अब तो चीन को जवाब देने की करो शुरुवात – Local Ko Vocal Karo

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

लद्दाख सीमा पर भारत के 20 सैनिक शहीद

लद्दाख सीमा पर चीन ने हमारे २० सैनिकों को शहीद किया, चीन ने फिर धोखा दिया, क्या अब भी आपको शर्म नहीं आ रही, अब भी चीन की बनी एप को चलाओगे, टिकटोक चलाओगे, शेयर इट चलाओगे? चीन को आर्थिक मदद दोगे, जो सामान या एप हिन्दुस्तान का बना हुआ है कम से कम उसका तो उपयोग करो, लोकल को वोकल करो [ Local Ko Vocal Karo ],

मेड इन इण्डिया सोशल मिडिया एप शेयर चैट है, बोलो इण्डिया है, रोमोसा है, मित्रो है, फिर tiktok का उपयोग क्यों?

Video –

https://www.facebook.com/watch/?v=256501748968949/

देश की नामी हस्तियाँ चाहे वह फ़िल्मी सितारें हों या क्रिकेटर सभी tiktok पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं, लोकल का उपयोग करने में उन्हें शर्म आती है , जो लोग स्वदेशी का सम्मान नहीं करते उनका भी एक दिन देश सम्मान नहीं करेगा,

स्वदेशी कंपनी का सपोर्ट करें, कोई कमी है तो उसे मिलकर हल निकालें, एक बार चीन तो मुहंतोड़ जवाब देने की शुरुवात तो करो लोकल को वोकल [ Local Ko Vocal Karo ]  बनाने में सहयोग तो करो, फिर देखो हम कितना आगे जाते हैं,

मित्रों एप tiktok को तक्कार देने आया था, लाखों लोगों ने उसे डाउनलोड किया लेकिन उसमे अभी कुछ कमियां हैं, क्या इन कमियों को हमारे देश की सॉफ्टवेयर कंपनीयां मिलकर ठीक नहीं कर सकती, क्या सरकार भी उनकी सहायता नहीं कर सकती, क्या बड़ी बड़ी विदेशी कम्पनियों में काम कर रहे हिंदुस्तान के इंजिनियर देसी लोगो की सपोर्ट नहीं कर सकते ,

अगर सब मिलकर काम करें तो हम दुनियां में सबसे आगे निकल सकते हैं,
लेकिन सबसे पहले एक शुरुवात की जरुरत है, जो tiktok को छोड़कर स्वदेशी कम्पनी की सोशल मिडिया एप को लोकल से वोकल बनाकार की जा सकती है,
अब समय अगया है पूरे देश को एक साथ मिलकर लोकल को वोकल बनाना है – जय हिन्द

इन लोकप्रिय ख़बरों को भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *