काशीपुर बार एसोसिएशन का आज पुलिस के विरोध में कार्य पूर्ण रूप से रहा बंद।

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

सब अधिवक्ता गण आज न्यायिक कार्यो से विरत रहे काशीपुर के बार के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो यह आंदोलन और बढ़ेगा और बड़े स्तर पर यह आंदोलन शुरू होगा। वही संजय रुहेला एडवोकेट ने कहा है पुलिस की कार्य प्रणाली संदेहपूर्ण है, वह जानबूझकर इस मामले को तुल देना चाहती है। इसलिए बह निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है, वरना यह मामला कब का निपट गया होता।

इस मीटिंग में बार के अध्यक्ष सचिव के अलावा संजय रूहेला, उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद ताजवर अब्बास नकवी, कैलाश बिष्ट, रहमत अली,अरविंद कुमार, हीरा बंगारी ,अनिल शर्मा हिमांशु बिश्नोई ,राम कुमार चौहान, ममता सैनी ,प्रयाग दर्शन रावत आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *