ऐसे पकड़ा गया इतना बड़ा अजगर ! Big Snake in Kashipur Uttarakhand
15 फीट लम्बा, 80 किलो वजनी अजगर ! वीडियो काशीपुर में स्टेडियम रोड पर प्रकाश रेजीडेंसी के बगल में बहने वाले गैबिया नाले में आज एक विशाल अजगर पकड़ा गया। वन विभाग ने सूचना मिलने पर सांप पकड़ने के विशेषज्ञ तालीम हुसैन को टांडा, रामनगर से भेजा । तालीम हुसैन ने लगभग एक घन्टे की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 15 फिट लम्बेए 1 फीट मोटे और 80 किलो के वजन वाले अजगर को नाले में उगी हुई लम्बी और घनी घास के बीच से खोज कर पकड़ लिया और बाहर निकाल कर बोरी में बान्ध कर ले गये। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | आप भी इसका वीडियो देख सकते हैं क कितना बड़ा अज़गर है | यहाँ के लोगों ने बताया की इस नाले में अक्सर सांप निकलते रहते हैं | यह नाला यहाँ बसे हुए लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। प्रशासन को जल्द ही कोई अनहोनी होने से पहले इसकी सुरक्षा का इंतज़ाम करना चाहिए।