IIM काशीपुर में उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्टार्टअप मेला। मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण – IIM Kashipur Startup Mela Uttarakhand CM TS Rawat

IIM काशीपुर के  उत्तिष्ठा-2019 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उद्यमिता को बढावा देने के लिये आयोजित स्टार्टअप मेले का शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि आईआईएम काशीपुर के  उत्तिष्ठा स्टार्टअप कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से आए लोगों ने स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त किया है । श्री रावत ने कहा कि भारतीय प्रबंधन  संस्थान अपने आप में एक विशेष स्थान रखता है l इसमे पढ़ने वाले विद्यार्थी उद्यमिता व कृषि के क्षेत्र में प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करते हैं और करेंगे  l   और भगवन हनुमान को मैनेजमेंट गुरु बताते हुए कहा कि अच्छे प्रबंधन के लिए संवाद कौशल, विनम्रता, आदत से समझौता, समाधान, भावनाओं का संतुलन, आत्ममुग्धता, नेतृत्व क्षमता, बौद्धिक कुशलता, वफादारी और समर्पण जरूरी है। जो सभी गुण  भगवान् हनुमान में विद्यमान थे  l

उन्होंने कहा कि समर्पण की भावना व अपने कार्यो के प्रति दृढता होनी चाहिये तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है l  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईआईएम काशीपुर में छात्रावास बनाने की भी बात कही l

IIM काशीपुर में मुख्यमंत्री रावत ने सिखाये प्रबंधन के गुण- भगवान हनुमान के उदहारण से बताये बेहतर प्रबंधन के गुण

वीडियो  पार्ट -1 –  IIM Kashipur CM Uttarakhand T S Rawat

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट – IIM Kashipur Uttarakhand

कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं ने लिया परामर्श

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में  कैरियर परामर्श  भी दिया गया l जिसमे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक प्रकार के कोर्स और नौकरी की जानकारी दी गई l सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इसका फायदा उठाया l

वीडियो  पार्ट -2  – Career Counselling Program at IIM Kashipur

 

उत्तिष्ठा-2019 कार्यक्रम में लगी सबसे बड़ी स्टार्टअप प्रदर्शनी

IIM काशीपुर ने उद्यमिता को बढावा देने के लिये स्टार्टअप प्रदर्शनी का भी आयोजन  किया l जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपने स्टाल लगाये हुए थे l न्यूज़ वन नेशन की टीम ने सभी स्टाल्स पर जाकर स्टार्टअप की जानकारी ली और उनकी समस्याएँ सुनी l आप हमारे YOUTUBE चैनल पर स्टार्टअप प्रदर्शनी की पूरी जानकारी जल्द ही देख पायंगे l इस प्रदर्शनी में हमें बहुत से स्टार्टअप पसंद आये l जिनमे से मुख्य स्टार्टअप की संक्षिप्त जानकारी हम आपको दे रहे हैं –

  • गौ बंशी धाम – यह स्टार्ट अप काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड से शुरू किया गया है l जिससे संस्थापक  नीरज कुमार जी हैं l गौ बंशी धाम संस्था गौमाता को बचाने क लिए और रोज़गार को बढावा देने के लिए गाय के गोबर और मूत्र से अनेक प्रकार के उत्पाद बनाते हैं l नीरज जी ने हमें बताया की इस स्टार्ट अप में बहुत अच्छा स्कोप है l और उन्होंने बताया की जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो भी उसके मूत्र और गोबर से हम रोज़गार पैदा कर सकते हैं और साथमेन  गौ माता की भी रक्षा कर सकते हैं l आप इस चर्चा की  पूरी जानकारी वीडियो में देख सकते हैं l
  • प्रदर्शनी में एक और स्टार्ट अप ने हमारा ध्याम खींचा जिसमे हमें बताया गया की वह कृषि कार्य के बचे वेस्ट (कूड़े) से उत्पाद  बनाते हैं l   जिसमे पुराली, घास, गन्ने का वेस्ट आदि शामिल हैं l उन्होंने हमें बताया की इसका उपयोग पंजाब और हरयाणा के साथ साथ पूरे देश में किया जा सकता है l जो किसान कृषि वेस्ट – पुरली आदि को जला देते हैं अब  इससे उन्हें इनकम भी हो सकती है और रोज़गार भी पैदा किया जा सकता है l इस स्टार्ट अप चर्चा की भी  पूरी जानकारी वीडियो में देख सकते हैं l
  • हमारी टीम ने बहुत सारे स्टार्ट शुरू करने वालो से बात की जिसकी जानकारी हम आपको जल्द ही बताएँगे l

वीडियो  पार्ट -3   – स्टार्ट अप चर्चा – IIM Kashipur Startup

सोर्स – बाल की खाल – Baal Ki Khaal Youtube  Channel –

 

यह भी पढ़े –

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *