तिजोरी में रखें जिओ फोन को ? बरसात में ख़राब होने पर कोई गारंटी नहीं ? #Jiophone

दोस्तों जैसे की आप जानते है की जिओ ने पुरे देश में धमाल मचाया हुआ है, हर तरफ जिओ के ही चर्चे हैं, क्योंकि जिओ ने ही सबसे पहले फ्री और सस्ते इन्टरनेट प्लान पेश किये थे, लेकिन दोस्तों हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, एक तरफ तो सब अच्छा ही अच्छा दिखाई पड़ता है, लेकिन दूसरी तरफ अगर आप ध्यान से देखोगे तो बहुत कुछ उल्टा और परेशान करने वाला प्रतीत होगा l

ऐसा ही जिओ कम्पनी के साथ है, और बहुत से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं, और यह परेशानी है जिओ फोन की, जी हाँ दोस्तों जिओ फोन जो की फ्री का कहा गया था लेकिन उसके 15 सौ रुपये ले लिए गए थे, जिसे 3 साल में सही सलामत वापस करने पर आपको पैसे वापस करने की पेशकश की गई है, यह सब जितना अच्छा दीखता है असल में उतना है नहीं , क्योंकि यह जो जिओ फोन दिया गया है इसकी क्वालिटी इतनी ख़राब है की आप सोच भी नहीं सकते, क्योंकि इस जिओ फोन पर थोडा भी पानी गिरा, या बरसात के सीजन में कुछ बुँदे गिर गई, तो इस मोबाइल में परेशानी आना आम बात है, सीलन से भी इस फोन में या इसकी बैट्री में खराबी आ जाती है, जब आप जिओ सेंटर में इसे बदलने जाओगे तो आपको इसकी कोई गारंटी नहीं दी जायगी, और आपको 1500 रूपये का नया जिओ फोन खरीदने के लिए कहा जायगा l

हमारे पास ऐसे बहुत सी शिकायते आई हैं जिनके जिओ फोन बरसात में ख़राब हो गए हैं या उनकी बैट्री ख़राब हो गई है, यह फोन इतना घटिया है की 3 साल तो क्या 1 साल भी चलना मुश्किल है, अगर आपके पास भी कोई जिओ फोन हो और आपको भी कोई समस्या आई हो तो हमें जरूर बताएं,  हम जिओ फोन की पूरी सच्चाई को जनता के सामने लायंगे और जनता को धोखे खाने से बचायंगे l जय हिन्द जय भारत

#JioPhoneProblem

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *