काशीपुर, 13 अप्रैल 2015 : आई आई एम् काशीपुर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़
इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एक सहमती पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इस सहमती पत्र
के अनुसार दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से वित्तीय बाज़ार विषय से सम्बंधित
पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम/ राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय कार्यशालाएं/
सम्मेलनों/ प्रबंधन विकास कार्यक्रमों/ संयुक्त शोध परियोजनाओं इत्यादी का
आयोजन और क्रियान्वयन करेंगी, वित्त के अध्यक्ष डॉ के एन बधानी ने कहा ‘यह
सहमती वित्त सम्बन्धी विशेषज्ञता को बल प्रदान करेगा’ , विस्तार से
बताते हुए संस्था के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने कहा ‘इससे उद्योग और शिक्षा
जगत के बीच अंतर्व्यव्हार को बढ़ावा मिलेगा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़
इंडिया लिमिटेड का अनुभव और साथ ही आई आई एम् काशीपुर की शैक्षणिक कठोरता
का यह समावेश हमारे विद्यार्थियों की क्षमता को और निखरेगा’ इसके आलावा
दोनों ही संस्थाएं अल्पावधि के पाठ्यक्रमों, प्रबंधन विकास कार्यक्रमों और
अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन के
बारे में ज्ञान का प्रसार करने में योगदान कर सकेंगी,
इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एक सहमती पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इस सहमती पत्र
के अनुसार दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से वित्तीय बाज़ार विषय से सम्बंधित
पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम/ राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय कार्यशालाएं/
सम्मेलनों/ प्रबंधन विकास कार्यक्रमों/ संयुक्त शोध परियोजनाओं इत्यादी का
आयोजन और क्रियान्वयन करेंगी, वित्त के अध्यक्ष डॉ के एन बधानी ने कहा ‘यह
सहमती वित्त सम्बन्धी विशेषज्ञता को बल प्रदान करेगा’ , विस्तार से
बताते हुए संस्था के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा ने कहा ‘इससे उद्योग और शिक्षा
जगत के बीच अंतर्व्यव्हार को बढ़ावा मिलेगा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़
इंडिया लिमिटेड का अनुभव और साथ ही आई आई एम् काशीपुर की शैक्षणिक कठोरता
का यह समावेश हमारे विद्यार्थियों की क्षमता को और निखरेगा’ इसके आलावा
दोनों ही संस्थाएं अल्पावधि के पाठ्यक्रमों, प्रबंधन विकास कार्यक्रमों और
अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन के
बारे में ज्ञान का प्रसार करने में योगदान कर सकेंगी,
आई आई एम काशीपुर में वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रहे
प्रोफेसर कुणाल ने कहा , ‘मेरे फाइनेंसियल सर्विसेज’ कोर्स का एक
मोडूलनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विशेषज्ञों द्वारा पढाया जायेगा, उन्होंने
आगे कहा इसकी पूरी सम्भावना है की दोनों पक्ष मिल कर कैपिटल मार्किट
एनालिटिक्स पर एक अल्पकालिक पाठ्यक्रम या प्रबंधन विकास कार्यक्रम चलायें,
यह प्रबंधन विकास कार्यक्रमए वृहद् अच्छे दिन के लिए और सहभागियों के
प्रशिक्षण को और असरदार बनाने के लिए विभिन्न शहरों में चलाये जायेंगे .
इनसाइड कवरेज न्यूज़ – www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in