पड़ोस की दूकान ने मचाई लूट l 9 रुपये का केरी बेग l Easy Day Kashipur Carry Bag Loot

केरी बेग के नाम पर बड़े-बड़े शोरूमों ने लूट मचा रखी है l कई नामी गिरामी शोरूम वाले ग्राहकों से एक एक केरी बेग के 9-9 रुपये ले रहे हैंl  जबकि ग्राहक हर बार अच्छा ख़ासा सामान इन शो रूमों से खरीदता हैं l

दूसरी तरफ छोटे दूकानदारों से ग्राहक 20 रुपये का बिस्कुट या दूध भी खरीदता है l  तो भी उसे फ्री में केरी बेग मिल जाता है l क्योंकि दूकानदार अपने ग्राहक को तोडना नहीं चाहता l लेकिन बड़े बड़े शोरूम वाले केरी बेग पर अपना विज्ञापन भी देते हैं l  फिर भी ग्राहक से उसके पैसे ले लिए जाते हैं l

बाटा कम्पनी पर लगा जुर्माना

आजकल बड़े बड़े न्यूज़ चेनलों पर भी यह मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है, कुछ दिन पहले जी न्यूज़ ने भी पंजाब के बाटा शोरूम की खबर दिखाई थी l जिसमे ग्राहक ने केरी बेग के पैसे लेने पर उपभोक्ता फॉर्म में कम्पनी के ऊपर मुकदमा कर दिया था l उस मुक़दमे में ग्राहक की जीत हुई थी l और बाटा कंपनी को 3 रुपये के केरी बेग के बदले 13 हजार का जुर्माना भुगतना पड़ा था l बीबीसी न्यूज़ द्वारा भी इस खबर को छापा गया था l

लेकिन इसके बाद भी बड़ी कम्पनियों पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है l वह अब भी ग्राहकों से केरी बेग के पैसे वसूल रही हैं l

देखें वीडियो …. Easy Day Kashipur

Easy Day Kashipur Carry Bag Loot

एक मामला काशीपुर उत्तराखंड स्थित इजी डे शोपिंग मॉल  का सामने आया है l जिसमें ग्राहक द्वारा 500 रुपये का सामान ख़रीदा गया l और उसे साथ में केरी बेग के 9 रुपये अलग से देने पड़े l ग्राहक के टोकने पर कर्मचारी ने कहा की यह कंपनी का नियम है l ग्राहक ने बताया की पहले उसे उसे इजी डे के विज्ञापन वाला बेग दिया जाता था l लेकिन उपभोक्ता फोरम और बड़े चेनलों द्वारा छापी गई ख़बरों के डर से इजी डे द्वारा उन्हें बिना विज्ञापन वाला केरी बेग दिया गया l
ग्राहक के बिल पर आप भी केरी बेग के पैसे लिखे हुए देख सकते हैं l ग्राहक ने हमें बताया की वह जल्द ही किसी अच्छे वकील से इस बारे में बात करेगा और इजी डे के ऊपर उपभोक्ता फोरम में शिकायत करेगा l

वैसे तो इजी डे का सलोगन है “PADOS KI DUKAAN” l लेकिन यह कंपनी पड़ोस के छोटे दुकानदारों की तरह फ्री में केरी बेग नहीं देती l इन कंपनियों ने इस कहावत को सिद्ध कर दिया है “नाम बड़े और दर्शन छोटे” l

दोस्तों अगर आपसे भी कभी कोई बड़ी कंपनी केरी बेग (थैले) के पैसे लेती है, तो आप न्यूज़ वन नेशन को जरूर बताये l हम आपकी आवाज़ बनकर आपका पूरा साथ देंगे और इन बड़ी कंपनियों की लूट को बंद करवाने में सहयोग करेंगे l जय हिन्द जय भारत

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *