CBSE ने घोषित की CTET दिसंबर 2019 परीक्षा तिथि l CTET December 2019 Notification

सीटीईटी  दिसम्बर 2019 नोटिस – CTET December 2019 Notification :

CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2019) की तिथि की घोषणा कर दी है। CBSE ने घोषणा की है की है कि CTET परीक्षा के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। CTET दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में तथा 20 भाषाओं में आयोजित की जायगी । CTET दिसंबर परीक्षा 2019 का पूरा नोटिफिकेशन 19 अगस्त को जारी किया जायगा । CTET December 2019 के नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां बताई जायंगी । CTET का नोटिफिकेशन www.cbse.nic.in पर जारी किया जायगा ।

CTET दिसम्बर 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ – CTET December 2019 Notification

CTET December 2019 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से ही शुरू हो जायगी । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 बताई गई है। CTET December 2019 के फॉर्म की फ़ीस  23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक जमा की जा सकेगी l

CTET जुलाई 2019 – CTET July  Exam 2019

आपको बता दें कि CBSE वर्ष में दो बार (जुलाई और दिसंबर) में CTET की परीक्षा का योजना करता हैं । पिछली CTET परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित हुई थी और इसका रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। CTET जुलाई परीक्षा में कुल 29 लाख 22 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे । और केवल 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हो पाए थे । CBSE ने CTET का रिजल्ट 23 दिनों में जारी कर दिया था l जिसमें 3.52 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे।

यह भी पढ़ें –

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *