मैक्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सील

आज दिनांक 25 जून 2022 को अपराहन 2:45 मैक्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल कोर्ट रोड जसपुर खुर्द काशीपुर का मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र श्री शरीफ अहमद निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर की शिकायत के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया मरीज खुशनुमा एवं शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद मुस्तकीम को मौके पर चिकित्सालय में बयान दर्ज किए गए चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ द्वारा स्वीकार किया गया कि मरीज श्रीमती खुशनुमा को उनके द्वारा भर्ती कर जांच की गई श्रीमती रीना राय पत्नी मदन दास द्वारा बताया गया कि उनके पास कोई भी मेडिकल की डिग्री नहीं है मरीज को दिनांक 11 जून 2022 को अपराहन 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चिकित्सालय में रखा गया मरीज की स्थिति खराब होने पर रात्रि 9:00 बजे मरीज को रेफर किया गया उक्त बयान मरीज एवं शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए श्रीमती रीना राय द्वारा स्वीकार किया गया कि मरीज को जांच उनके द्वारा ही की गई थी मरीज की फीटल हार्ट की गयी। रेफर उपरांत नवजीवन हॉस्पिटल काशीपुर में मरीज द्वारा मृत बच्चे को रात्रि 12:00 बजे लगभग जन्म दिया गया हॉस्पिटल नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 के अंतर्गत मैक्स हॉस्पिटल काशीपुर नाम से पंजीकृत है जो कि एकल पद्धति में पंजीकृत है चिकित्सालय में ओ०टी० इत्यादि भी है जबकि चिकित्सालय का संचालन में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नाम से संचालन किया जा रहा था, मौके पर चिकित्सालय को डॉक्टर हरेंद्र मलिक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री भुवन चंद्र आर्य नायब तहसीलदार काशीपुर, प्रदीप कुमार भट्ट उपनिरीक्षक थाना आईटीआई , मैक्स हॉस्पिटल के संचालक मोहम्मद इदरीश,व संजय रूहेला एडवोकेट की उपस्थिति में सील किया गया ।

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *