लद्दाख सीमा पर भारत के 20 सैनिक शहीद
लद्दाख सीमा पर चीन ने हमारे २० सैनिकों को शहीद किया, चीन ने फिर धोखा दिया, क्या अब भी आपको शर्म नहीं आ रही, अब भी चीन की बनी एप को चलाओगे, टिकटोक चलाओगे, शेयर इट चलाओगे? चीन को आर्थिक मदद दोगे, जो सामान या एप हिन्दुस्तान का बना हुआ है कम से कम उसका तो उपयोग करो, लोकल को वोकल करो [ Local Ko Vocal Karo ],
मेड इन इण्डिया सोशल मिडिया एप शेयर चैट है, बोलो इण्डिया है, रोमोसा है, मित्रो है, फिर tiktok का उपयोग क्यों?
Video –
https://www.facebook.com/watch/?v=256501748968949/
देश की नामी हस्तियाँ चाहे वह फ़िल्मी सितारें हों या क्रिकेटर सभी tiktok पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं, लोकल का उपयोग करने में उन्हें शर्म आती है , जो लोग स्वदेशी का सम्मान नहीं करते उनका भी एक दिन देश सम्मान नहीं करेगा,
स्वदेशी कंपनी का सपोर्ट करें, कोई कमी है तो उसे मिलकर हल निकालें, एक बार चीन तो मुहंतोड़ जवाब देने की शुरुवात तो करो लोकल को वोकल [ Local Ko Vocal Karo ] बनाने में सहयोग तो करो, फिर देखो हम कितना आगे जाते हैं,
मित्रों एप tiktok को तक्कार देने आया था, लाखों लोगों ने उसे डाउनलोड किया लेकिन उसमे अभी कुछ कमियां हैं, क्या इन कमियों को हमारे देश की सॉफ्टवेयर कंपनीयां मिलकर ठीक नहीं कर सकती, क्या सरकार भी उनकी सहायता नहीं कर सकती, क्या बड़ी बड़ी विदेशी कम्पनियों में काम कर रहे हिंदुस्तान के इंजिनियर देसी लोगो की सपोर्ट नहीं कर सकते ,
अगर सब मिलकर काम करें तो हम दुनियां में सबसे आगे निकल सकते हैं,
लेकिन सबसे पहले एक शुरुवात की जरुरत है, जो tiktok को छोड़कर स्वदेशी कम्पनी की सोशल मिडिया एप को लोकल से वोकल बनाकार की जा सकती है,
अब समय अगया है पूरे देश को एक साथ मिलकर लोकल को वोकल बनाना है – जय हिन्द
इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :
- ‘मित्रों’ एप टिक-टोक से आगे ! IIT रूडकी छात्र शिवांक अग्रवाल का कमाल !
- एक वेबसाइट पर पूरे देश के लिए ई-पास ! E Pass Kahan Banega
- मजदूरों के लिए रोड मेप नहीं तो देश संकट में
- युवाओं के लिए खुशखबरी ! मिलेगा रोज़गार
- उत्तराखंड में प्रवासियों से बढ़ रहा कोरोना
- गज़ब ! शराबी बन गए अन्नदाता?
- कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें? Corona Virus in Hindi
- जरुरतमंदों तक पहुंचें सहायता – कोरोना नेक सलाह
- ऑनलाइन बिजनिस कैसे बढाए ? पैसे कैसे कमायें?
- मोदी जी से कैसे संपर्क करें ? वीडियो
- मज़बूत सिस्टम से होगा देश का विकास
- अब रोज़गार बढाने में ध्यान | Happy New Year 2020