माननीय सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार आदेश संख्या 47/2022-23 के अनुपालन में आज दिनांक 11-11-2022 को ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम शिवलालपुर लल्लू काशीपुर में टीम नंबर 16 तहसील काशीपुर के द्वारा नागरिकों को सशक्तिकरण हेतु डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के तहत बच्चों को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की जानकारी दी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से होने वाले सहायता और सुविधाओं के बारे में तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और शिविर में बोलते हुए पैनल अधिवक्ता संजय रूहेला जी, ने बच्चों को उनकी हेल्प लाइन के बारे में तथा गुड टच बैड टच की जानकारी दी,व बच्चों को विधिक संबंधी अधिकारों के बारे में बताया शिक्षा स्वास्थ्य सफाई से संबंधित वह लोक अदालत के फायदे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य के बारे में बताया वही पीएलबी कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता, रणघीर सिंह, जितेंद्र सिंह ने समाज कल्याण चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य संबंधी, इंटर पास की छात्राओं के लिए गोरा देवी कन्या धन आदि योजनाओं जानकारी उपलब्ध कराई। इस अभियान में स्कूल की प्रधानाचार्य व अध्यापिका अंशु जी, इंदु गिलिडियाल, बलजीत सिंह ,बबीता गुप्ता, अलका वर्मा ,हरीश चंद्र सिंह रावत आदि लोगो ने भाग लिया।