काशीपुर डिग्री कॉलेज राधेहरि राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर प्रीत ढींगरा ने बाजी मार ली है। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ABVP के शुभम कन्नौजिया को 279 मतों से पराजित किया। उधर उपाध्यक्ष पद पर पीयूष भारद्वाज को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है।
आज हुए छत्रसंघ मतदान में छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राखी यादव ने परचम लहराया है। राखी ने अपने प्रतिद्वन्दी आदेश को 353 मतों से पराजित किया । सचिव पद पर मोहित रौतेला निर्विरोध चुने गए थे। और संयुक्त सचिव पद पर शैलेश गुप्ता ने भारी अंतर से आमिर सुहैल को मात दी। शैलेश को 574 वोटों से जीत मिली। इधर कोषाध्यक्ष सीट पर हिमांशु गौतम विजयी को जीत का सेहरा बंधा।
विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि पद पर सौरभ कुमार ने गुरविंदर सिंह को 187 मतों से पराजित किया। तो सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रियंका निर्विरोध चुनी गईं।
kashipur result degree college election