Search Results for kashipur

विधिक साक्षरता शिविर में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी | Vidhik Saksharta Shivir kashipur Uttarakhand

आज दि० 16/10/21 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर शिव मंदिर मे हरियावाला चौराहे के पास आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में कानूनी जानकारी दी गई। इस शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं में संजय रूहेला एडवोकेट ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्बारा चलाई जा २ही योजनाओ की जानकारी दी, व श्रमिक कार्ड के वारे मे जानकारी दी व श्रमिक कार्ड के लाभ बताये। इस शिविर मे कु०नीरू उपाध्याय एडवोकेट, सावित्री एडवोकेट, कु० सहाना एडवोकेट ब पीoएलo बीo, गायत्री गुप्ता, कुसुम लता,रणवीर सिंह सैनी,व जितेन्द्र कुमार आदि ने कानूनी जानकारी दी lइस शिविर में स्थानीय जनता ने अधिक संख्या में भाग लिया

और पढ़ें विधिक साक्षरता शिविर में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी | Vidhik Saksharta Shivir kashipur Uttarakhand

काशीपुर मांगे इन्साफ ! Deepak Bali Kashipur News

kashipur deepak bali news

जनता का भला करने में कमज़ोर पढ़ गए बीजेपी-कांग्रेस नेता ? क्या आपने कभी सुना है की समाज की भालाई करने में नियम और कानून बनाने वाले ही धराशाई हो गए हो, पक्ष और विपक्ष दोनों ही लाचार पढ़ गए हों, नहीं सुना तो आपको आज इसका पूरा जीता जागता उदाहरण बताते हैं, यह ख़बर है काशीपुर, उत्तराखंड की जहाँ एक ऐसा जनता को लूटने का नियम बनाया गया है जो ना तो उत्तराखंड में हैं और ना ही कहीं ओर, अब आपको बताते हैं की यह मामला है क्या, दाखिल खारिज में 2% शुल्क दरसल काशीपुर नगर निगम का एक नियम बनाया गया है जिसमें कोई भी जमीन बिकने के बाद उसकी दाखिल खारिज करने पर पर उसकी लगत मूल्य का 2% नगर निगम को टैक्स के रूप में देना पड़ता है, जैसे अगर आपने 10 लाख की जमीन खरीदी तो आपको उसमें नाम दाखिल खारिज करने में नगर निगम को 20 हज़ार रुपये तो टैक्स के रूप में देने होंगे बाकी वकीलों का खर्चा अलग, जो की सरासर लूट है, और नाइंसाफी है, और सबसे बड़ी बात यह कानून केवल काशीपुर निगम में ही लगाया गया है और उत्तराखंड के किसी शहर या नगर निगम या नगर पालिका में नहीं लगा, पक्ष-विपक्ष फ़ैल – गज़ब का है खेल जनता विरोधी इस नियम को हटाने के लिए कई लोगों ने आवाज़ उठाई लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला, यहाँ तक की कानून और नियम बनाने वाले सत्ता पक्ष के नेता भी इस मामले में लाचार दिखाई दिए जैसे उनकी…

और पढ़ें काशीपुर मांगे इन्साफ ! Deepak Bali Kashipur News

काशीपुर फ्लाईओवर का काम शरू या सिर्फ दिखावा? Kashipur News Live Video

kashipur news live video

काशीपुर में फ्लाईओवर कब बनेगा यह सवाल हर नागरिक की जुबान पर रहता है, और इसे बनाने में जितनी देरी हो रही है उतना ही गुस्सा लोगों में बढ़ रहा है,  वैसे तो इस फ्लाईओवर का निर्माण बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण इसमें देरी होती रही, प्रशासन की तरफ से भी कोई प्रेशर ना होने की वजह से यह लेट होता गया , Kashipur News Live Video कुछ दिन पहले तो रामनगर रोड की ओर बन रहे इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गड्डों में गन्दा पानी ज़मा था, लेकिन न्यूज़ वन नेशन ने इस मुद्दे को उठाया और अब इसमें जमा पानी को सुखाने के लिए मिटटी भरी गई है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है की यह केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है या सही में फ्लाईओवर का काम शुरू हो गया है , नगर के दुकानदारों को तो इससे लाखों का नुक्सान हो चूका है और हो रहा है, वह तो चाहते हैं की जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो, इसीलिए जल्द से जल्द ठेकेदार दीपक बिल्डर को इसका निर्माण करना चाहिए और देरी होने पर प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए I इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें : काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record क्यों सो रही हैं भारत की कम्पनियाँ? आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे? ‘मित्रों’ एप टिक-टोक से आगे ! IIT रूडकी छात्र शिवांक अग्रवाल का कमाल ! एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega…

और पढ़ें काशीपुर फ्लाईओवर का काम शरू या सिर्फ दिखावा? Kashipur News Live Video

काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record

काशीपुर में आज रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आए। और शाम तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हो गई । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने इसकी पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी ।आज मिले दस कोरोना पॉजिटिव केसों में गौशाला का 27 वर्षीय युवक (हिमाचल प्रदेश से) , टांडा उज्जैन का ( 32 वर्ष) बिहार से , आर्यनगर मौहल्ला की 23 वर्षीय महिला (बिहार से) , कविनगर में 25 वर्षीय (चेन्नई से) और 21 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश से, लक्ष्मीपुर पट्टी में 30 वर्षीय युवक (मध्य प्रदेश से) , गुलड़िया का 21 वर्ष युवक खत्रियान मौहल्ला 25 वर्षीय महिला (बंगलौर से) , मंझरा 17 वर्ष का युवक इलाहाबाद से तथा बाबरखेड़ा का 21 वर्ष के (मुंबई) युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । रिकॉर्ड कोरोना मरीज़ मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर सतपाल महाराज के साथ साथ उनकी पत्नी सहित 17 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। जिसके चलते उत्तराखंड केबिनेट के कई मंत्री क्वारंटाइन कर दिया गया है। उत्तराखंड में आज 105 नए कोरोना मरीज़ मिलने पर कुल आंकड़ा 907 पहुंच गया है। नैनिताल को रेड ज़ोन और उधम सिंह नगर को ग्रीन ज़ोन घोषित किया गया है। बाकी सभी ज़िले ऑरेंज ज़ोन में हैं। इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें : काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record क्यों सो रही हैं भारत की कम्पनियाँ? आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे? ‘मित्रों’ एप टिक-टोक से आगे ! IIT रूडकी छात्र शिवांक अग्रवाल का कमाल ! एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास !…

और पढ़ें काशीपुर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव। Kashipur Corona Cases Record

बिमारीयों को दावत दे रहा है फ्लाईओवर? Kashipur Flyover News

Kashipur Flyover News Update

निर्माणाधीन फ्लाईओवर बिमारियों का कारण जहाँ पूरी दुनियां में आज कोरोना महामारी ने कहर ढा रखा है वहीँ दूसरी बिमारियों को दावत देने के लिए एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है , काशीपुर शहर के बीचों बीच एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसमे हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है, जो की कई बिमारियों को फैलने का कारण बन सकता है, व्यापारियों का धंधा चौपट यह फ्लाईओवर (Kashipur Flyover News) पिछले वर्ष बनकर तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन जवाबदेही न होने के कारण ठेकेदार आराम से इसे बना रहे हैं, शहर के बीचों बीच बन रहे इस फ्लाईओवर से पहले ही व्यापारियों का धंधा चौपट हो चूका है यकीन कोई सुनवाई नहीं है, लोगों के लिए ख़तरा और जब कोरोना के कारण राज्य के सभी कार्य बंद पढ़े हैं, तब भी यह फ्लाईओवर लोगों के लिए ख़तरा बना हुआ है, रामनगर रोड पर इसके निर्माण के लिए सड़क पर गड्डा खोदा गया है, लेकिन इस गड्ढे में हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है, आप विडियो में देख सकते हैं कि पानी  कितना गन्दा दिखाई दे रहा है, Kashipur Flyver Video – वीडियो देखें –   प्रशासन की आँखे खोलनी जरुरी यह एक नेशनल हाईवे है और यहाँ से आये दिन बड़े बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं, लेकिन किसी की नज़र इस ओर नहीं गई, इसीलिए हम इस मुद्दे ओ उठा रहे हैं, जिससे प्रशासन की आँखे खुल सके और वह या तो जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का कामा शुरू करवाए या फिर…

और पढ़ें बिमारीयों को दावत दे रहा है फ्लाईओवर? Kashipur Flyover News

काशीपुर में कोरोना का पहला मामला मचा हड़कंप ! Kashipur Corona Positive News

Kashipur Corona Positive News

काशीपुर में कोरोना की दस्तक ! Kashipur Corona Positive News काशीपुर के राजकीय एलडी भट्ट  चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया ! इस अफरा तफरी में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए | कोरोना  पॉजिटिव युवक बाजपुर के पास कानुरा गाँव का रहने वाला है और दिल्ली में सैलून का कार्य करता है | पॉजिटिव युवक को तुरंत ही हल्द्वानी के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया | ख़बरों के मुताबिक यह युवक  बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी के पास स्थित कनौरा गाँव में रहता है जिसका नाम सुनील पाल है और उनके पिता ओमप्रकाश हैं | युवक गांव के ही अन्य साथियों इसरार अहमद पुत्र नवीजान और नजाकत पुत्र राहतजान  के साथ दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून का कार्य करता है |  ये तीनों गुरूवार सुबह दिल्ली से वहीँ के ही अरुण पाठक नाम के चालक के साथ कार से मुरादाबाद -ठाकुरद्वारा होते हुए अपने घर के लिए जाने के लिए काशीपुर पहुंचे थे | सूर्या रौशनी बॉर्डर पर जब यह पहुँचे तो वहां इनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इन्हें काशीपुर रामनगर रोड स्थित  एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भेजा गया | इनके दिल्ली से आने के चलते इनका सैम्पल लेकर इन्हें काशीपुर हॉस्पिटल में ही आईसोलेट कर दिया गया | और संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में प्रशासन लग गया है | आज इनमें से सुनील पाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया |…

और पढ़ें काशीपुर में कोरोना का पहला मामला मचा हड़कंप ! Kashipur Corona Positive News

भारी बारिश और ओलों का कहर – उत्तराखंड -Kashipur Uttarakhand Heavy Traffic

KAshipur Uttarakhand Heavy Rain

[responsivevoice_button] भारी बारिश के साथ गिरे ओलों ने उत्तराखंड के कई शहरों में कोहराम मचा दिया है | इस बारिश में किसानों के खेतों, दूकानदारों  और गलियां को भी नहीं छोड़ा है | सभी को भारी नुक्सान होने की सम्भावना है | वीडियो में आप देख सकते हैं की किस तरह बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है | Kashipur Uttarakhand Heavy Traffic

और पढ़ें भारी बारिश और ओलों का कहर – उत्तराखंड -Kashipur Uttarakhand Heavy Traffic

ऐसे पकड़ा गया इतना बड़ा अजगर ! Big Snake in Kashipur Uttarakhand

Big Snake in Kashipur

15 फीट लम्बा, 80 किलो वजनी अजगर ! वीडियो काशीपुर में स्टेडियम रोड पर प्रकाश रेजीडेंसी के बगल में बहने वाले गैबिया नाले में आज एक विशाल अजगर पकड़ा गया। वन विभाग ने सूचना मिलने पर सांप पकड़ने के विशेषज्ञ तालीम हुसैन को टांडा, रामनगर से भेजा । तालीम हुसैन ने लगभग एक घन्टे की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 15 फिट लम्बेए 1 फीट मोटे और 80 किलो के वजन वाले अजगर को नाले में उगी हुई लम्बी और घनी घास के बीच से खोज कर पकड़ लिया और बाहर निकाल कर बोरी में बान्ध कर ले गये। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | आप भी इसका वीडियो देख सकते हैं क कितना बड़ा अज़गर है | यहाँ के लोगों ने बताया की इस नाले में अक्सर सांप निकलते रहते हैं | यह नाला यहाँ बसे हुए लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। प्रशासन को जल्द ही कोई अनहोनी होने से पहले इसकी सुरक्षा का इंतज़ाम करना चाहिए।

और पढ़ें ऐसे पकड़ा गया इतना बड़ा अजगर ! Big Snake in Kashipur Uttarakhand

काशीपुर व्यापार मंडल चुनाव मतदाता लिस्ट 2020 – Kashipur Vyapar Mandal Voter List 2020,

kashipur vyapar mandal list 2020

काशीपुर व्यापार मंडल चुनाव मतदाता लिस्ट : यहाँ क्लिक करें : प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल काशीपुर के चुनाव 4 मार्च को होने जा रहे हैं | और वोटरों की लिस्ट भी सोशल मीडिया में आग गई है | कुल मिलकर काशीपुर में 9287 व्यापारियों के नाम वोटर लिस्ट में हैं | अगर आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर acrobet रीडर नाम का एप डाउनलोड कर लें | और ऊपर दिए गए लिंक से सभी वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर लें | और अपना नाम देखने के लिए सर्च पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर लिखें | जिससे आपका नाम वोटर लिस्ट में दिखाई देगा | चुनाव अधिकारी आकाश गर्ग ने बताया कि सूची के अभिलेखों का निस्तारण 26 फरवरी को किया जायगा है । और 27 फरवरी को सुबह अंतिम मतदाता सूची जारी होगी । यह चुनावी प्रक्रिया मोहल्ला सिंघान घास मंडी स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को अपराह्न 12 से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। तथा 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया की जाएगी। और 29 फरवरी को सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक नामांकन पत्रों पर आपत्ति दर्ज की जायगी । और इसी दिन अपराह्न 1 से 2 बजे तक आपत्ति सुनवाई होगी और शाम 4 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। मतदान : 4 मार्च (बुधवार), समय : 9 बजे से शाम 5…

और पढ़ें काशीपुर व्यापार मंडल चुनाव मतदाता लिस्ट 2020 – Kashipur Vyapar Mandal Voter List 2020,