दिनांक 9/10/2022 को फिरोज आदि ने मौ शफीक एडवोकेट के एक घर में घुसकर मो०शफीक एडवोकेट व उसके बेटों के साथ मारपीट की थी । जिसकी रिपोर्ट मौ० शफीक के बेटे मोहम्मद फैजान ने दिनांक 11/10/ 2022 को कोतवाली काशीपुर में दर्ज कराई थी, जिसकी रिपोर्ट संख्या 627 / 2022 है फिरोज आदि विपक्षी ने दरोगा नवीन बुधानी से हमसाज होकर मोहम्मद शफीक एडवोकेट व उनके दो बेटों के खिलाफ एक फर्जी f.i.r. कोतवाली काशीपुर में दिनांक 16 अगस्त 2022 को दर्ज कराई थी। जिसका नंबर 646/2022 है ।
पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने वकील मोहम्मद शफीक व उसके पुत्र मोहम्मद फैजान को बुलाया और डराया धमकाया और अत्यंत भयभीत किया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ में कठोर कार्यवाही करूंगा और तुम शफीक एडवोकेट व उनके बेटों को घर से पीटते व घसीटते हुए पुलिस चौकी कटोरा ताल तक ले आऊंगा। इससे तुम्हारा मान-सम्मान मिट्टी में मिल जाएगा, अन्यथा मुझे ₹25000 लाकर दो ।
वकील साहब मौ०शफीक व उनके लड़के मोहम्मद फैजान ने भयभीत होकर ₹20000 दिनांक 27/10/ 2022 को लगभग 4:30 बजे शाम थाना कोतवाली काशीपुर में दरोगा जी श्री नवीन बुधानी को दिए , जो उन्होंने हाथ में ना लेकर उनके बेटे मोहम्मद फैजान को इशारा करते हुए कहा कि सामने खड़ी हुई कार की डिक्की में रख दो, जिसको मोहम्मद फैजान ने खड़ी हुई कार का दरवाजा खोलकर उसमें जाकर रख दिये । वकील साहब एवं उनके पुत्र मोहम्मद फैजान अत्यंत भयभीत थे। वकील साहब मोहम्मद शफीक एक बुजुर्ग 73 वर्षीय अत्यंत कमजोर ब बीमार ब एक सज्जन व्यक्ति है, जिसके लिए काशीपुर बार डीजीपी महोदय उत्तरा देहरादून को अपने शिकायती पत्र भेजा है ब नवीन बुधानी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है।
आज इस प्रकरण में काशीपुर बार मे वकीलों का आक्रोश रहा, बार में उपस्थित काशीपुर बार एसोसिएशन के बार अध्यक्ष संजय चौधरी सचिव प्रदीप चौहान , संजय रूहेला एडवोकेट, वीरेंद्र चौहान, सनद पैगिया, मोहम्मद ताज अब्बास नक्वी, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र मिश्रा,रहमत अली, पूर्व बार अध्यक्ष आलम सिंह सिसोदिया व उमेश जोशी, रईस खान, राजेश प्रजापति, विवेक मिश्रा ,अनिल शेरावत महेंद्र चौहान ,नदीम सिद्दीकी, अब्दुल रशीद नश्तर, अशोक शर्मा,अमन राणा, मोहम्मद सलीम एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
काशीपुर बार ने कहा है अगर एस आई नवीन बुधानी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काशीपुर बार इसके लिए आंदोलन ब आगे कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी ।