PradhanMantri Shauchalay Yojana : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय योजना

भारत की केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शौचालय योजना शुरू की गई है, Shauchalay Yojana के अन्दर देश के सभी प्रदेश के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे एक शौचालय का निर्माण करवाया जा सकता है. आज कि पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि शौचालय योजना में पंजीकरण कैसे करे और शौचालय योजना कि लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, तो आइये शुरू करते हैं।

शौचालय योजना संक्षिप्त विवरण (Pradhan Mantri Shauchalay Yojana)

योजना का नामशौचालय योजना
लांच किया गयाकेंद्र सरकार भारत
वित्तीय सहायता की राशि12,000 रुपये प्रति परिवार
लाभार्थीभारतीय नागरिक (गरीबी रेखा से नीचे)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
श्रेणीकेन्द्रीय सरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइटswachhbharaturban.gov.in

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य (PM Sauchalay Yojana Aim)

केंद्र सरकार द्वारा शौचालय योजना के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे, जिन घर में शौचालय नहीं है। देश कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आरंभ किया गया था, जिसमें 2 अक्टूबर 2019 तक सभी ग्रामीण इलाको में 10 करोड़ से अधिक्त शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन अभी केंद्र सरकार द्वारा तय टॉरगेट पूरा नही हुआ है, इसलिए इस टारगेट को पूरा करने के लिए लक्ष्य वर्ष 2024 तक कर दिया गया है। PM Sauchalay Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत को खुले में शौचमुक्त करना है.

शौचालय योजना के लिए क्या पात्रता चाहिए

  • वह सभी नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे का जीवन व्यतीत करते हैं, और उनके पास खुद का शौचालय नहीं है.
  • योजना का लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास भारत सरकार द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र और जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।

शौचालय योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

केंद्र सरकार द्वारा शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी वैध दस्तावेज होने चाहिए.

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थाई पता विवरण
  • आयु का प्रमाण
  • अवेदक की रंगीन फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर, आदि।


प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फॉर्म)

शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसकी प्रक्रिया हम नीचे आपको चरणबद्ध तरीके से देने जा रहे है, जिसको पढ़कर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्रामीण (PM Sauchalay Yojana Gramin)

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आप स्वच्छ भारत मिशन के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें-

  • सबसे पहले Swachh Bharat Mission – [Grameen] की आधिकारिक वेबसाइट http://swachhbharaturban.gov.in/ पर जाएँ ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Citizen Corner” पर क्लिक करें और उसके बाद “Application form for IHHL” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर एक “Citizen Registration” का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ से आपको Citizen Registration वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी जानकारी जैसे –
    मोबाइल नंबर,
    पूरा नाम,
    लिंग,
    स्थाई पता,
    राज्य
    और कैप्चा कोड भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है ।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज आयेगा।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) फेज -2 ऑनलाइन फॉर्म (शौचालय योजना फेज़ 2 ऑनलाइन फॉर्म)

अगर आप शहर के नागरिक हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप पूरे करने होंगे.

  • सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://swachhbharaturban.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद Applicant Login वाले सेक्शन में जाकर “न्यू एप्लिकेंट ऑप्शन” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारीयां भरनी होगी और उसके बाद Register बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको अपना लोग इन Id मिल जायगा , जो कि आपको आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा ।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा ।
  • अब उसी पेज पर Swachh Bharat Mission Toilet Application Form का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपकी स्क्रीन पर Acknowledgement स्लिप का एक नंबर दिखाई देगा . इसका आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।

शौचालय सूची 2024 कैसे देखें (Pradhan Mantri Sauchalay Yojana List)

स्वच्छ भारत मिशन में केंद्र सरकार द्वारा उन सभी नागरिकों की नई सूची को वेबसाइट में उपलब्ध करवाया गया है, जिनके द्वारा शौचालय निर्माण हेतु योजना में आवेदन किया गया था। योजना में सभी योग्य लाभार्थीयों की सूची को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है।

स्वच्छ भारत मिशन में जारी की गयी योग्य लाभार्थियों कि नई शौचालय लिस्टऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • ऑनलाइन New Sauchalay List देखने के लिए https://swachhbharatmission.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट खोलें ।
  • उसके बाद नीचे आपको MIS का विकल्प दिखाई देगा.
  • उसके बाद आपको नया पेज दिखाई देगा, अब आपको पेज को थोद्फा नीचे करना है और Households of Phase2 / CSC Reports वाले विकल्प कि लिस्ट देखनी है.
  • और MR 13(A) Entry Status of new Households in SBM Phase2 वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको राज्यों कि लिस्ट दिखाई देगी, जिस राज्य का आप देखना चाहते हैं उसपर क्लिक करें.
  • अब आपको जिलों कि सूचि दिखाई देगी, आप अपने जिले को चुन लें. और
  • अब आपको ब्लाक कि लिस्ट दिखाई देगी. उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको ग्राम पंचायत कि सूचि दिखाई देगी. और इनके आगे आपको कुछ नंबर दिखिया देंगे. जिस ग्राम पंचायत कि सूचि आपको देखनी है उसी नम्बर पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने पूरी जानकारी दिखाई देगी, आपका गाँव का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, आदि.
  • इस प्रकार आप ग्राम पंचायत में शौचालय योजना में अपना नामा चेक कर सकते हैं.
Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *