गुलाब सुंदरता, और खुशबू के साथ कई औषधीय गुणों को भी समेटे हुए हैं | हम गुलाब की सुंदरता और उसके खुशबू को तो जानते हैं । परंतु इसके औषधीय उपयोग को नहीं जानते । तो आज हम इस लेख में इसके औषधीय गुणों (Uses of Rose in Hindi) को जानेंगे ।और अब गुलाब के विभिन्न उपयोगों (Uses of Rose Flower in Hindi) के साथ इसे अपनी सामान्य चिकित्सा के लिए भी प्रयोग कर सकेंगे । चलिए जानते हैं कि गुलाब हमारी औषधि के रूप में कितनी उपयोगी (Benefits of Rose in Hindi) सिद्ध हो सकती है ।
दांतों व मसूड़ों के लिए गुलाब एक वरदान | Uses of Rose in Hindi
दातों तथा मसूड़ों के लिए भी हम गुलाब का उपयोग कर सकते हैं ।और दूर कर सकते हैं पायरिया रोग को ।इस रोग में हमारे दांत और मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है ।यदि आप भी परेशान हैं इस समस्या से तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है ।बस केवल गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को चबा चबा कर खा ले ।इससे पायरिया तो ठीक हो ही जाएगा साथ ही यदि मुंह से बदबू आने की समस्या बनी रहती है तो वह भी ठीक हो जाएगी ।
मुंह के छालों में गुलाब का उपयोग | Mouth Treatment Rose Uses in Hindi | Uses of Flowers in Hindi
जी हां केवल पायरिया ही नहीं गुलाब मुंह के छालों को भी ठीक कर सकता है ।यदि मुंह में छाले पड़ जाए तो गुलाब के फूल को पानी में उबालें और उससे गरारा करें आपके मुंह के छाले खत्म हो जाएंगे ।
गुलकंद की भूमिका स्त्री रोग में | Rose Flower Uses in Hindi
मासिक धर्म में अत्यधिक रज स्राव की समस्या होने पर मासिक धर्म के निश्चित समय से के २० – २२दिन पूर्व यदि गुलकंद का सेवन शुरू कर दें तो यह समस्या ठीक हो जाएगी । (गुलाब की पंखुड़ियों को किसी सुरक्षित डब्बे में डालकर उसमें मिश्री सौंफ आदि डालकर उस डब्बे को कुछ दिनों तक नित्य धूप में रखें यह है गुलकंद बनाने का तरीका |परंतु इस गुलकंद में पानी,ओस नहीं पढ़ना चाहिए इससे यह खराब हो जाएगा )
गुलाब जल का उपयोग आंखों के कष्ट में | Benefits of Rose in Hindi
आंखों में खुजली दर्द जलन आदि की समस्या होने पर गुलाब जल के कुछ बूंद डालने चाहिए यह लाभदायक होता है ।
तनाव में गुलाब उपकारी | In Depression Use of Rose in Hindi
शायद आपको पता ना हो परंतु आपके तनाव को दूर कर सकता है यह गुलाब ।गुलाब की पंखुड़ियों को रात को सोते वक्त खाकर सोने से आप तनाव से दूर रह सकते हैं ।किंतु इसके लिए कम से कम एक गुलाब की सारी पंखुड़ियां होनी चाहिए ।
चेहरे को रौनक देने में गुलाब की पत्तियां है समर्थ:-
चेहरे को रौनक प्रदान कर सकती है गुलाब की पत्तियां इसके लिए ।आप कुछ पतियों को धूल कर चबाकर खा लें। आपका चेहरा ग्लो करेगा। साथ ही गुलकंद भी इस विषय में लाभदायक है।
बवासीर में गुलाब असरदार:-
यदि खुनी बवासीर से परेशान है तो 3 -4गुलाब की पंखुड़ियों को निकाल कर उसे मिश्री के साथ सेवन करने से जल्द ही राहत मिलता है ।
होठों के कालेपन को दूर करने में गुलाब की भूमिका:-
यदि आपके भी होठ है कालेऔर इसे ठीक करना चाहते हैं तो गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को पीसकर उसमें (दूध से निकलने वाली) मलाई मिलाकर होठों पर लेप करने से होठों का कालापन दूर हो जाता है ।
उपयोगी लिंक
सरकारी योजनायें | होम जॉब्स | पैसे कमाने वाले एप |
मोटिवेशनल | फुल फॉर्म | बैंक लोन |
ऑनलाइन जॉब्स | स्वास्थ्य टिप्स | बिजनेस आईडिया |