपको सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है | आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको बहुत सारी उपयोगी जानकारी जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी | PMJDY Full Form | जन धन योजना का उद्देश्य | खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आवश्यक शर्तें | जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई | ऑफलाइन खाता कैसे खोले |  जनधन खाता खुलवाने से लाभ | प्रधानमंत्री जनधन योजना हेल्पलाइन नंबर, आदि की जानकारी मिल जायगी |

यह भी पढ़ें :

PMJDY Full Form | पीएमजेडीवाई फुल फॉर्म

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं कि कई बार बड़े बड़े वाक्यों का नाम लेने के बजाय हम उनकी शोर्ट फॉर्म निकाल लेते हैं | ऐसे ही प्रधानमंत्री जनधन योजना या Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana का नाम बड़ा होने के कारण इसको भी शोर्ट फॉर्म में “PMJDY” बोला जाता है |

क्या है जनधन योजना | प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी

भारत के नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु भारत के केंद्र सरकार ने एक योजना बनाई। ताकि सारी जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना रखा गया है |  जिसकी घोषणा स्वयं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक लाल किले से 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर की थी | और इसके बाद इस योजना की शुरुआत पूरे भारत में 28 अगस्त 2014 से की गई।

यह संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना सिद्ध हुई। इसे प्रारंभ करने के पूर्व प्रधानमंत्री जी ने सभी बैंकों में ई-मेल किया। जिसमें उन्होंने भारत के सभी परिवारों के लिए’ बैंक के (account) खाते का होना राष्ट्रीय प्राथमिकता है ‘की घोषणा की। तथा सभी बैंकों को 7 करोड़ से भी अधिक परिवारों को जोड़ने तथा उनके (account) खाते खोलने हेतु तैयार रहने का आदेश दिया। इस योजना के प्रारंभ दिवस पर ही डेढ़ करोड़ (account) खाते खुलवाए गए।

जन धन योजना का उद्देश्य | PM Jan Dhan Yojna Kyo Banai

जनधन योजना के कुछ उद्देश्य हम निम्न बिंदुओं पर जानेंगे :

१. इसका प्रथम उद्देश्य सभी भारतीयों को बैंक की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसमें जिन लोगों के खातों का आधार से लिंक होगा उन लोगों को छह मास के पश्चात 5000 रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। तथा रुपे डेबिट कार्ड और रुपए किसान कार्ड सेलिंग होने पर ₹100000 की दुर्घटना बीमा सेवा प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।

२. मसौदा (draught account) खातों में हुए भूल को सुधार करने हेतु क्रेडिट गारंटी फंड की स्थापना किया जाना इसी योजना का एक भाग है।
असंगठित क्षेत्र बीमा योजना। तथा इसके अलावा पर्वतीय भागों,दुर्गम इलाकों में रहने वाले परिवारों को इस से जोड़ना तथा इसके अलावा इस योजना से जुड़े परिवारों के अन्य युवान सदस्यों तथा छात्रों पर ध्यान टिकाना भी इसी योजना का अंग है।

जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | PM Jandhan Yojna Ke Documents 

१. जनधन खाता खुलवाने हेतु केवल आधार कार्ड ही पर्याप्त है । अन्य किसी(papers) दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है आप का निवास स्थान यदि बदल चुका है। तो इसके लिए केवल वर्तमान निवास स्थान का प्रमाणीकरण ही काफी होगा।

२. तथा आधार कार्ड के अभाव में वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड होने आवश्यक हैं।

३ उपरोक्त सारे दस्तावेज(papers) नहीं होने पर तथा इसके बैंक द्वारा कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किए जाने पर उपरोक्त में से कोई एक दस्तावेज उपलब्ध होने पर भी खाता खुलवाया जाना संभव है।

४. केंद्र सरकार ,संविधान नियामक प्राधिकरण, राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों तथा सार्वजनिक वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदत परिचय पत्र जिसमें उस व्यक्ति की फोटो लगी होनी चाहिए।

५. आवेदक व्यक्ति की अनु प्रमाणित तस्वीर होने के संग राजपत्रित कोई अधिकारी द्वारा जारी पत्र भी आवश्यक होगा।

PMJDY Account खुलवाने के लिए आवश्यक शर्तें | जन धन खाता अप्लाई 

१.जनधन खाता खुलवाने के लिए भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।

२.उपरोक्त सभी दस्तावेज होने चाहिए।

३. तथा खाता खुलवाने के इच्छुक व्यक्ति की उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।

४. एवं उस व्यक्ति का अन्य कोई बैंक खाता नहीं होना चाहिए।

५. इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर तथा फोटो भी होना अनिवार्य है।

जन धन योजना खाता खुलवाने का तरीका | जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई sbi

इसके लिए दो तरीके हैं। जिससे आप जनधन खाता खुलवा सकते हैं। एक ऑनलाइन तथा एक ऑफलाइन हम इस लेख में इन दोनों तरीकों को एक-एक करके जानेंगे।

१. ऑनलाइन खाता खुलवाने का तरीका:-

इस खाते को ऑनलाइन खुलवाने के लिए सर्वप्रथम आपको

(i) किसी भी बैंक की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

( ii)इसके बाद आपको नीचे जाना होगा वहां (account opening in Hindi तथा account opening in English) का विकल्प( option)मिलेगा ।आपको अपनी सुविधानुसार यहां पर भाषा का चयन कर लेना है ।

(iii)फिर आप अपने फॉम को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लीजिए ।तथा इसे अच्छी तरह पढ़कर सारी जानकारियां विस्तार से भर लें ।इसके बाद सभी दस्तावेजों के (xerox) अपने फॉम के साथ अटैच कर दें ।

(iv)और फिर अपने पास के किसी बैंक में इसे जमा करें |इस प्रकार से खुल जाएगा आपका( pmjdy) प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता।

PMJDY Account  का ऑफलाइन तरीका | जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई sbi

इस खाते को ऑफलाइन खुलवाने के लिए अपने समीप के किसी ऐसे बैंक में जाएं जहां यह खाता खोलने का कार्य किया जाता हो।

i ) तत्पश्चात वहां से जनधन खाता खुलवाने हेतु फॉर्म मांग ले ।
( i i )अपने फॉम को पढ़ें तथा उसमें मांगे गए सारे (informations)जानकारियां भरे ।फिर बाकी के दस्तावेजों को फॉर्म के साथ (चिपकाए ) अटैच कर दें ।

( i i i )फीर इस फॉर्म को बैंक में जमा कर दें ।इस तरह से ऑफलाइन खुलेगा आपका खाता ।

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने से लाभ | Pradhanmantri Jandhan Yojna Khata Ka Labh

१.जनधन योजना खुलवाने के कई लाभ है जिनमें से पहला लाभ तो यह है कि आपके द्वारा जमा किए गए रुपए का ब्याज दिया जाएगा |

२.एक लाख की दुर्घटना बीमा का भी प्रावधान है इसमें ।

३.यदि इस खाते को 6 माह तक सही ढंग से चलाया जाए ।तो फिर उसे ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त करने की अनुमति होगी ।
४.तथा इस योजना में हर घर एक वरीयता घर की स्त्री के अकाउंट में ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है ।

५.इस योजना में व्यक्ति के देहांत पर दे रुपए 30000 का जीवन बीमा देती है ।लेकिन इसके लिए तय की गई पात्रता होनी चाहिए ।

६.कोविड-19 के लॉकडाउन वाले इस दौर में जनधन महिला खाताधारकों को हर महीने उनके खाते में 500 रुपए भी दिए गए |

प्रधानमंत्री जनधन योजना हेल्पलाइन नंबर | PM Jandhan Yojna Helpline Number 

आज करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं | इसीलिए कभी कभी इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी लेने की जरुरत पड़ती है | जिसके लिए सरकार ने इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | यह  राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर है :-

1800 11 0001 या

1800 180 1111

उपयोगी लिंक

सरकारी योजनायेंहोम जॉब्सपैसे कमाने वाले एप
मोटिवेशनलफुल फॉर्मबैंक लोन
ऑनलाइन जॉब्सस्वास्थ्य टिप्सबिजनेस आईडिया

By Jitendra Arora

- एडिटर -

One thought on “प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Online”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *