kashipur best leader for zila
काशीपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए एक दमदार नेता की आवश्यकता है,
लेकिन यहाँ कोई दमदार नेता नजर नहीं आता जो काशीपुर के लिए कुछ भी करने को
तैयार हो, काशीपुर की दो बड़ी जरुरत है जिले का बनना और क्योंकि जिले के बनने से ही शहर का विकास होगा,
रोज़गार बढेगा |
अगर किसी भी नेता में दम हो जो काशीपुर को जिला बनवाने के लिए आन्दोलन कर सके, धरना प्रदर्शन कर सके, अनशन कर सके,
भ्रष्टाचार रोक सके, लोगो का विश्वास जीत सके तो सामने आकर अपनी ताकत
दिखाए। 
पोस्टरों और बेनरों में शुभ कामनाये देकर जनता को बेवकूफ ना बनाए।

By Jitendra Arora

- एडिटर -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *