लीगल एंड क्लीनिक का उद्घाटन, जनता को दी जायेगी निशुल्क कानूनी जानकारी।

खंड विकास कार्यालय काशीपुर में आज जिला विधिक प्राधिकरण के आदेश से लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन राज्य विधिक प्राधिकरण के सदस्य एवं स्थाई लोक अदालत उधम सिंह नगर के प्रभारी अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने किया और इसका प्रभारी पीएलबी श्रीमती कुसुम लता को नियुक्त किया गया इस अवसर पर अनेक पैरा लीगल वॉलिंटियर और पैनल अधिवक्ताओं के अलावा क्षेत्र पंचायत के सदस्य और ग्रामीण जनता उपस्थित थे। इस अवसर पर उन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमेश जोशी एडवोकेट ने कहा की लीगल एड क्लीनिक के यहां खुलने से ग्रामीण जनता को विशेष तौर से महिलाओं को और वृद्ध पुरुषो वस्त्रियों को निशुल्क कानून की जानकारी दी जाएगी उन्होंने कहा की माह में एक बार वह स्वयं इस का निरीक्षण करेंगे। श्री जोशी ने कहा यह कानून की जानकारी के अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की भी जानकारी इस क्लीनिक में मिलेगी और लोगों को उनके अधिकार बताए जाएंगे समय-समय पर पुलिस अधिकारियों के अलावा जिला जज महोदय को भी यहां आमंत्रण दिया जाएगा । जिससे लोगों को उनके अधिकार के बारे में पता चल सके इसके अतिरिक्त स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी कानून की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता श्री संजय रुहेला ने किया ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में ,अमित रस्तौगी, भूपेश राय एडवोकेट ,कामिनी श्रीवास्तव,राघा वर्मा,सावित्री सागर,नीरू उपाध्याय एडवोकेट, पीएलबी कार्यकर्ता कुसुमलता, हेमा, गीता चंद्रा जितेंद्र श्रीमती गायत्री देवी आदि लोग उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *