Cricket Facts in Hindi : क्रिकेट खेल से जुड़े हुए फैक्टस

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में हम जानेंगे दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट से जुड़े फैक्टस के बारे में इसके सुने अनसुने तथ्यों से परिचित कराएंगे ।जैसा कि आप सभी जानते हैं क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लगभग सभी देशों में बहुत ही पसंद किया जाता है ।यह खेलदो दलों के मध्य बैट और बॉल के द्वारा खेला जाता है दोनों दलों में 11 -11 लोग होते हैं ।दोनों दालों की यही कोशिश रहती है कि वह विरोधी दल से अधिक रन बनाए ।तथा अपने प्रतिद्वंदी को अधिक रन बनाने से रोके और इसी प्रकार जिस दल के रन अधिक बनते हैं वही दल विजेता होता है ।

क्रिकेट का खेल 3 प्रारूपों में खेला जाता है 1 – टेस्ट क्रिकेट , 2 – T20 ,3 -एकदिवसीय क्रिकेट ।टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबा चलने वाला क्रिकेट है यह 50 ओवर पर जीत होती है |इसके बाद आता है T20 जो कि 20 ओवरों का होता है ।इसके बाद आता है एकदिवसीय क्रिकेट यह केवल 1 दिन का होता है ।यह थी क्रिकेट के विषय में छोटी सी जानकारी कि कैसे खेला जाता है इसे |आइए जानते हैं इससे जुड़ी और जानकारियां |

क्रिकेट फैक्ट्स (Facts About Cricket in Hindi)

1.विश्व का पहला क्रिकेट खेला गया था 16 वीं शताब्दी में इंग्लैंड में |

2.दुनिया का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट मैच हैं इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट मैच ,क्रिकेट टूर्नामेंट,तथा विश्व कप ।

3 अमेरिका और कनाडा के मध्य दुनिया का सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच वर्ष 1955 में खेला गया था ।

4.प्रथम क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था वर्ष 1975 में ।तथा इसे जीता था वेस्टइंडीज ने I

5.एसज क्रिकेट 1882 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य खेले जाने वाली क्रिकेट है l

6.34 और 357 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर ने विश्व में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूरा किया है ।

7.शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का लगाया था lजिसमें बोल 157 मीटर दूर जाकर गिरी थी |

8.वर्ष 2015 में गुलाबी गेंद से पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया था ।

9.18.1 ओवर का अब तक का सबसे छोटा क्रिकेट मैच इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 1930 में खेला गया था I

10.वनडे मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा द्वारा 264 रनों का बनाया गया था |

11.एबी डी विलियर्स वनडे क्रिकेट में मात्र 31 गेंद में सबसे तेज रन बनाने वाले व्यक्ति हैं ।

12.वर्ष 1879 में फ्रेड स्पोफोर्थ ने टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक बनाया था |

13.वर्ष 2018 के टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 481 प्रति सिक्सर बनाया गया था ।

14.वर्ष 1997 में में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने उच्चतम टीम स्कोर 952/6 बनाया था ।

15.1955 के टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड में सबसे कम टीम स्कोर बनाया था जो कि मात्र 26 रनों का था |

16.श्रीलंका के खिलाफ जिंबाब्वे द्वारा वर्ष 2004 में ओडीआई क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर मात्र 35 रनों का बनाया गया था |

17.वर्ष 2007 में ब्रेटली T20 मैच में पहली हैट्रिक प्राप्त की थी ।

18.वर्ष 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप मैच दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था ।जिसमें भारत में विजय प्राप्त किया था ।

19.वर्ष 2007 में आईसीसी वर्ल्ड T20 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट का अब तक का सबसे सुपर ओवर खेला गया था ।

20.T20 मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 172 रनों का गेल ने बनाया था |

21.वर्ष 1977 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मध्य फूड लाइट्स के तहत खेला गया प्रथम मैच था ।

22.महेला जयवर्धन और कुमार संगकारा के द्वारा श्रीलंका के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी 624 रनों का वर्ष 2006 में बनाया गया था |

Share

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *