काशीपुर में कोरोना का पहला मामला मचा हड़कंप ! Kashipur Corona Positive News

काशीपुर में कोरोना की दस्तक ! Kashipur Corona Positive News

काशीपुर के राजकीय एलडी भट्ट  चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया ! इस अफरा तफरी में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए | कोरोना  पॉजिटिव युवक बाजपुर के पास कानुरा गाँव का रहने वाला है और दिल्ली में सैलून का कार्य करता है | पॉजिटिव युवक को तुरंत ही हल्द्वानी के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया |

ख़बरों के मुताबिक यह युवक  बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी के पास स्थित कनौरा गाँव में रहता है जिसका नाम सुनील पाल है और उनके पिता ओमप्रकाश हैं | युवक गांव के ही अन्य साथियों इसरार अहमद पुत्र नवीजान और नजाकत पुत्र राहतजान  के साथ दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून का कार्य करता है |  ये तीनों गुरूवार सुबह दिल्ली से वहीँ के ही अरुण पाठक नाम के चालक के साथ कार से मुरादाबाद -ठाकुरद्वारा होते हुए अपने घर के लिए जाने के लिए काशीपुर पहुंचे थे | सूर्या रौशनी बॉर्डर पर जब यह पहुँचे तो वहां इनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इन्हें काशीपुर रामनगर रोड स्थित  एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भेजा गया | इनके दिल्ली से आने के चलते इनका सैम्पल लेकर इन्हें काशीपुर हॉस्पिटल में ही आईसोलेट कर दिया गया | और संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में प्रशासन लग गया है |

आज इनमें से सुनील पाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया | और आनन फानन में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ काशीपुर, कोतवाल समेत स्थानीय अधिसूचना इकाई के अधिकारी और कर्मचारी काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुँच गए | जहाँ पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में काफी देर तक चली मंत्रणा के बाद सुनील को हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया गया | तथा उसके बाकी साथियों को भी  रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है | काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है |

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन के बाद आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से एक काशीपुर का है जबकि एक हरिद्वार का बताया जा रहा है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63 हो गई है ।

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *