कई बार लोग अपने घर से गायब हो जाते हैं और बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिलते. इसीलिए हमें उनकी तलाश करने के लिए पुलिस को सूचित करना पड़ता है. और पुलिस में गुमशुदगी की Police FIR देनी पड़ती है. लेकिन बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता कि गुमशुदा की तलाश के लिए FIR कैसे लिखें. तो आज हम आपको एक उदाहरण के द्वारा बताने जा रहे हैं की आप Gumshuda Ki Talash के लिए FIR कैसे लिख सकते हैं.
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे :
- गुमशुदगी की रिपोर्ट कैसे लिखें
- पुलिस थाने में रिपोर्ट कैसे लिखी जाती है
- Missing Person FIR
- Missing Person FIR Format
- Missing Person Application Format in Hindi
- Missing Person Letter Sample
- Missing Complaint Letter to Police
- Missing Report to Police
गुमशुदा की तलाश रिपोर्ट कैसे लिखे (Gumshuda Ki Report Kaise Likhe)
यहाँ हम आपको एक पूरी FIR का सैंपल दे रहे हैं. जिसमें आप अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव करके अपनी FIR तैयार कर सकते हैं.
गुमशुदा की तलाश फॉर्मेट इन हिंदी (Gumshuda Report Application in Hindi)
सेवा में,
श्री मान थाना इंचार्ज,
काशीपुर,
जिला-उधम सिंह नगर,
उत्तराखंड
विषय – बहन की गुमशुदगी की तलाश सम्बन्ध में |
महोदय,
निवेदन यह है मैं दिव्या पत्नी श्री बाबुराव , गाँव-सीमापुरी , जिला -उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, की निवासी हूँ. मेरी एक बहन गोमती पुत्री करम सिंह , निवासी- गाँव-सीमापुरी दिनांक 19 जनवरी 2024, दिन शुक्रवार को रात 09:30 बजे से अपने घर से गुमशुदा है. बहुत ढूंढने के बाद भी वह अभी तक नहीं मिली. हमें शक है की समीर नाम का एक लड़का मेरी बहन को अपने साथ कहीं ले गया है. अतः आपसे निवेदन है की मेरी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने की कृपा करे|
सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है, अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरी बहन को ढूंढने के लिए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें |
धन्यवाद,
दिनांक -21-01-2024 प्रार्थी
दिव्या पत्नी श्री बाबुराव ,
गाँव-सीमापुरी,,काशीपुर,
जिला -उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,
Mob- 8351987xxx
गुमशुदगी की रिपोर्ट PDF डाउनलोड (Gumshuda Ki Talash Format in Hindi pdf)
अगर आप गुमशुदगी की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
निष्कर्ष : गुमशुदा की तलाश फॉर्मेट (Missing Report in Hindi)
अगर आपके परिवार या आपके कोई पहचान का व्यक्ति घर से गायब हो गया है तो आप हमारे इस लेख की सहायता से एक अच्छी FIR तैयार कर सकते हैं. इसमें आपको केवल पुलिस थाणे का पता, अपना और खोने वाले व्यक्ति का नाम और पता, मोबाइल नंबर अदि बदलना है. और इस FIR को पुलिस थाने में जाकर देनी है.